BC सखी योजना: ऑनलाइन पंजीकरण UP Banking Sakhi yojana apply

BC सखी योजना | UP बैंकिंग सखी अप्लाई | BC Sakhi Yojana In Hindi | BC सखी योजना ऑनलाइन आवेदन | Uttar Pradesh BC Sakhi yojana

दोस्तों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने राशि की महिलाओं के लिए बीसी सखी योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना को मुख्यमंत्री जी के द्वारा 5 मई 2020 को लांच किया गया है। दोस्तों आपको बता दें यह योजना पूरी तरह उत्तर प्रदेश के महिलाओं को लाभ प्रदान करने के लिए शुरू की गई है। इस योजना के द्वारा राज्य सरकार के माध्यम से महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे और रोजगार प्राप्त करके महिलाएं प्रोत्साहित और आर्थिक रूप से मजबूत हो सकेंगी। इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश की सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग  कॉरेस्पॉन्डेंट सखी तैनात करने का निर्णय लिया है।

दोस्तों अब ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिक भी बैंकिंग सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगी क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक काफी दूर दूर स्थित होते हैं या फिर कई क्षेत्र तो ऐसे हैं कि जिनमें बैंक ही नहीं है और इसके लिए ग्रामीणों को कई बार शहर जाना पड़ता है। अब ग्रामीणों को इस कारण से कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है। अब ग्रामीण आसानी से अपने घर के पास सखी के माध्यम से बैंकिंग कार्य कर सकेंगी और सखी के माध्यम से पैसे को प्राप्त कर सकेंगी। दोस्तों आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से उत्तर प्रदेश BC सखी योजना से जुड़ी समस्त जानकारी प्रदान करेंगे। यदि आप इस योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं तो इसकी पूरी प्रक्रिया जानने के लिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Table of Contents

उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना – उत्तर प्रदेश बैंकिंग सखी योजना 

दोस्तों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने बताया है कि उत्तर प्रदेश बैंकिंग सखी योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं अब डिजिटल माध्यम से लोगों के घर पर उन्हें बैंकिंग सुविधा मुहैया करा सकेंगी और पैसों का लेनदेन भी कर सकेंगी। दोस्तों इस सुविधा से ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को काफी लाभ होगा और ग्रामीण महिलाओं को इस योजना से जुड़कर रोजगार प्राप्त होगा।

उत्तर प्रदेश में नई यूपी बैंकिंग संवाददाता सखी योजना के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को रोजगार का एक नया क्षेत्र मिल जाएगा और यह महिलाओं के आर्थिक जीवन पर असर डालेगा, महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगा। इन महिलाओं को  (बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी) को 6 महीने के लिए ₹4000 की धनराशि प्रति महीने के हिसाब से सरकार के माध्यम से प्रदान की जाएगी और इसके अतिरिक्त बैंकों से भी इन महिलाओं को लेनदेन पर कमीशन प्राप्त होगा जिससे उनकी प्रत्येक महीने की इनकम निश्चित हो सकेगी।

बीसी सखी योजना के तहत राज्य के 640 ग्राम पंचायतों में तैनाती

उत्तर प्रदेश राज्य में ग्रामीण नागरिकों को बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 20 ई सखी योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के तहत बैंक से जुड़े सभी सुविधाओं को प्रत्येक ग्रामीण नागरिक के घर तक पहुंचाने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है। जिससे कि ग्रामीणों को सुविधा प्राप्त होगी और उन्हें बैंकिंग कार्यों के लिए कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

BC सखी योजना को बैंकिंग कार्य निपटाने के लिए शुरू किया गया है और महिलाएं इससे ग्रामीणों को पैसों का लेनदेन भी कर सकेंगी। इससे योजना के तहत प्रथम चरण में 682 में से 640 ग्राम पंचायतों में BC सखी योजना के तहत महिलाओं की तैनाती की जा रही है। इसके बाद महिलाओं को ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। राज्य के प्रत्येक गांव में महिलाओं के लिए प्रशिक्षण केंद्र बनाया जाएगा। जहां महिला इससे ट्रेनिंग प्राप्त कर सकेंगी और गांव के नागरिकों की सहायता कर सकेंगी और उन्हें बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करा सकेंगी महिलाएं ग्रामीणों के पैसे के लेनदेन भी करवा सकेंगी।

