Vidyasaarathi scholarship Portal Login at vidyasaarathi.co.in

Vidyasaarathi scholarship |विद्यासारथी स्कॉलरशिप पोर्टल | Vidyasaarathi scholarship: portal [online apply] login vidyasaarathi.co.in |विद्यासारथी स्कॉलरशिप योजना

विद्यासारथी स्कॉलरशिप पोर्टल Vidyasaarathi scholarship कमजोर वर्ग में आने वाले छात्रों को वित्तीय रूप से शैक्षिक सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा विद्यासारथी स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत की गई है और यह पोर्टल विद्यार्थियों के लिए काफी ज्यादा मददगार साबित होने वाला है। Vidyasaarathi scholarship portal – विद्यासारथी स्कॉलरशिप पोर्टल के तहत उद्योगों के माध्यम से पूरे देश के विभिन्न मेधावी वर्ग में आने वाले छात्रों को अलग-अलग प्रकार की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

आज के इस लेख में हम आपको विद्यासारथी स्कॉलरशिप 2021 के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जो कि एक पोर्टल भी है और योजना भी है जो खासकर के विद्यार्थियों के लिए लाई गई है और इसके तहत विद्यार्थियों को उनके हिसाब से छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। लेख में हम आपको Vidyasaarathi scholarship क्या है विद्यासार्थी स्कॉलरशिप पोर्टल 2021 के उद्देश्य आवेदन प्रक्रिया और दस्तावेज की संपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

Vidyasaarathi scholarship 2021 portal online apply login  vidyasaarathi.co.in,  विद्यासारथी स्कॉलरशिप योजना 2021 helpline number

Table of Contents

Vidyasaarathi scholarship portal

NSDL e-govt द्वारा शुरू किया गया विद्यासारथी स्कॉलरशिप पोर्टल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है। जिसके माध्यम से देश के मेधावी छात्रों को उनकी हिसाब से विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। उसे के साथ-साथ पोर्टल के तहत स्नातक छात्र, बीई, बीटेक, आईटीआई और डिप्लोमा किए हुए छात्र आवेदन करने हेतु पात्र माने जाएंगे। Vidyasaarathi scholarship portal में विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति योजना उपलब्ध होंगी उसी के साथ-साथ छात्र योजनाओं की खोज भी विद्यासारथी स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं।

विद्यासार्थी पोर्टल के माध्यम से फंड प्रोवाइडर, कारपोरेट और उद्योग तथा शिक्षक विधि योजनाओं को भी डिजाइन किया गया है और आगे भी करते रहेंगे। उसी के साथ साथ कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए भी सरकार द्वारा प्रबंधन किया जाएगा विद्यासार्थी पोर्टल के तहत Vidyasaarathi scholarship portal के नवीनीकरण को प्रस्तुति करने हेतु पूरे आवेदन जीवन चक्र चरण का भी प्रबंधन Vidyasaarathi scholarship scheme के माध्यम से किया जा सकेगा। इस पोर्टल के जरिए काफी लोग शिक्षित होंगे और देश की निरक्षरता में कमी आएगी उसी के साथ रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

विद्यासारथी स्कॉलरशिप पोर्टल का उद्देश्य क्या है?

जैसे कि आप जानते हैं एनएसडीएल की गवर्नमेंट द्वारा इस पोर्टल को लांच किया गया है और इस Vidyasaarathi scholarship scheme का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करना है। जिसके तहत में उच्च शिक्षा को ग्रहण कर सकें, इस पोर्टल के माध्यम से फंड प्रोवाइडर, इंडस्ट्रीज को कॉर्पोरेट भी विभिन्न प्रकार के एजुकेशनल फाइनेंस स्कीम को छात्रों के लिए लेकर आएंगे जिसके तहत विद्यार्थियों की स्किल डेवलपमेंट होगी।

