उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 2022: (UPSDM) | ऑनलाइन आवेदन व पात्रता

Uttar Pradesh Kaushal Vikas Mission Online | उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन ऑनलाइन आवेदन | UPSDM Online Portal | यूपी कौशल विकास मिशन रजिस्ट्रेशन

उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 2022 की शुरुआत की है। दोस्तों हम अपने इस लेख के माध्यम से इस योजना से संबंधित सभी जरूरी जानकारी आपको बताएंगे कि, Uttar Pradesh Kaushal Vikas Mission Yojana के लिए कैसे आवेदन करें? इस आवेदन के उद्देश्य तथा लाभ क्या है? इस योजना से संबधित कौन से दस्तावेज आवश्यक है? इत्यादि। हमारे राज्य देश में गरीबी ज्यादा होने के कारण बेरोजगारी दिन-ब-दिन बढ़ते जा रही है।

Uttar Pradesh Kaushal Vikas Mission Online | कौशल विकास मिशन ऑनलाइन आवेदन | UPSDM Online Portal | यूपी कौशल विकास मिशन रजिस्ट्रेशन

उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री आदित्य योगीनाथ जी ने देश का बेरोजगारी की समस्या को कम करने के हेतु इस योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत राज्य के सभी बेरोजगार युवा युक्तियों को training दी जाएगी। इस योजना के फायदा लेने के लिए नागरिकों को हर एक training centre में जाना काफी जरूरी है, इस प्रशिक्षण से उन्हें काफी अच्छी नौकरी प्राप्त हो सकती है।

Kaushal Vikas mission 2022 क्या है?

यूपी राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने इस योजना का नाम मिशन इसीलिए दिया है क्योंकि मिशन एवं योजना में काफी अंतर है। जब हम किसी मिशन पर जाते हैं तो उसे पूरा करना ही हमारा मकसद होता है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस योजना का नाम योजना के बजाय मिशन रखा गया। इस योजना को UP Kaushal Vikas mission form भी कहा जाता है। इस मिशन के जरिए 34 जिलों में 283 पाठ्यक्रमों को add किया गया है।

जिसमें से बेरोजगार युवा युक्तियों को अलग अलग जिले में नौकरी करने का अवसर प्राप्त हो सकता है। इस मिशन के तहत fashion designing, motor vehicle इत्यादि का भी उत्पादन किया गया है। भारत के बेरोजगार नागरिक इस योजना के तहत तहत आवेदन करके अपनी बेरोजगारी खत्म कर सकते हैं। हमने आपको पहले ही बताया कि इस मिशन में 34 जिलों में 283 पाठ्यक्रमों को शामिल किया गया है।

Kaushal Vikas mission के उद्देश्य क्या है?

हमारे देश में ऐसे बहुत से युवा हैं जो शिक्षित होने के बावजूद बेरोजगार हैं इन्हें बेरोजगारी प्राप्त हो इसीलिए यूपी राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने इस मिशन को आरंभ किया है। इस मिशन के द्वारा बेरोजगार युवा युक्तियों को training प्रदान की जाएगी जिसकी सहायता से वह किसी भी जिले में आसानी से नौकरी कर सकते हैं तथा आत्मनिर्भर भी बन सकते हैं जिससे देश की बेरोजगारी कम करके देश की गरीबी को दूर करने की एक कोशिश कर सकते हैं। इस प्रशिक्षण से लाभार्थी को काफी प्रेरणा मिलेगी तथा वे आत्मनिर्भर भी बन जाएंगे।

Up Kaushal Vikas mission के मूल विशेषताएं।

  • उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के द्वारा राज्य के जो बेरोजगार युवा युक्ति हैं उन्हें एक प्रकार का training दी जाएगी।
  • Kaushal Vikas mission के तहत आवेदन करने वाले युवा युवतियों को प्रशिक्षण के लिए course चुनने का अवसर प्राप्त होगा।
  • उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत 283 पाठ्यक्रमों को 34 इलाकों में जैसे, fashion designing, automotive आदि को शामिल किया जाएगा।
  • इन 283 पाठ्यक्रमों में English के साथ computer की भी information दी जाएगी।
  • राज्य सरकार के जरिए मान्यता स्थान प्राप्त संस्थाओं के माध्यम से सफल हुए युवा युक्तियों को certificate भी प्रदान किया जाएगा।

यूपी कौशल विकास मिशन के लाभ क्या हैं?

इस योजना के तहत राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी को कई प्रकार के लाभ हम बताने जा रहे हैं जिन्हें हमने नीचे निम्नलिखित रुप से उल्लेख किया है कृपया इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें।

