यूपी पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट: UP Voter list ceouttarpradesh.nic.in

Uttar Pradesh Voter List 2022 | UP Panchayat Election Voter List | यूपी पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट | UP Voter List 2022 | यूपी मतदाता सूची, मतदाता पर्ची डाउनलोड

UP voter list 2022 को देखने की process online जारी कर दिया गया है। यूपी के जो इच्छुक निवासी आने वाले चुनाव में अपना मतदान करना चाहते हैं उन्हें सर्वप्रथम वोटर लिस्ट में अपना नाम ढूंढना होगा। जिन नागरिकों का नाम यूपी पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट में शामिल होगा वह लोग आगामी चुनाव में अपना मतदान दे सकते हैं। यदि आप अपना नाम वोटर लिस्ट में देखना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ें।

UP voter list 2022 यूपी पंचायत चुनाव वोटर लिस्टceouttarpradesh.nic.in

यूपी राज्य के जिन लड़कों की उम्र 21 और लड़कियों की 18 हो चुकी है और उन्होंने हाल ही में voter list में ID card के लिए आवेदन किया है वे लोग भी इस voter list में अपना नाम check कर सकते हैं। जो इच्छुक लाभार्थी यूपी पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट के अंतर्गत अपना नाम check करना चाहते हैं हुए आसानी से अपने मोबाइल में ही official website के माध्यम से अपना नाम check कर सकते है। जिन नागरिकों का नाम इस Voter list मैं शामिल नहीं होगा वह अपना मतदान नहीं दे सकेंगे।

यूपी पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट के उद्देश्य क्या है?

राज्य के जो आवेदक पहले से ही voter ID card के लिए apply कर चुके हैं वह लोग घर बैठे ही internet से अपना नाम voter list में check कर सकते हैं। Voter list में अपना नाम check करने के लिए नागरिकों को सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे वह घर बैठे ही अपना नाम यूपी पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट में check कर सकते हैं। जिससे उनकी समय तथा पैसे दोनों की बचत होगी।

यूपी पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट: UP Voter list ceouttarpradesh.nic.in {thumbnail}

UP Voter List 2022 Key Highlights

योजना का नाम यूपी वोटर लिस्ट 2022
किसके द्वारा लांच की गयी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के नागरिक
योजना उद्देश्ययूपी वोटर लिस्ट ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया बताना
ऑनलाइन वेबसाइटयहां क्लिक करें
वर्ष 2021

यूपी पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट की new update

राज्य में 25 सितंबर को Panchayat Representative का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इसी बात का ध्यान रखते हुए युपी सरकार ने राज्य में voter list का Revision की शुरुआत की गई है। Uttar Pradesh Rural Voter Voter List में आवेदन official website 1 अक्टूबर से लेकर 5 नवंबर तक चलेगा एवं 6 नवंबर से लेकर 12 नवंबर तक State Election Commission के official website पर प्राप्त हुए online applications कि घर घर जाकर check किया जाएगा।

UP voter list 2022 की Rebuild

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट के Rebuild में सभी नए voters को एकत्रित किया जाएगा साथ ही जिन ID card धारकों की मृत्यु हो गई है या duplicate voter हैं उन्हें remove कर दिया जाएगा। इस सब के साथ यह भी न सुनिश्चित किया जाएगा कि किस Village Panchayat का Partial department अन्य village panchayat या Civic body में शामिल किया गया है। यह पूरा process 1 अक्टूबर से लेकर 29 दिसंबर तक चलती रहेगी। इन सबसे पता चलता है कि आगामी वर्ष में पंचायती चुनाव हो सकता है।

यूपी पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट 2022

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट में अपना नाम जांच करने के साथ ही आवेदक election roll की संपूर्ण PDF file download कर सकते हैं। इस PDF में उन सभी voters की list शामिल है और जिनके पास voter ID card है उनका नाम Election Commission of India में सूचीबद्ध है। इस online list से नागरिकों को कहीं जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी वह घर बैठे ही अपना नाम इस सूची में जांच कर सकते हैं।

UP Berojgari Bhatta Yojana 2022 – उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना

Voter ID card

यह voter ID card देश के हर नागरिक का ID proof होता है। राज्य के जिन नागरिकों के पास पहले से ही voter ld card मौजूद है वह लोग आगामी election में अपना मतदान दे सकते हैं। इस कार्ड का प्रयोग नागरिक कई तरह के आधिकारिक कार्य में कर सकते हैं। जिन नागरिकों के पास अब तक voter ID card मौजूद नहीं है वह जल्द से जल्द online applicationके द्वारा अपना कार्ड बनवा लें, जिससे वह मतदान आसानी से कर सके।

यूपी पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट के फायदे

राज्य के जो नागरिक इस यूपी पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट के लिए आवेदन करेंगे उन्हें कुछ फायदे प्राप्त होंगी। जिसकी जानकारी हमने नीचे निम्नलिखित रुप से बताया है।

  • जिन नागरिकों के पास Voter ID card है वह लोग इससे id proof के तौर पर प्रयोग कर सकते हैं।
  • इस Voter ID card की मदद से bank account आसानी से खुलवा सकते हैं।
  • अब उत्तर प्रदेश राज्य के नागरिकों को अपना नाम voter list में check करने के लिए किसी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • नागरिक अब घर बैठे ही इंटरनेट के माध्यम से अपना नाम इस सूची में जांच कर सकती है।
  • जिससे उनकी समय तथा पैसे दोनों की बचत होगी।
  • जिन आवेदकों का नाम इस सूची में शामिल होगा वह लोग आने वाले चुनाव में अपना मतदान दे सकते हैं।
यूपी पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट: UP Voter list ceouttarpradesh.nic.in {img 1}

यूपी पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट 2022 में अपना नाम कैसे check करें?

यूपी राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी अपना नाम यूपी पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट में जांच करना चाहते हैं उन्हें नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आवेदक को chief electoral officer की official website पर जाना होगा।
यूपी पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट: UP Voter list ceouttarpradesh.nic.in {img 2}
  • जहां आवेदक को homepage खुला हुआ दिखेगा।
  • यहां आवेदक को Search Your Name Electrol Roll का ऑप्शन दिखेगा जहां आवेदक को क्लिक करना है। Website
यूपी पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट: UP Voter list ceouttarpradesh.nic.in {img 3}
  • इसके पश्चात स्क्रीन पर एक नया फॉर्म खुलकर आएगा।
  • इस फार्म पर कुछ विकल्प दिखाई देंगे
    • Search by description, Search by ID, Search by EPIC No.
    • इनमें से आवेदक को किसी एक विकल्प को select करना होगा।
  • सबसे पहले वाला ऑप्शन (Search by description) पर आवेदक को
    • name,
    • guardian name,
    • age,
    • DOB,
    • district,
    • state,Assembly,
    • lok sabha और Constituency आदि भरना होगा।
  • दूसरा तरीका (search by ID/search by Epic number) में आवेदक को state एवं captcha code दर्ज करना होगा।
  • सभी जरूरी details दर्ज कराने के पश्चात search button पर क्लिक करें।
  • इसके बाद स्क्रीन पर voter list की details आ जाएगी।
  • इस पृष्ठ पर आवेदक को जिसकी information चाहिए उसके सामने view details पर क्लिक करना होगा।
  • अंत में स्क्रीन पर voter list आ जाएगा जिससे आवेदक अपना नाम आसानी से ढूंढ सकते हैं।

UP voter list 2022 फोटो सहित कैसे download करें?

मतदाता सूची 2022 फोटो के साथ डाउनलोड करने के लिए हमने कुछ तरीके बताया है।उन्हें ध्यान पूर्वक पर है।

  • सर्वप्रथम आवेदक को Link पर जाना होगा।
  • इसके बाद स्क्रीन पर एक Form खुलकर आएगा
  • जहां आवेदक को अपना district select सिलेक्ट करना होगा।
  • इसके पश्चात आवेदक को list से Assembly constituency को select करना होगा।
  • ऑप्शन को select करने के पश्चात स्क्रीन पर दिखाया गया बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आवेदक को यह Download करने के लिए PDF file प्राप्त हो जाएगी।
  • इसके पश्चात show बटन पर क्लिक करने के तुरंत बाद ही आवेदक को अलग-अलग voter centres की list दिखेगी।
  • स्क्रीन के Right side में voter list के रूप में एक आप्शन आएगा।
  • आवेदक को voter booth के अनुसार Election roll के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आवेदक Voter list फोटो सहित download कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 2022: (UPSDM) | ऑनलाइन आवेदन व पात्रता