ना केवल पोर्टल में छात्रवृत्ति जानकारी बल्कि यहां पर क्षमता के अनुसार योजनाओं की खोज में की जा सकती है। उसी के साथ-साथ विद्यार्थी योजनाओं में आवेदन करने हेतु पात्र भी माने जाएंगे। इस प्रकार इस पोर्टल के जरिए लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान होगी। उसी के साथ साथ निरक्षरता भी कम हो जाएगी। बिना किसी वित्तीय बोझ के विद्यार्थी उच्च शिक्षा को ग्रहण कर पाएंगे और विद्यार्थी अपने पैरों पर खड़े हो पाएंगे।

योजना का नामVidyasaarathi Scholarship
किनके द्वारा लांच हुईNsdl E-gov द्वारा
लाभार्थीविद्यार्थी
उद्देश्यविद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करें
वर्ष2021
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन माध्यम द्वारा

SSPMIS Payment Status: वृद्धजन पेंशन योजना बिहार लाभार्थी स्थिति [Portal Login]

Vidyasaarathi scholarship के प्रकार

विभिन्न प्रकार के छात्रवृत्ति विद्यार्थियों को अलग-अलग रूप से प्रदान करने की जानकारी सामने आई है। और विद्यसारथी स्कॉलरशिप पोर्टल में नीचे दी गई निम्नलिखित प्रकार से छात्रवृत्ति यह जानकारी है कृपया विद्यार्थी इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें।

  • कॉनकॉर्ड बायोटेक लिमिटेड B.E / B.Tech पाठ्यक्रमों के लिए छात्रवृत्ति
  • कॉनकॉर्ड बायोटेक लिमिटेड आईटीआई छात्रवृत्ति के लिए छात्रवृत्ति
  • कक्षा 12 के छात्रों के लिए स्टर्लिंग और विल्सन सौर छात्रवृत्ति
  • कक्षा 11 के छात्रों के लिए स्टर्लिंग और विल्सन सौर छात्रवृत्ति
  • पूर्णकालिक आईटीआई के छात्रों के लिए स्टर्लिंग और विल्सन सौर छात्रवृत्ति
  • अंडरग्राउंड के लिए स्टर्लिंग और विल्सन सौर छात्रवृत्ति
  • स्टर्लिंग और विल्सन छात्रों के लिए पूर्णकालिक छात्रवृत्ति स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए सौर छात्रवृत्ति
  • स्टर्लिंग और विल्सन सोलर छात्रवृत्ति डिप्लोमा / पॉलिटेक्निक छात्रों के लिए

Vidyasaarathi scholarship में मिलने वाली प्रोत्साहन राशि

विद्यार्थियों को विद्यासारथी स्कॉलरशिप के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि की जानकारी नीचे निम्नलिखित प्रकार से हमने बताइ है। जो भी इच्छुक विद्यार्थी विद्यासारथी Vidyasaarathi scholarship पोर्टल में आवेदन करना चाहते हैं और छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं ,कृपया करके वह नीचे दिए गए स्कॉलरशिप के साथ-साथ समय और अकरम को एक बार जरूर जांच लें।

छात्रवृत्ति – ScholarshipAmountप्रोत्साहन राशिTime Period – समय सीमा
स्टर्लिंग और विल्सन सोलर छात्रवृत्ति डिप्लोमा /
पॉलिटेक्निक छात्रों के लिए
10,000 रुपए1 वर्ष
अंडरग्राउंड के लिए स्टर्लिंग
और विल्सन सौर छात्रवृत्ति
30,000 रुपए1 वर्ष
स्टर्लिंग और विल्सन सौर छात्रवृत्ति छात्रों के लिए
पूर्णकालिक स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम
40,000 रुपए1 वर्ष
कक्षा 11 के छात्रों के लिए स्टर्लिंग
और विल्सन सौर छात्रवृत्ति
10,000 रुपए1 वर्ष
पूर्णकालिक आईटीआई के छात्रों के लिए
स्टर्लिंग और विल्सन सौर छात्रवृत्ति
10,000 रुपए1 वर्ष
कॉनकॉर्ड बायोटेक लिमिटेड B.E / B.Tech
पाठ्यक्रमों के लिए छात्रवृत्ति
40,000 रुपए1 वर्ष
कॉनकॉर्ड बायोटेक लिमिटेड आईटीआई
छात्रवृत्ति के लिए छात्रवृत्ति
15,000 रुपए1 वर्ष
कक्षा 12 के छात्रों के लिए स्टर्लिंग
और विल्सन सौर छात्रवृत्ति
10,000 रुपए1 वर्ष