  • Kaushal Vikas mission को शुरू करने के कई तरह के फायदे हैं जैसे कि, इससे राज्य की गरीबी दूर हो सकती है एवं शिक्षित बेरोजगार युवा युक्तियों को इस मिशन से आत्म निर्भर बनने का अवसर प्राप्त होगा, यदि वह सफलता पूर्वक अपना training पूरा करते हैं तो उन्हें certificate प्राप्त होगा जिससे उन्हें नौकरी मिलने पर मदद करेगी।
  • यदि यह मिशन काम करेगी तो राज्य आगे बढ़ेगी जिससे बेरोजगारी कम होने के साथ ही गरीबी कम होगा। इस तरह के मिशन देश के सभी राज्यों में चलाया जाना चाहिए जिससे देश की गरीबी एवं बेरोजगारी कम होने में कोई कसर बाकी ना रहे।
  • ऐसे बहुत से अभिभावक है जो कर्ज लेकर अपने बच्चों को शिक्षा पूरी कर आते हैं और अंत में उन्हें नौकरी नहीं मिलती और वह बेरोजगार इधर-उधर भटकते रहते हैं।
  • इस मिशन के शुरुआत के साथ उन बेरोजगारों के पास किसी भी क्षेत्र में एक प्रकार का विशेषता होगी, नो यंत्रम वह इस काम के मास्टर हैं, जिसके बाद वे अपना fashion designing के बाद भी अपना business कर सकते हैं एवं automobile अपने buisness करते हैं,ना सिर्फ नौकरी, पाठ्यक्रम लेने के पश्चात भी। इससे राज्य आगे बढ़ेगा तथा बेरोजगारी भी घटेगी।

Kaushal Vikas mission की पात्रता

  • आवेदक को Uttar Pradesh Kaushal Vikas Mission के हित में आवेदन करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना होगा।
  • न्यूनतम high school pass होना होगा।
  • यूपी राज्य के स्थाई निवासी हैं इसका certificate होना अनिवार्य है।
  • आवेदक की आयु 18 साल से लेकर 35 साल तक का होना चाहिए।

यूपी आसान किस्त स्कीम 2022 [ऑनलाइन पंजीकरण]: UP Asan Kist Scheme

कौशल विकास मिशन 2022 के आवश्यक दस्तावेज क्या है?

Uttar Pradesh Kaushal Vikas Mission के प्राप्ति के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यक होंगी, जिसकी जानकारी हमने नीचे निम्नलिखित रुप से उल्लेख किया है कृपया इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें।

  • ID proof
  • Aadhar card
  • Permanent resident certificate
  • Birth certificate
  • Educational qualification certificate
  • Passport size photo
  • Mobile phone number
  • BPL ration card
  • Labor registration number
  • Unemployment allowance registration number
  • Bank account details

Kaushal Vikas mission की online application करने की process

  • जो आवेदन इस मिशन के तहत apply करना चाहते हैं उन्हें सर्वप्रथम इस मिशन के official website upsdm.gov.in पर जाना होगा।
Uttar Pradesh Kaushal Vikas Mission Online | उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन ऑनलाइन आवेदन | UPSDM Online Portal | यूपी कौशल विकास मिशन रजिस्ट्रेशन
  • यहां जाने के पश्चात आपके स्क्रीन पर homepage खुलकर आएगा।
  • Homepage खोलने के पश्चात candidate registration का ऑप्शन दिखेगा।
  • आपको इस candidate registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म खुलकर आएगा।
  • इस फॉर्म पर आपसे कुछ जानकारी पूछा जाएगा उसे ध्यान पूर्वक भरे। वह जानकारी कुछ इस प्रकार के होंगे, name, address, mobile phone number इत्यादि।
  • इस फोन पर सभी जानकारी भरने के पश्चात एक बार अच्छे से जांच कर ले।
  • इसके पश्चात आपको submit button पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने के photo साथ सभी documents को scan करके अटैच करना होगा।
  • फिर आपको इस फॉर्म को upload करना होगा।
  • Registration सफलतापूर्वक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक password आएगा जिससे आप login कर सकते हैं।
  • Login करने के पश्चात आपका registration संपूर्ण रूप से पूरा हो जाएगा।

सारांश

दोस्तों, उम्मीद है आपको हमारे इस आर्टिकल से इस योजना की काफी सारी जानकारी प्राप्त हुई होगी। इस प्रकार के नए-नए योजनाओं के बारे में जानने के लिए हमारे वेबसाइट से जुड़े रहे। इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

FAQ

इस योजना की शुरुआत किसने की है?

कौशल विकास मिशन 2022 के शुरुआत उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ जी ने की है।

इस मिशन को शुरू करने की उद्देश्य क्या है?

इस योजना को इसीलिए शुरू किया गया है क्योंकि देश भर में ऐसे बहुत से युवा युक्ति हैं जो शिक्षित होने के बावजूद भी बेरोजगार है, इस योजना के द्वारा प्रधान की हुई प्रशिक्षण द्वारा हुए अपना व्यवसाय शुरू करने के साथ ही आत्मनिर्भर भी बन सकते हैं जिससे देश की गरीबी कम हो सकती है।

Kaushal Vikas mission इस मिशन के अंतर्गत कितने पाठ्यक्रमों को शामिल किया गया है?

इस मिशन के अंतर्गत 34 जिलों में 283 पाठ्यक्रमों को शामिल किया गया है।

Kaushal Vikas mission से संबंधित कोई भी समस्या कैसे दर्ज कराएं?

कौशल विकास मिशन से संबंधित कोई भी सवाल आप हमारे वेबसाइट में दर्ज करा सकते हैं हम आपको कॉमेंट के जरिए निश्चित रूप से जवाब देंगे।

About Ritesh Verma

Hi! My name is Ritesh Verma, 22 years old a young blogger, designer, and Sarkari Yojana enthusiast. Providing free resources and comprehensive updates on board exams, the financial sector, and more via PmyUpdate. Follow me on Twitter

Leave a Comment