यूपी पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट

  • यूपी राज्य के जो इच्छुक नागरिक यूपी सरकार के जरिए जारी की गई यूपी ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट देखना चाहते हैं तो सबसे पहले उन्हें official website पर जाना होगा।
  • यहां जाने के पश्चात new gram panchayat voter list के ऑप्शन को select करना होगा।
  • इसके पश्चात वोटर से संबंधित information जैसे, district, village, block आदि select करना होगा।
  • सभी information select करने के पश्चात वोटर के स्क्रीन पर gram panchayat voter list की PDF खुल कर आएगा।
  • इस voter list को download कर के जरूरत के अनुसार इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

Political party registration guide की process

  • सबसे पहले आवेदक को ceouttarpradesh.nic.in के official website पर जाना होगा।
  • इसके बाद स्क्रीन पर Homepage खुलकर आएगा।
  • यहां आवेदक को political partyके tab पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आवेदक को Guide in registration के link पर क्लिक करना होगा।
  • Link पर क्लिक करने के तुरंत बाद स्क्रीन पर registration guide खुलकर आएगी।
  • कार्यालय में Registration करने की पूरी process देख सकते हैं।

Disqualified person की list देखने की process

  • आवेदक को सर्वप्रथम ceouttarpradesh.nic.in के official website पर जाना होगा।
  • जहां स्क्रीन पर homepage खुलकर आएगा।
  • यहां आवेदक को Political party के tab पर क्लिक करना होगा।
  • अब स्क्रीन पर दिखने वाला के list of disqualified person पर link क्लिक करना होगा।
  • इस Link पर क्लिक करने के तुरंत बाद ही स्क्रीन पर list प्रदर्शित होने लगेगी।
  • कार्यालय में disqualified person का नाम उनके address के देख सकते हैं।

Polling booth wise result देखने की process (form-20)

  • आवेदक को सर्वप्रथम ceouttarpradesh.nic.in के official website पर जाना होगा।
  • यहां स्क्रीन पर homepage खोलकर आएगा।
  • यहां आवेदक को Election result के tab पर क्लिक करना होगा।
  • अब आवेदक को Form-20 (polling booth wise statics) के link पर क्लिक करना होगा।
  • इसके तुरंत बाद ही link पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर एक नया page खोलकर आएगा।
  • जहां आवेदक को वर्ष एवं जिले को select करना होगा।
  • इसे Select करने के बाद तुरंत स्क्रीन पर booth wise result प्रदर्शित होने लगेगी।

Ladieslativ council electoral roll देखने की process

  • आवेदक को सर्वप्रथम ceouttarpradesh.nic.in के official website पर जाना होगा।
  • इसके बाद स्क्रीन पर homepage खुलकर आएगा।
  • यहां आवेदक को Ladieslativ council electoral roll के tab पर क्लिक करना होगा।
  • अभी स्क्रीन पर दो प्रकार के ऑप्शन दिखेगा जैसे,
    • Teacher constitution
    • Graduate constitution.
  • इन दो ऑप्शन में से आवेदक को आवश्यकता अनुसार किसी एक को चुनना होगा।
  • इसके पश्चात स्क्रीन पर district list खुलकर आएगी।
  • आवेदक को जिले के Link पर क्लिक करना होगा।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के तुरंत बाद ही स्क्रीन पर एक नया पृष्ठ खुलकर आएगा।
  • जहां आवेदक को अपने port name के सामने दिखने वाले Link पर क्लिक करना होगा।
  • अब स्क्रीन पर Ladieslativ council electoral roll प्रदर्शित होने लगेगा।

यूपी पेंशन योजना 2022:- UP Pension Scheme (SSPY) ऑनलाइन आवेदन

Claims and objection (form 9,10,11,11a) download करने की process

  • सर्वप्रथम आवेदक को ceouttarpradesh.nic.in के official website पर जाना होगा।
  • यहां स्क्रीन पर Homepage खुलकर आएगा।
  • इस homepage पर claim and objection (9,10,11,11a) के Link पर क्लिक करना होगा।
  • स्क्रीन पर एक नया पृष्ठ खुलकर आएगा।
  • जहां आवेदक को अपने जिले के साथ AC को select करना होगा।
  • इसके बाद आवेदक को Show button पर क्लिक करना होगा।
  • Forms स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगी।
  • अब आवेदक view button पर क्लिक करने के बाद इस list को download कर सकते हैं।