विद्यासारथी छात्रवृत्ति योजना सांख्यिकी

नीचे निम्नलिखित प्रकार से विद्यासार्थी छात्रवृत्ति योजना के तहत कुछ सांख्यिकी प्रदान की गई है, जिसकी जानकारी को नीचे दर्शाया है। कृपया करके सभी विद्यार्थी या आवेदनकर्ता इन सब जानकारियों को एक बार जरूर देख लें।

आयोजनआंकड़े
आवेदकों की संख्या में विद्यासारथी पोर्टल शामिल हुआ8,47,645
आवेदकों की संख्या आवेदन प्रक्रिया7,49,225
आवेदकों को प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति की संख्या6,461
शिक्षा संस्थान पंजीकृत की संख्या169

विद्यासारथी स्कॉलरशिप योजना के लाभ और मुख्य तथ्य

सरकार द्वारा विद्यासार्थी छात्रवृत्ति योजना 2021 को शुरू कराया गया जिसके तहत काफी सारे लाभ और मुख्य तथ्य है। जो कि विद्यार्थियों को जानना अति आवश्यक है, जिसकी जानकारी नीचे निम्नलिखित प्रकार से दर्शाई है।

  • यह पोर्टल एनएसडीएल ई गवर्नमेंट द्वारा जारी किया गया है।
  • पोर्टल के माध्यम से विभिन्न प्रकार के छात्रवृत्ति विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी।
  • उच्च शिक्षा दर इस Vidyasaarathi scholarship portal के माध्यम से बढ़ेगा।
  • Vidyasaarathi scholarship portal में स्नातक, बीई, बीटेक, आईटीआई और डिप्लोमा स्टूडेंट आवेदन कर सकते हैं।
  • फाइंड प्रोवाइडर इंडस्ट्रीज और कॉर्पोरेट पोर्टल में शैक्षित वित्त योजनाओं को विद्यासार्थी पोर्टल में शामिल करेंगे।
  • विद्यार्थियों का कौशल विकास इस Vidyasaarathi scholarship पोर्टल के तहत बढ़ेगा।
  • देश की साक्षरता दर इस पोर्टल के माध्यम से कम होने में सहायता होगी।
  • युवाओं को रोजगार मिलने हेतु विद्यासार्थी पोर्टल के माध्यम से में वृद्धि आएगी।
  • विद्यासार्थी पोर्टल योजना के माध्यम से छात्र आत्मनिर्भर बनेंगे।
  • बिना किसी वित्तीय भोज के बारे में सोचे अब विद्यार्थी अपने उच्च शिक्षा को प्राप्त कर सकेंगे।

Vidyasaarathi scholarship में आवेदन करने हेतु पात्रता व नियम

विद्यासारथी स्कॉलरशिप पोर्टल में देशभर के सभी आईटीआई, डिप्लोमा, b.e., बीटेक और ग्रेजुएशन करने वाले विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। परंतु कुछ नियम और पात्रता का पालन करना होगा जिसकी जानकारी को निम्नलिखित प्रकार से बताया है।

आईटीआई करने वाले विद्यार्थियों के लिए पात्रता

  • आवेदक भारतीय स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • ₹300000 प्रति वर्ष से अधिक आवेदन कर्ता की वार्षिक पारिवारिक आय नहीं होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार का परिवार का सदस्य ACC कर्मचारी नहीं होना चाहिए।

