उत्तराखंड ₹1 पानी कनेक्शन योजना: (Tap Water Connection Scheme) ऑनलाइन आवेदन

Tap Water Connection Scheme Apply | उत्तराखंड ₹1 पानी कनेक्शन योजना | Uttarakhand Rs 1 Tap Water Connection Scheme

Tap Water Connection Scheme Apply | उत्तराखंड ₹1 पानी कनेक्शन योजना | Uttarakhand Rs 1 Tap Water Connection Scheme 2021

उत्तराखंड ₹1 पानी कनेक्शन योजना- हम आपको बता दीजिए उत्तराखंड राज्य में पानी की समस्या को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने जल मिशन के तहत उत्तराखंड ₹1 पानी कनेक्शन योजना की शुरुआत की है इस योजना को शुरू उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के द्वारा किया गया है।

इस योजना का उद्देश्य है। कि उत्तराखंड के आई के उठअधिकांश ग्रामीण भागों में लोगों को एक रुपए में पानी का कनेक्शन दिया जाए ताकि योजना का लाभ उत्तराखंड की जनता को शुद्ध पानी मुहैया कराई जा सके। और इसके लिए महीने के मात्र ₹1 ही लगेंगे उत्तराखंड सरकार का कहना है। कि उत्तराखंड ₹1 पानी कनेक्शन योजना के अंतर्गत उत्तराखंड की जनता को कम से कम मूल्य में शुद्ध पानी का कनेक्शन मिलने और मुख्यमंत्री जी यह घोषणा कर चुके हैं। कि अब आम आदमी को पानी की समस्या को लेकर कोई भी दिक्कत नहीं होगा।

उत्तराखंड ₹1 पानी कनेक्शन योजना

इस योजना को 6 जुलाई 2020 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने अपने विधानसभा क्षेत्र डोईवाला ब्लॉक दूधली के नांगल बुलंदा वाला के आयोजित कार्यक्रम में इस योजना की घोषणा की थी घोषणा के दौरान मुख्यमंत्री जी ने कहा था। कि प्रधानमंत्री जी ने गरीब कल्याण योजना बनाई है और उत्तराखंड ₹1 पानी कनेक्शन योजना कीजिए इस योजना के अंतर्गत शुरुआत की है। 2024 तक सरकार द्वारा चलाई गई जल योजना पानी कनेक्शन योजना का लाभ उत्तराखंड के प्रत्येक नागरिक को मिल जाएगा इस योजना में राज्य के काफी लोगों को लाभ होगा।

उत्तराखंड पहला राज्य होगा जो मात्र ₹1 में हर घर तक पानी के समस्या को देखते हुए एक नल पहुंचाने का कार्य किया है। अभी तक जो भी लोग पानी का नल लगवाएं हैं। उसकी लागत कम से कम ₹2350 की है। जो कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अधिक शुल्क है। आम आदमी के लिए शुल्क होता है।इसी कारण उत्तराखंड सरकार ने काफी सारे गांव में पानी कनेक्शन की व्यवस्था की है। ताकि इससे गरीब लोग भीम पानी का कनेक्शन ले पाए और आपको हम इस आर्टिकल के माध्यम से Top Water Connection Scheme से जुड़ी सारी जानकारी साझा करेंगे।

पानी कनेक्शन योजना उत्तराखंड

योजना का नामउत्तराखंड ₹1 पानी कनेक्शन योजना
किसके द्वारा घोषणा की गयीमुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के द्वारा
श्रेणीराज्य सरकार
राज्यउत्तराखंड
घोषणा की तिथि6 जुलाई 2020
लाभार्थीराज्य के नागरिक
उद्देश्यकम लागत में शुद्ध पानी उपलब्ध कराना
बजट1565 करोड़
आवेदन मोड़https://uk.gov.in

उत्तराखंड ₹1 पानी कनेक्शन के लाभ

  • इस योजना से उत्तराखंड राज्य के कम से कम 15 लाख परिवार को पानी मिलेगा।
  • इससे कम से कम लागत में उत्तराखंड के नागरिकों को पानी का लाभ प्राप्त होगा।
  • योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को दिया जाएगा।
  • इसी अभियान के लिए उत्तराखंड जल संस्थान स्वजल और उत्तराखंड पेयजल निगम को इसका कार्यभार सौंपा गया है।
  • इस योजना में प्रधानमंत्री का हर घर तक पानी पहुंचाने का वादा भी पूरा होगा।
  • राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक घर में एक ही नल का पानी कनेक्शन दिया जाएगा।

₹1 पानी कनेक्शन योजना के उद्देश्य

हम सभी जानते हैं। कि उत्तराखंड का एक बहुत बड़ा हिस्सा गांव में निवास करता है। और इसमें बहुत से गरीब लोग भी रहते हैं। उत्तराखंड में पानी कनेक्शन लेने के लिए एक परिवार को कम से कम ₹2325 देने होते थे। लेकिन अब इस योजना के अंतर्गत उत्तराखंड के गरीब लोग एक रुपए में ही पानी कनेक्शन का लाभ ले पाएंगे।