यूपी पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट Application status check करने की process

  • आवेदक को सर्वप्रथम ceouttarpradesh.nic.in के official website पर जाना होगा।
  • जहां homepage खुल कर आएगा।
  • यहां आवेदक को know your application status के link पर क्लिक करना होगा।
  • अब स्क्रीन पर एक नया Page खुलकर आएगा।
  • जहां आवेदक को अपनी reference ID दर्ज करानी होगी।
  • इसके बाद आवेदक को Track status के link पर क्लिक करना होगा।
  • Application status आवेदक के स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगी।

अपना booth and booth level officer की information देखने की process

  • आवेदक को सर्वप्रथम ceouttarpradesh.nic.in के official website पर जाना होगा।
  • इसके बाद स्क्रीन पर homepage खुलकर आएगा।
  • यहां आवेदक को Know your booth and booth level officer के link पर क्लिक करना होगा।
  • अभी स्क्रीन पर एक नया पृष्ठ खोलकर आएगा।
  • जिसमें आवेदक को continue के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आवेदक को अपनी Search category को select करना होगा।
  • जो search by details एवं search by Epic number है।
  • इसके बाद आवेदक को कुछ जरूरी सवाल पूछे जाएंगे जैसे कि, name,age, district,state, assembly आदि select करना होगा।
  • आवेदक को search के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • संबंधित जरूरी Information आवेदक के कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

Google map पर polling station की location search करने की process

  • आवेदक को सर्वप्रथम ceouttarpradesh.nic.in के official website पर जाना होगा।
  • जहां homepage खुला हुआ होगा।
  • यहां आवेदक को other service के tab पर क्लिक करना होगा।
  • यहां आवेदक को search your polling station location on Google map के link पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद स्क्रीन पर एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • जिसमें आवेदक से कुछ सवाल पूछे जाएगा जैसे कि, AC, state, district, polling stations select करना होगा।
  • आवेदक को search button पर क्लिक करना होगा।
  • संबंधित Information आवेदक के स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

Up Ekmust Samadhan Yojana 2022 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया एकमुश्त समाधान योजना

जिले के हिसाब से Form 9,10,11व11a download करने की process

  • सबसे पहले आवेदक को ceouttatpradesh.nic.in के official website पर जाना होगा।
  • अब स्क्रीन पर Homepage खुलकर आएगा।
  • पेज पर आवेदक को other service के Tab पर क्लिक करना होगा।
  • फोन पर आवेदक को 9,10,11,11a के Link पर क्लिक करना होगा।
  • इस Linkपर क्लिक करने के तुरंत बाद ही स्क्रीन पर district list खुलकर आएगी।
  • आवेदक को अपने जिले के Link पर क्लिक करना होगा।
  • अब आवेदक के AC के मुताबिक सभी form खुलकर आ जाएगी।
  • आवेदक के assembly name के सामने प्रदर्शित करती हुई Link पर क्लिक करके forms download कर सकते हैं।

यूपी पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट app download करने की process

इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए हमने नीचे कुछ तरीके बताया हैं, इन स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करें।

  • सबसे पहले आवेदक को अपने mobile पर Google Play Store खोलना होगा।
  • अब आवेदक को Search box पर UP voter list लिखकर search button पर क्लिक करना होगा।
  • अब mobile स्क्रीन पर एक List खोल कर आएगी।
  • आवेदक को सबसे ऊपर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आवेदक को install के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आपके mobile पर UP voter list download हो जाएगा।

Contact us

उम्मीद है दोस्तों आपका हमारा यूपी पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट यह आर्टिकल पसंद आया होगा,और उत्तर प्रदेश मतदाता सूची से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको प्राप्त हुई होगी। यदि सारे जानकारी जानने के बावजूद आपको अन्य किसी प्रकार का समस्या हो तो आप हमारे website के helpline number से संपर्क कर अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं। इस प्रकार के अलग-अलग सरकारी योजनाओं के बारे में जानने के लिए आप हमारे वेबसाइट से निरंतर रूप से जुड़े रहिए। हमारे आज के इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
Helpline number- 18001801950

About Ritesh Verma

Hi! My name is Ritesh Verma, 22 years old a young blogger, designer, and Sarkari Yojana enthusiast. Providing free resources and comprehensive updates on board exams, the financial sector, and more via PmyUpdate. Follow me on Twitter

Leave a Comment