योजना का नामBC सखी योजना
योजना की शुरुआत कब हुई थीउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा
लॉच कब हुआ22 मई 2020
योजना के लाभार्थीउत्तर प्रदेश की महिलाएं
योजना का उद्देश्यउत्तर प्रदेश के महिलाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करना।

बीसी सखी योजना के तहत रूरल सेल्फ एंप्लॉयमेंट ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट के माध्यम से होगी ट्रेनिंग

दोस्तों BC सखी योजना के तहत रूरल सेल्फ एंप्लॉयमेंट ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट के माध्यम से महिलाओं को 6 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण को प्राप्त करके महिलाएं लोगों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया करा सकेंगी। इसके बाद सभी चिन्हित महिलाओं को एक एग्जाम देना होगा। एग्जाम पास करने के बाद महिलाओं को एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा। यह सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद वह निर्धारित किए गए गांव में जाकर बैंकिंग सुविधाएं प्रदान कर सकेंगी।

इस योजना के तहत ट्रेनिंग प्रदान करने के लिए 30 महिलाओं का बैच बनाया गया है। ट्रेनिंग के दौरान महिलाओं को बैंकिंग से संबंधित अन्य सॉफ्टवेयर की जानकारी भी प्रदान की है और इसके अतिरिक्त मोबाइल फोन में  एटीएम, गूगल आदि को चलाने के लिए ट्रेनिंग प्रदान जाएगी।

BC सखी योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह के अंदर ₹4000 की सैलरी दी जाएगी और उन्हें अच्छा काम करने के लिए प्रोत्साहन भी प्रदान किया जाएगा। जो महिलाएं स्वयं समूह से जुडी हैं उन महिलाओं को स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को रोजगार मिलेगा और वह आत्मनिर्भर बन सकेंगी।

उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना के मुख्य उद्देश्य 

दोस्तों किसी योजना के मुख्य उद्देश्य यह है कि महिलाओं को इस योजना से जोड़कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना है। इसका दूसरा मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों तक बैंकिंग सुविधाओं की पहुंच बनाना है। दोस्तों इस योजना के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को घर-घर जाकर बैंकिंग सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। जिससे नागरिक घर बैठे ही बैंकिंग सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। उन्हें बैंकिंग कार्यों से संबंधित कोई यात्रा करने की जरूरत नहीं होगी। इस योजना में सम्मिलित होकर कई महिलाएं रोजगार प्राप्त कर सकेंगी और महिलाओं के लिए नए नए रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे।

उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना का जनवरी अपडेट 

दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है बीसी सखी योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को बैंकिंग सखियों के द्वारा बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में पैसों का लेनदेन आसानी से हो सकेगा। इस योजना से जुड़ कर ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को रोजगार प्राप्त होगा और ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग  58 हजार बैंकिंग सखियां की तैनाती की जाएगी। इन सखियों को 6 माह के लिए ₹4000 की सैलरी पर ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से सैलरी दी जाएगी और जरूरी लेनदेन के लिए जरूरी उपकरणों की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। महिलाओं को हार्डवेयर का सामान खरीदने के लिए ₹75000 का लोन भी दिया जाएगा।

इसके माध्यम से महिलाएं बैंकिंग हार्डवेयर भी खरीद सकती हैं। उत्तर प्रदेश की सरकार ने उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को ग्रामीण क्षेत्र बैंकिंग सखी की सिलेक्शन प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। दोस्तों महिलाओं के सिलेक्शन के बाद इसी योजना के तहत महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। यह ट्रेनिंग रूरल सेल्फ एंप्लॉयमेंट इंस्टीट्यूट के माध्यम से प्रदान की जाएगी।

BC सखी योजना के तहत 6 दिन की ट्रेनिंग के पश्चात महिलाओं को एक एग्जाम देना होगा। इस एग्जाम में जो महिला पास होगी और उस महिला को बैंकिंग सखी के रूप में काम करने का अवसर प्राप्त हो जाएगा। अगर महिला इस परीक्षा में फेल हो जाती है तो दूसरे नंबर की महिला को ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा।

