Up Ekmust Samadhan Yojana 2022 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया एकमुश्त समाधान योजना

EK Must Samadhan Yojana Apply | उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना रजिस्ट्रेशन | EK Must Samadhan Uttar Pradesh Form | एकमुश्त समाधान योजना लाभ

दोस्तों आज हम आपको अपने आर्टिकल के जरिए EK Must Samadhan Yojana के बारे में बताने जा रहे हैं। इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने किसानों के हित के लिए किया था जिसका लाभ राज्य के सभी किसानों को होगा। इस योजना के मुताबिक किसान अगर अपने loan की Lump sum में वापस करते हैं तो उन्हें इस योजना के तहत 35% से लेकर 100% तक की छूट प्राप्त होगी। जैसे कि हम सभी जानते हैं बहुत से ऐसे किसान हैं जिन की फसल खराब हो जाती है या कभी-कभी कई पर प्राकृतिक वजह से भी खराब हो जाती है,

जिससे उन्हें अच्छी आमदनी नहीं मिल पाती, जिसके कारण वह अपना Loan नहीं चुका पाते। ऐसी बातों को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने इस योजना की आरंभ की है। यह Loan उन किसानों के लिए है जो अपने Loan का भुगतान नहीं कर पाते। अब इस योजना के तहत किसानों को Loan के भुगतान पर छूट प्राप्त होगी। जिसके कारण किसान Loan का भुगतान करने के लिए प्रेरित होंगे। दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में इस योजना से संबंधित सभी जरूरी जानकारी लिख रहे हैं, अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को कृपया आने तक पढ़ें।

Up Ekmust Samadhan Yojana 2021 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया एकमुश्त समाधान योजना , uttar pradesh samadhan yojana online apply, UP bijli bill mafi
Up Ekmust Samadhan Yojana ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया एकमुश्त समाधान योजना , uttar pradesh samadhan yojana online apply, UP bijli bill mafi

Up Ekmust Samadhan Yojana 2022

  • यूपी राज्य के जो किसान कृषि कार्य करने के लिए ऋण लिया था‌ वह आवेदन कर सकते है।
  • उन सभी किसानों के लिए सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है जिससे वह किसान अपना registration करवा सकते हैं।
  • Registration करने के पश्चात किसान अपने Loan का इस योजना के अंतर्गत भुगतान कर सकते हैं और छूट प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत किसान अपने Loan के भुगतान करने की सुविधा एवं भुगतान करने पर छूट भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • यह योजना किसानों के लिए इतना काफी लाभदायक होगा जिससे उन्हें किसी भी प्रकार का परेशानी नहीं होगी।
  • इस योजना के मुताबिक उन किसानों को लाभ पहुंचेगा जिन्हें किसानों के द्वारा Lump sum में Loan का भुगतान कराया जाएगा।
  • जो लाभार्थी किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें इस योजना के लिए online या offline आवेदन करना होगा।
  • इस स्कीम के तहत यूपी राज्य के तकरीबन 2.63 लाख किसानों को लाभ पहुंचाने का निर्धारित किया है।
  • उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा इस योजना के तहत 3 श्रेणियां तय की गई है जिनके बारे में नीचे विस्तार रूप से बताया गया है।

उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना 2022 के 3 classes

First class:-

  • Up Ekmust Samadhan Yojana के तहत first class में उत्तर प्रदेश राज्य के किसानों को शामिल किया गया है
  • जिन्होंने 31 मार्च 1997 से पहले Loan लिया था जिसकी भुगतान अभी तक वह लोग नहीं कर पा रहे हैं
  • तथा उनकी बैंक की रकम अभी तक बाकी है
  • उन किसानों की इस योजना के मुताबिक यह लोन माफ कर दिया जाएगा जिससे उन्हें काफी राहत मिलेगी।