डिप्लोमा करने वाले विद्यार्थियों के लिए पात्रता

  • परिवारिक वार्षिक आय ₹300000 या उससे कम होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार भारतीय स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदन कर्ता का परिवार का सदस्य एसईसी कर्मचारी नहीं होना चाहिए।
  • हाईस्कूल परीक्षा में कम से कम 50% अंक होने चाहिए।

अंडर ग्रैजुएट कोर्स के लिए विद्यार्थियों की पात्रता

  • विद्यार्थी भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
  • परिवार की वार्षिक आय ₹300000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • मध्यवर्ती परीक्षा में आवेदन के कम से कम 50% अंक होने चाहिए।

बीई, बी टेक वाले विद्यार्थियों के लिए पात्रता

  • कम से कम 50% अंक डिप्लोमा कोर्स या स्नातक पाठ्यक्रम में विद्यार्थी के होने चाहिए।
  • विद्यार्थी भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • परिवारी की वार्षिक आय ₹300000 या उससे कम होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार का कोई भी सदस्य की केसीसी का सदस्य नहीं होना चाहिए।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना: चेक एप्लीकेशन स्टेटस, ऑनलाइन आवेदन (रजिस्ट्रेशन)

Vidyasaarathi scholarship में आवेदन करने के लिए दस्तावेज

जो भी इच्छुक विद्यार्थी विद्यासार्थी स्कॉलरशिप पोर्टल के तहत आवेदन कर के लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें कुछ जरूरी दस्तावेजों को अपने पास रखना होगा जिसकी जानकारी नीचे निम्नलिखित प्रकार से है।

  • आधार संख्या
  • राशन कार्ड नंबर
  • कॉलेज की फीस रसीद
  • पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
  • मोबाइल नंबर
  • वोटर आई कार्ड
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • आवंटन पत्र
  • 10 वीं कक्षा की मार्कशीट
  • 12 वीं कक्षा की मार्कशीट
  • पते का सबूत

Vidyasaarathi scholarship में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

जो भी इच्छुक विद्यार्थी विद्यासारथी स्कॉलरशिप में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, वह नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करें जिसको नीचे निम्नलिखित प्रकार से बताया है।

  • सर्वप्रथम आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके समक्ष होम पेज खुल जाएगा।
  • यहां पर आपको एक सूची दिखाई देगी जिसमें आपको कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाप के सामने वेबसाइट कहो प्लीज पूर्ण रूप से खुल जाएगा।
  • होम पेज खुलते ही आपको अप्लाई फॉर स्कॉलरशिप पर क्लिक करना होगा।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज आएगा।
  • इस नए पेज में आपको एक फॉर्म में दिखेगा।
  • इस आवेदन पत्र में आपको अपने आधार कार्ड में स्थित नाम दर्ज करना होगा।
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा जो की वैध हो।
  • नंबर दर्ज करने के पश्चात अपनी वेद ईमेल आईडी दर्ज करें।
  • इसके बाद आपको अपना पासवर्ड दर्ज करना होगा, फिर उसे कंफर्म कर ले।
  • याद रहे पासवर्ड आप अपने मन मुताबिक बना सकते हैं।
Vidyasaarathi scholarship 2021 portal online apply login,  vidyasaarathi.co.in,  विद्यासारथी स्कॉलरशिप योजना 2021 helpline number
  • पासवर्ड दर्ज करने के बाद आपको दिखाया गया कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • फिर आपको नीचे I Agree वाले चेक बॉक्स पर क्लिक करना होगा।
  • इतना करते हैं आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा।
Vidyasaarathi scholarship 2021 portal online apply login  vidyasaarathi.co.in,  विद्यासारथी स्कॉलरशिप योजना 2021 helpline number
  • प्राप्त हो गए इस ओटीपी को आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना है।
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको वेरीफाई बटन पर क्लिक करना होगा।
  • वेरीफाई बटन पर क्लिक करने के बाद आपका आवेदन पूर्ण हो जाएगा।