बीसी सखी योजना ऑनलाइन ट्रेनिंग एवं महिलाओं की तैनाती 

Sakhi Yojana के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं को नियुक्त करने का फैसला किया है। इस योजना के पहले चरण में 56,875 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इस योजना के अंतर्गत 15 दिसंबर 2020 से प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा। प्रशिक्षण के बाद ऑनलाइन परीक्षा और पुलिस सत्यापन के बाद अभ्यार्थी की तैनाती कार्यस्थल पर कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा यह निर्देश दिया गया है कि अभ्यर्थियों का जल्द से जल्द प्रशिक्षण किया जाए और उन्हें कार्य स्थल पर तैनात किया जाए। जिससे कि ग्रामीण क्षेत्रों में बैकिंग सुविधाएं जल्द से जल्द उपलब्ध हो।

BC Sakhi Yojana के माध्यम से काफी सारी महिलाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह जी के द्वारा यह भू बताया गया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत से एक अभ्यर्थी को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इन शॉर्टलिस्टेड अभ्यार्थी को पहले प्रशिक्षण दिया जाएगा उसके बाद सर्टिफिकेशन के लिए आईआईबीएफ द्वारा एक ऑनलाइन परीक्षा करवाई जाएगी।

यदि अभ्यर्थी परीक्षा पास नहीं कर पाता है तो उसका नाम वेटिंग लिस्ट में भेजा जाएगा और उन्हें प्रशिक्षण पर भेजा जाएगा। सर्टिफिकेशन के बाद अभ्यर्थी का पुलिस वेरिफिकेशन करवाया जाएगा और उसके बाद उन्हें कार्यस्थल पर तैनात किया जाएगा। BC सखी योजना के अंतर्गत 6 माह तक ₹4000 प्रतिमाह डिपेंड भी मिलेगा।

बीसी सखी योजना दिसंबर अपडेट

बीसी सखी योजना के द्वारा राज्य की महिलाओं को रोजगार प्राप्त हो सकेगा और जो महिलाएं ग्रामीण क्षेत्रों में रहती हैं उनको आसानी से रोजगार मिल सकेगा। वह महिलाएं बैंकिंग सेक्टर में कार्य कर सकेंगी। इस योजना की जानकारी उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव नवनीत सहगल जी ने दी है और उन्होंने बताया है कि इस योजना के प्रथम चरण में प्रति 58000 महिला अभ्यर्थियों को सेलेक्ट कर लिया गया है। इन महिलाओं को ट्रेनिंग प्रदान की जा रही है। इसके बाद बीसी सखी के रूप में महिलाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में तैनाती प्रदान कर दी जाएगी। BC सखी योजना शुरू करने के उद्देश्य से महिलाओं को रोजगार मिल सकेगा।

यूपी के मुख्य सचिव नवनीत सहगल जी के माध्यम से बताया गया कि उत्तर प्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है जो महिलाओं को रोजगार दिलवाने के लिए नई-नई योजनाओं को शुरू कर रहा है। इस चरण में उत्तर प्रदेश की सरकार ने BC सखी योजना का शुभारंभ किया है। यह महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने यह भी बताया कि यह उत्तर प्रदेश की सरकार ने महिलाओं को सशक्त और उनका कल्याण करने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है। और महिला आर्थिक रूप से मजबूत हो सके और रोजगार प्राप्त हो सके इसके लिए उन्होंने इस योजना को शुरू किया है। दोस्तों उत्तर प्रदेश राज्य में लगभग   8.18 लाख अधिक इकाइयां इस योजना पर कार्य कर   रही हैं।

उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना 58000 महिलाओं का सिलेक्शन 

उत्तर प्रदेश राज्य की इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। इस योजना के द्वारा राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को बैंकिंग सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं। उन्हें बैंकिंग सुविधा प्राप्त करने के लिए कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ रहा है। इस योजना में राज्य के नागरिक सम्मिलित हो रहे हैं और महिलाएं इस योजना के तहत जुड़कर बैंकिंग का कार्य कर रहे हैं।