Second class:-

  • जिन किसानों की ऋण की रकम के बराबर उनकी interest ली जा चुकी है, उनमें बाकी का बचा हुआ रकम लिया जाएगा।
  • Up Ekmust Samadhan Yojana के तहत उत्तर प्रदेश राज्य के उन किसानों को शामिल किया जाएगा
  • जिनकी 1 अप्रैल 1990 7 या उसके बाद 31 मार्च 2007 तक का ऋण लिया था,
  • उन्हें कुछ इस तरह interest में छूट दी जाएगी।
  • जिन मामलों में Disbursed loan की रकम कम interest की वसूली की गई है
  • उनमें Disbursed loan की रकम की सीमा तक ( पहले वसूल की हुई interest को घटाते हुए)
  • बाकी बचे interest पर एवं बाकी बचे मूल रकम पर किसानों से इस रकम की वसूली की जाएगी।

आर्मी भर्ती रैली 2022 @joinindianarmy.nic.in Join Indian Army|Army Bharti Rally

Third class:-

  • Up Ekmust Samadhan Yojana के मुताबिक तीसरे श्रेणी में उन किसानों को शामिल किया जाएगा
  • जिन्होंने 1 अप्रैल 2007 से लेकर 31 मार्च 2012 तक ऋण लिया था (जो हुए किसान नहीं चुका पाए)।
  • पहले कर्जदार किसानों पर principal payable शत प्रतिशत वसूल की जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत शुरुआत की तिथि 31 जुलाई 2018 तक के बीच है,
  • समझौता tax account बंद करने पर interest पर 50% की छूट प्रदान की जाएगी।
  • 1 अगस्त 2018 से लेकर 31 अक्टूबर 2018 के बीच समझौता tax account करने पर interest सिर्फ 40% तक की छूट प्राप्त होगी।
  • 1 नवंबर 2019 से लेकर 31 जनवरी 2020 के बीच समझौता होगा
  • समझौता करने के पश्चात उनका Account बंद करने होंगे,
  • अकाउंट बंद होने पर उन्हें intest में सरकार द्वारा 35% की छूट प्रदान की जाएगी, जो उन किसानों के लिए काफी लाभदायक होगा।

एकमुश्त समाधान योजना : Up Ekmust Samadhan Yojana के उद्देश्य क्या है?

जैसा कि हम सभी जानते हैं किसानों की आर्थिक व्यवस्था तथा उनकी घरेलू अवस्था के बारे में। राज्य में ऐसे बहुत से किसान हैं जिनकी आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि वह कृषि करने के लिए बैंक से ऋण लेते हैं, ऋण लेने के पश्चात उसके भुगतान के लिए उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

कई बार किसान अपने ऋण का भुगतान नहीं कर पाते जिसके लिए सरकार कोई ना कोई योजना चलाती रहती है। किसी चरण में यूपी सरकार ने किसानों के लिए समाधान योजना के अंतर्गत ऋण के भुगतान पर 35% से लेकर 100% तक की छूट प्रदान कराया जाएगा। इस योजना के द्वारा किसान अपनी खेती करने के लिए ली हुई ऋण का भुगतान आसानी से कर सकते हैं तथा इस से मिली छूट से उन्हें काफी हद तक सहायता भी प्राप्त होगी।

एकमुश्त समाधान योजना के जरूरी दस्तावेज(पात्रता) क्या है?

Up Ekmust Samadhan Yojana : एकमुश्त समाधान योजना की प्राप्ति के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, जिसकी जानकारी हमने नीचे निम्नलिखित प्रकार से बताया है कृपया इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें।

  • लाभार्थी किसान को यूपी राज्य का ही निवासी होना अनिवार्य है।
  • लाभार्थी का व्यवसाय का जरिया केवल कृषि कार्य ही होना होगा।
  • Aadhar card
  • ID proof
  • Mobile phone number
  • Bank account details
  • Passport size photo
  • जमीन के जरूरी दस्तावेज।