आंध्र प्रदेश मीभूमि पोर्टल: Search ROR-IB, AP Land Records (meebhoomi.ap.gov.in)

उपलब्ध योजनाओं को ब्राउज़ करने की प्रक्रिया

जो भी इच्छुक लाभार्थी Vidyasaarathi scholarship में लॉगइन कर चुके हैं और अब उपलब्ध योजनाओं को ब्लाउज करना चाहते हैं तब नीचे दी गई निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करें।

Vidyasaarathi scholarship 2021 portal online apply login,  vidyasaarathi.co.in,  विद्यासारथी स्कॉलरशिप योजना 2021 helpline number
  • यहां पर आपको एक सूची दिखाई देगी जिसमें आपको कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाप के सामने वेबसाइट कहो प्लीज पूर्ण रूप से खुल जाएगा।
  • होम पेज में आपको ऊपर ब्राउज़र अवेलेबल स्कीम पर क्लिक करना होगा।
Vidyasaarathi scholarship 2021 portal online apply login,  vidyasaarathi.co.in,  विद्यासारथी स्कॉलरशिप योजना 2021 helpline number
  • अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा यहां पर आपको अलग-अलग योजनाओं की जानकारी प्राप्त होगी।
  • अब आपको जिस योजना पर आवेदन करना है उस पर क्लिक कर सकते हैं।
Vidyasaarathi scholarship 2021 portal online apply login,  vidyasaarathi.co.in,  विद्यासारथी स्कॉलरशिप योजना 2021 helpline number
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन पत्र खुलेगा, जिसके बाद आप आवेदन कर सकते हैं।

विद्यासार्थी स्कॉलरशिप पोर्टल में लॉगिन कैसे करें

जिन उपयोगकर्ताओं को Vidyasaarathi scholarship के तहत लॉगिन करने की प्रक्रिया नहीं पता है वह नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करें।

Vidyasaarathi scholarship 2021 portal online apply login,  vidyasaarathi.co.in,  विद्यासारथी स्कॉलरशिप योजना 2021 helpline number
  • यहां पर आपको एक सूची दिखाई देगी जिसमें आपको कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाप के सामने वेबसाइट कहो प्लीज पूर्ण रूप से खुल जाएगा।
  • होम पेज खुलने के बाद आपको लॉगइन बटन पर क्लिक करना होगा।
Vidyasaarathi scholarship 2021 portal online apply login  vidyasaarathi.co.in,  विद्यासारथी स्कॉलरशिप योजना 2021 helpline number
  • लॉगइन बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।
  • इस नए पेज में आपको अपना ईमेल आईडी दर्ज करना होगा
  • और अपना पासवर्ड भी दर्ज करना होगा।
Vidyasaarathi scholarship 2021 portal online apply login,  vidyasaarathi.co.in,  विद्यासारथी स्कॉलरशिप योजना 2021 helpline number
  • अब आपको कैप्चा कोड भरना होगा।
  • फिर लॉगइन बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप पोर्टल में लॉगिन हो जाओगे, जिसके बाद सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।

नेशनल पेंशन स्कीम (NPS), National Pension Scheme Registration

पंजीकृत संस्थान की सूची देखने की प्रक्रिया

दी आप विद्यासार्थी पोर्टल के तहत पंजीकृत संस्थान की सूची देखना चाहते हैं, तब नीचे दिए गए तरीकों का पालन करें जिसकी जानकारी निम्नलिखित प्रकार से है।