इस योजना के माध्यम से महिलाओं को रोजगार प्राप्त हो रहा है और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली जनता को अपने घर बैठे ही बैंकिंग सुविधाएं प्राप्त हो रही है। राज्य की 58000 महिलाओं को इस योजना के तहत सेलेक्ट कर लिया गया है और उन्हें प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण केंद्र भेज दिया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने महिलाओं को ट्रेनिंग के बाद कार्यस्थल पर तुरंत तैनाती के निर्देश दे दिए हैं। अब जो महिलाएं ट्रेनिंग लेकर आएंगी वह तुरंत ही कार्य स्थल पर तैनात कर दी जाएंगी। बीसी सखी योजना के अंतर्गत महिलाएं पंचायत भवन से अपना कार्य शुरू करेंगे और ग्रामीणों की बैंकिंग कार्य को करने में सहायता करेंगे।

बीसी सखी योजना मोबाइल एप्लीकेशन 

20 ई सखी योजना के अंतर्गत देश की कपड़ा एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी के द्वारा अमेठी जिले में एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 16 अगस्त 2020 को आवेदन की तिथि का उद्घाटन किया गया है। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को रोजगार प्राप्त होगा। इस मौके पर अमेठी जिले के 151 आंगनवाड़ी केंद्र को उत्कर्ष आंगनवाड़ी केंद्र में डिवेलप किया गया है। इस एप्लीकेशन के द्वारा आंगनबाड़ी BC सखी योजना के तहत आने वाली सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। यह आंगनबाड़ी केंद्र बोस्टन कंसलटिंग ग्रुप के माध्यम से उत्कृष्ट आंगनबाड़ी केंद्रों में बदल दिए गए हैं।

BC Sakhi Scheme

दोस्तों बोस्टन कंसलटिंग ग्रुप इन आंगनबाड़ी केंद्रों को सखी एप्लीकेशन से समस्त महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएगा जिससे कि आंगनबाड़ी बीसी सखी योजना की सभी सुविधाएं लोगों को उनके घर बैठे ही प्राप्त हो सकेंगी। स्मृति इरानी जी ने यह भी जानकारी दी कि 1 साल के भीतर 500 और आंगनबाड़ी केंद्रों को उत्कृष्ट आंगनबाड़ी केंद्रों में परिवर्तित कर दिया जाएगा। अमेठी जिले में 1943 आंगनबाड़ी केंद्र उपलब्ध है। जिसमें से प्रथम चरण में 151 आंगनबाड़ी केंद्रों को उत्कृष्ट आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में डेवलप कर दिया गया है। जिसमें जगदीशपुर क्षेत्र में  30, तोलाई ब्लॉक 30, बहादुरपुर ब्लाक में 12, भेदुआ में 11, सिंहपुर ब्लाक में 11, अमेठी बाजार शुक्ल में 10, गौरीगंज में 10, मुसाफिरखाना में 10, शाहगढ़ के हैर ब्लॉक में 10, तथा भादर ब्लॉक ब्लॉक में 06 आंगनवाड़ी केंद्रों सबसे उत्कृष्ट आंगनबाड़ी केंद्रों में डेवलप कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना के तहत प्रदान की जाने वाली सैलरी या वेतन

  • दोस्तों इस योजना के तहत तो बैंकिंग सेक्टर से जुड़े वाली महिलाओं को 6 महीने तक ₹4000 की राशि प्रतिमाह के हिसाब से प्रदान की जाएगी और बैंकिंग डिवाइस खरीदने के लिए सरकार ₹50000 प्रदान करेगी।
  • इसके अतिरिक्त बैंकिंग कार्यों के लिए बैंकों से महिलाओं को कमीशन भी दिया जाएगा।
  • 6 महीने पूरे होने के बाद महिलाएं उस कमीशन के द्वारा अपनी कमाई कर सकेंगी।

BC सखी योजना की नई अपडेट

उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार ने 20 ई सखी योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन के लिए दिनांक बढ़ा दी है। दोस्तों अब जो महिलाएं इस योजना के तहत आवेदन करना चाहती थी वह आराम से इस योजना के तहत आवेदन कर सकती हैं। इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई थी। अब इसे 31 जुलाई तारीख से बढ़ाकर 17 अगस्त 2020 कर दिया गया है। जो महिलाएं इस योजना के तहत अपना ऑनलाइन आवेदन करना चाहती थी या फिर जो महिलाएं इस योजना के तहत आवेदन करने से रह रही थी वह महिलाएं आसानी से अब इस योजना के तहत आवेदन कर सकती हैं। जिन महिलाओं ने आवेदन किया है वह महिलाएं अपने रिजल्ट आने का इंतजार कर रही हैं उन्हें अभी 17 अगस्त तक और प्रतीक्षा करनी होगी।