Ekmust Samadhan Yojana के online application करने की process

यूपी राज्य के जो निवासी Up Ekmust Samadhan Yojana का लाभ उठाना चाहते हैं तो उन्हें इस योजना के तहत online या offline आवेदन करना होगा। हमने अपने इस लेख में दोनों ही process दर्ज की है। Online registration करने के लिए नीचे दी गई process को फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम आपको Up Ekmust Samadhan Yojana की Official website पर जाना होगा।
  • यहां आपको homepage खुला हुआ दिखेगा।
  • स्क्रीन पर आपको इस योजना का एक विकल्प दिखेगा।
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात अगला पृष्ठ खुल जाएगा।
  • आपके स्क्रीन पर application form दिखेगा।
  • इस application form पर आपसे पूछे सभी जरूरी details भरनी होगी।
  • Details जैसे, name, address,mobile phone number डालकर submit button पर क्लिक करें।
  • इस तरह आपका online application संपूर्ण रुप से पूरा हो जाएगा।

कृषि वानिकी योजना (पॉप्लर ई0टी0पी0) 2022: krishi vaniki poplar ETP Yojana

Up Ekmust Samadhan Yojana Offline application करने की process

  • यूपी राज्य के जो नागरिक Up Ekmust Samadhan Yojana के लिए offline application करना चाहते हैं।
  • उन्हें सहकारी ग्राम विकास बैंक लखनऊ जाना होगा या फिर यहां संपर्क करना होगा।
  • इसके पश्चात इस बैंक से application form लेकर उसे अच्छे से फिल अप करना होगा।
  • साथ ही जो भी जरूरी दस्तावेज होंगे उन्हें इस फॉर्म में अटेच कर ले।
  • अंत में इस फॉर्म को बैंक में जमा करवा दें।
  • इसी तरह आपका Up Ekmust Samadhan Yojana offline application संपूर्ण रूप से पूरा हो जाएगा।

Contact us

दोस्तों हमने अपने आर्टिकल में Up Ekmust Samadhan Yojana से संबंधित सभी जानकारी बताइ, अगर आपको फिर भी कोई समस्या हो तो आप हमारे दिए गए helpline number एवं email ID पर अपना समस्या दर्ज करा सकते हैं। हम आपके सवालों का जवाब निश्चित रूप से देंगे। हमारा helpline number तथा email ID कुछ इस प्रकार के हैं।

EMAILupsgvb@yahoo.in , ldb@up.nic.in
FAX NO0522-2239806
PHONE NO0522- 3056370,3056446,3056423,3056457,3056460

सारांश

दोस्तों उम्मीद है आपको हमारा यह Up Ekmust Samadhan Yojana आर्टिकल पसंद आया होगा और इससे आपको काफी सहायता प्राप्त हुई होगी। यदि आपको हमारा आर्टिकल लाभदायक लगा तो हमारे वेबसाइट के साथ निरंतर रूप से जुड़े रहिए हम आपको निराश ना करते हुए अलग-अलग प्रकार के योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करते रहेंगे। हमारे इस आर्टिकल को अन्य तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

FAQ

एकमुश्त समाधान योजना 2022 की शुरुआत किसने किया है?

इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने की हैं।

योजना को शुरू करने की उद्देश्य क्या है?

Up Ekmust Samadhan Yojana को शुरू करने का मूल उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की है।

इस योजना से किसानों को किस तरह का लाभ पहुंचेगा?

इस योजना के लिए जो भी लाभार्थी किसान आवेदन करेंगे उन्हें इस योजना के अंतर्गत उनके लिए हुई लोन का भुगतान करने में काफी हद तक लाभ होगा।

Up Ekmust Samadhan Yojana से लगभग कितने लोगों को लाभ प्राप्ति होगी?

योजना के तहत आवेदन करने वाले तकरीबन 2.63 लाख किसानों को लाभ प्राप्ति कराने का यूपी सरकार ने निर्धारित किया है।

योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या कैसे दर्ज कराएं?

एकमुश्त समाधान योजना से संबंधित किसी भी प्रकार का प्रश्न आप हमारे दिए गए हेल्पलाइन नंबर तथा ईमेल आईडी पर दर्ज करा सकते हैं।

About Ritesh Verma

Hi! My name is Ritesh Verma, 22 years old a young blogger, designer, and Sarkari Yojana enthusiast. Providing free resources and comprehensive updates on board exams, the financial sector, and more via PmyUpdate. Follow me on Twitter

Leave a Comment