  • सर्वप्रथम आपको विद्यासार्थी योजना पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुलेगा।
  • यहां पर आपको एक सूची दिखाई देगी जिसमें आपको कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाप के सामने वेबसाइट कहो प्लीज पूर्ण रूप से खुल जाएगा।
  • होम पेज में आपको रजिस्टर्ड इंस्टिट्यूट लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पंजीकृत संस्थान की सूची आ जाएगी।
  • अब आप जिस संस्थान की सूची जानना चाहते हैं उस पर क्लिक कर सकते हैं।
  • संस्थान नाम पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।
  • इस नए पेज में आपको संस्थान से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त होगी।

छात्रवृत्ति परिणाम देखने की प्रक्रिया

जो भी इच्छुक विद्यार्थी छात्रवृत्ति परिणाम देखना चाहते हैं वह नीचे दिए गए तरीकों का पालन कर सकते हैं जिसकी जानकारी नीचे निम्नलिखित प्रकार से है।

  • सबसे पहले आपको विद्यासारथी स्कॉलरशिप वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • यहां पर आपको एक सूची दिखाई देगी जिसमें आपको कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाप के सामने वेबसाइट कहो प्लीज पूर्ण रूप से खुल जाएगा।
  • अब होम पेज में आपको स्कॉलरशिप रिजल्ट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • खुले हुए इस नए पेज में आपको वित्तीय वर्ष का चयन करना होगा।
  • वित्तीय वर्ष का चयन करने के बाद आपके सामने छात्रवृत्ति खुलकर आ जाएगी।
  • अब आप रिजल्ट ऑप्शन पर क्लिक करके छात्रवृत्ति परिणाम देख सकते हैं।

Vidyasaarathi scholarship में contact details देखने की प्रक्रिया

विद्यासारथी स्कॉलरशिप की कांटेक्ट डिटेल जानने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करें जिसकी जानकारी इस प्रकार से है।

  • सर्वप्रथम आपको विद्यासारथी स्कॉलरशिप योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • विद्यासारथी स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाने के बाद होम पेज खुलेगा।
  • यहां पर आपको एक सूची दिखाई देगी जिसमें आपको कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाप के सामने वेबसाइट कहो प्लीज पूर्ण रूप से खुल जाएगा।
  • होम पेज में आपको कांटेक्ट उस पर क्लिक करना होगा।
  • कांटेक्ट अस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज में आपको सभी जानकारी प्राप्त होगी।
Branch Name – Mumbai Head officeContact Details of head branch
AddressTimes Tower, 1st Floor, Kamala Mills Compound, Lower Parel, Mumbai – 400 013.
Tel(022) 4090 4484
Fax(022) 2491 5217
e-mail IDvidyasaarathi@nsdl.co.in
contact timeMonday to Friday – 9:30 am to 6 pm

Helpline

यदि आपको योजना से जुड़े किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है या फिर आपको कोई शिकायत करनी है। उसी के साथ यदि आपको आधिकारिक एड्रेस चाहिए। तब आप नीचे दी गई जानकारी का उपयोग कर सकते हैं, जिसको हमें निम्नलिखित प्रकार से नीचे बताया है। यदि आप संपर्क करना चाहते हैं तब सोमवार से लेकर शुक्रवार तक सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक ही संपर्क कर सकते हैं, यदि आप इस समय से बाहर संपर्क करते हैं तब हो सकता है कि आपकी सेवा में कोई भी नंबर available हो

Branch NameAddress
KolkataAddress : 5th Floor, The Millenium, Flat No. 5W, 235/2A, Acharya Jagdish Chandra Bose Road,
Kolkata – 700 020.

Tel : (033) 2281 4661 / 2290 1396
Fax : (033) 2289 1945
ChennaiAddress : 6A, 6th Floor, Kences Towers, #1 Ramkrishna Street, North Usman Road, T. Nagar, Chennai – 600 017.

Tel : (044) 2814 3917 / 18
Fax : (044) 2814 4593
New DelhiAddress: 409/410, Ashoka Estate Building, 4th floor, Barakhamba Road, Connaught Place, New Delhi – 110 001.