उत्तराखंड के ग्रामीण इलाके में पहाड़ी क्षेत्र में बसने वाले लोग भी रहते हैं। जहां पानी का कनेक्शन नहीं मिल पाता और कई जगह पर तो लोग काफी दूर पैदल चलकर पानी लाते हैं। यदि वे अपने थोड़ी बहुत कृषि का कर भी भी नहीं कर पाते क्योंकि पानी ही नहीं होता और बिना पानी के कृषि होना असंभव होता है।और अगर उन्हें पानी लाना ही होता है। तो काफी दूर पैदल चलकर पानी लाना पड़ता है और इसी सभी समस्याओं को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने₹1 पानी कनेक्शन योजना का आयोजन किया है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में और वहां रहने वाले लोगों को ज्यादा परेशानी ना हो।

उत्तराखंड सरकार ने 2024 तक हर घर तक नल पहुंचाने का उद्देश्य रखा है। और पानी की समस्याओं के कारण गांव से शहर तक पलायन कर गए क्यों क्यों उनके पास गांव में पानी की सुविधा नहीं थी। और इस योजना से बहुत से लोग लाभ प्राप्त कर सकते है।

Uttarakhand Rs 1 Tap Water Connection Scheme के लिए कार्यदाई एजेंसीया

Uttarakhand Rs 1 Tap Water Connection Scheme को घर-घर तक पहुंचाने के लिए जो संस्थान स्वजल और उत्तराखंड जल बोर्ड को या कार्य सौंपा गया है। इन संस्थानों और वह का जिम्मा यह है। कि हर घर पानी का कनेक्शन पहुंचाना इस योजना को सही ढंग से चलाने के लिए 1565 करोड़ का बजट तैयार किया गया है। हर जल संस्थान और जल बोर्ड को अलग-अलग संख्या में पानी पहुंचाने का कार्य सौंपा गया है उत्तराखंड सरकार जल जीवन मिशन के अंतर्गत 15647 गांव है। जिसमें 1509758 परिवार तक पानी पहुंचाने का योजना है।

  • जल संस्थान -जल संस्थान 3806 राजस्व गांव में हर घर नल हर घर जल पहुंचाने का कार्य करेगी।
  • वही 361554 परिवारों के घर में पानी पहुंचाने का कार्य उत्तराखंड जल बोर्ड को दिया गया।
  • स्वजल बोर्ड -स्वजल बोर्ड के अंतर्गत कुल 2078 राजस्व गांव में कुल 235994 परिवारों तक पानी पहुंचाने का जिम्मा है।
  • उत्तराखंड पेयजल निगम– उत्तराखंड पेयजल निगम बोर्ड के पास अधिक गांव का जिम्मा सौंपा गया है। पेयजल बोर्ड में कुल 9754 गांव हैं। जिनकी कुल परिवार 9115994 है। इतने गांव में पानी पहुंचाने का कार्य पेयजल निगम विभाग को दिया गया है।

Uttarakhand Rs 1 Tap Water Connection Scheme में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

उत्तराखंड के जो भी इच्छुक उम्मीदवार उत्तराखंड ₹1 पानी कनेक्शन योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें अभी कुछ समय तक इंतजार करना होगा क्योंकि सरकार ने अभी कुछ दिन पहले ही इस योजना का घोषणा किया है। तो योजना शुरू नहीं किया गया है। योजना में आवेदन करने के लिए सरकार के द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा और उससे उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे और इस उत्तराखंड एक रुपए पानी कनेक्शन योजना लाभ ले पाएंगे।

उत्तराखंड विकलांग पेंशन योजना 2021 online apply form, documents

योजना से जुड़े कुछ प्रश्न एवं उनके उत्तर [FAQ]

पानी कनेक्शन योजना का उद्देश्य क्या है?

उत्तराखंड पानी कनेक्शन योजना का उद्देश्य है कि वहां के ग्रामीण क्षेत्रों के हर परिवार को मात्र ₹1 में हर घर शुद्ध पानी पहुंचाया।

इस योजना का लाभ कितने परिवार को?

Uttarakhand Rs 1 Tap Water Connection Scheme में 15 लाख ग्रामीण परिवारों को लाभ मिलेगा।

उत्तराखंड₹1 पानी कनेक्शन योजना से जुड़ी अधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Uttarakhand Rs 1 Tap Water Connection Scheme योजना से जुड़ी अभी कोई भी ऑफिशल लिंक जारी नहीं किया गया है।

पानी कनेक्शन योजना के लाभ?

इस योजना के अंतर्गत मात्र ₹1 की लागत में 15 लाख से ज्यादा परिवारों को शुद्ध पानी मिलेगा

उत्तराखंड सरकार ने हर घर नल के लिए किसको किसको जिम्मेदारी सौंपी है?

राज्य सरकार द्वारा उत्तराखंड जल संस्थान, स्वजल और उत्तराखंड जल निगम को इस का कार्यभार सौंपा गया है

About Ritesh Verma

Hi! My name is Ritesh Verma, 22 years old a young blogger, designer, and Sarkari Yojana enthusiast. Providing free resources and comprehensive updates on board exams, the financial sector, and more via PmyUpdate. Follow me on Twitter

Leave a Comment