Tel : (011) 2370 5418 / 2335 3817
Fax : (011) 2335 3756
Ahmedabad Address : Unit No. 407, 4th floor, 3rd Eye One Commercial Complex Co-op. Soc. Ltd., Above Vijay Sales Stores C. G. Road, Near Panchvati Circle, Ahmedabad – 380006

Tel : (079) 26461376
Fax : (079) 26461375

FAQ

विद्यासार्थी स्कालरशिप पोर्टल क्या है? इसका इस्तेमाल कौन कर सकता है?

यह एक ऐसा पोर्टल है जहां पर विद्यार्थी छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं वह भी बिना किसी वित्तीय बोझ के और इसे ना केवल छात्र बल की नौकरी ढूंढने वाले लोग तथा सरकारी योजनाओं में भाग लेने वाले लोग भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

कौन विद्यार्थी विद्यासारथी स्कॉलरशिप पोर्टल का लाभ ले सकते हैं?

11वीं कक्षा, 12वीं कक्षा बीई, बीटेक, आईटीआई, अंडर ग्रेजुएट और डिप्लोमा किए हुए विद्यार्थी पोर्टल का लाभ ले सकते हैं।

विद्यासार्थी स्कालरशिप योजना के माध्यम से विद्यार्थियों को कितनी प्रोत्साहन राशि प्राप्त होगी?

प्रोत्साहन राशि की समय सीमा 1 वर्ष की है और विभिन्न छात्रवृत्ति की हिसाब से ही प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है।

छात्रवृत्ति पाने के लिए विद्यासार्थी पोर्टल के तहत आवेदन कैसे करें?

स्कॉलरशिप योजना के तहत लाभ लेने हेतु ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा और आवेदन करना होगा।

यदि विद्यासारथी स्कॉलरशिप पोर्टल में ऑफलाइन आवेदन करना हो तो कैसे करें?

विद्यासारथी स्कॉलरशिप पोर्टल के तहत आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड़ से है। जिन लाभार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना नहीं आता, वह नजदीकी सीएससी सेंटर जा सकते हैं या जन सेवा केंद्र में जाकर आवेदन कर सकते हैं।

योजना के तहत छात्रवृत्ति मिलने के कितने प्रकार हैं?

विद्यार्थियों को विद्यासारथी स्कॉलरशिप के तहत आठ प्रकार की छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है।

विद्यासारथी स्कॉलरशिप पोर्टल में कोई भी बात जानने हेतु संपर्क कैसे करें?

ऑफिशियल वेबसाइट में जाने के बाद कांटेक्ट और सेक्शन में जाएं वहां पर आपको हेल्पलाइन, और नंबर हेड ऑफिस की जानकारी प्राप्त होगी। संपर्क करने की समय सीमा सोमवार से शुक्रवार सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक की है।

विद्यासारथी स्कॉलरशिप की ऑफिशल वेबसाइट क्या है?

ऑफिसियल वेबसाइट के लिए आप https://www.vidyasaarathi.co.in/vidyasaarathi/index पर जाएं।

किसके द्वारा विद्यासारथी स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत की गई?

वर्ष 2021 में एनएसडीएल ई गवर्नमेंट द्वारा विद्यार्थियों के लिए विद्यासारथी स्कॉलरशिप पोर्टल 2021 की शुरूआत की गई जिसमें विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करने का उद्देश्य रखा गया है।

किसी भी परेशानी हेतू विद्यासारथी स्कॉलरशिप पोर्टल में संपर्क कैसे करें?

Address : Times Tower, 1st Floor, Kamala Mills Compound, Lower Parel, Mumbai – 400 013.
Tele : (022) 4090 4484
Email : vidyasaarathi@nsdl.co.in

Also Read

About Ritesh Verma

Hi! My name is Ritesh Verma, 22 years old a young blogger, designer, and Sarkari Yojana enthusiast. Providing free resources and comprehensive updates on board exams, the financial sector, and more via PmyUpdate. Follow me on Twitter

Leave a Comment