उत्तर प्रदेश बैंकिंग सखी योजना 

दोस्तों इस योजना के माध्यम से अब ग्रामीणों को घर बैठे ही बेहतरीन सुविधाएं प्राप्त हो सकेगी और ग्रामीण महिलाओं को रोजगार मिल सकेगा। इस योजना से जुड़ कर महिलाएं घर जाकर बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करा सकेंगी और पैसों का लेनदेन कर सकेंगी और बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी जानकारी भी प्रदान कर सकेंगी। उत्तर प्रदेश बैंकिंग सखी योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है और खाताधारक व्यक्ति को बैंकिंग सुविधा उसके घर तक उपलब्ध कराना है। ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं-कहीं बैंक होते नहीं है इसीलिए सरकार ने यह निर्णय लिया है कि उत्तर प्रदेश से बीसी सखी के माध्यम से ग्रामीणों को घर बैठे ही बैंकिंग सुविधाएं प्राप्त हो सके।

उत्तर प्रदेश बैंकिंग सखी से संबंधित मुख्य तथ्य

  • उत्तर प्रदेश बैंकिंग सखी योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश की ग्रामीण महिलाओं को ग्रामीण क्षेत्र में ही रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • इस योजना के तहत  58 हज़ार महिलाओ को ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
  • उत्तर प्रदेश की सरकार ने इस योजना के अंतर्गत जिन महिलाओं को सेलेक्ट किया गया है उन योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में तैनाती दी जाएगी और अगले 6 महीने तक प्रतिमाह के हिसाब से ₹4000 की धनराशि दी जाएगी।
  • यह धनराशि उन्हें सैलरी के रूप में दी जाएगी और महिलाओं को डिजिटल डिवाइस खरीदने के लिए ₹50000 की आर्थिक सहायता पहुंचाई जाएगी। जिसके माध्यम से महिलाएं डिजिटल डिवाइस खरीद सकेंगी।
  • महिलाओं को बैंक निश्चित गारंटी मासिक आय प्रदान करेंगे इसके लिए महिलाएं जब डिजिटल मोड के द्वारा पेमेंट करवाएंगे और बैंक उन्हें कमीशन प्रदान करेंगे।
  • बीसी सखी योजना के अंतर्गत महिलाओं को नागरिकों की यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी कि वह ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जागरूक करें और उन्हें बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करें और उसकी जानकारी प्रदान करें।
  • इसी जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी महिलाएं गांव गांव जाकर लोगों को बैंकिंग के प्रति जागरूक करेंगे और उन्हें बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे इसके लिए ग्रामीण नागरिकों को कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
  •  एक बैंकिंग करेस्पांडेंट सखी को बनाने में सरकार का ₹74000 तक खर्च आ जाता है 6 महीने की प्रोत्साहन राशि भी इसी के तहत दी जाती है जिससे महिलाओं को आर्थिक दिक्कतों के कारण अपना बैंकिंग कार्य छोड़ना ना पड़े। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली महिलाओं को अपने दरवाजे पर ग्रामीण नागरिकों को बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को रोजगार प्राप्त करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

BC सखी योजना का कार्यान्वयन 

उत्तर प्रदेश बैंकिंग संवाददाता सखी योजना उत्तर प्रदेश की सरकार ने लागू किया है और इसे लागू करने हेतु करीब  35,938 स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को 218.49 करोड़ कि धनराशि, 22 मई 2020 को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन  (एनआरएलएम) के अंतर्गत जारी की गई है। इस राशि से गैर सरकारी संगठनों में कार्य करने वाली महिलाओं को सहायता प्राप्त होगी जो  मास्क, प्लेटें, मसाले की उपज कर रही है और सिलाई और क्राफ्टिंग का कार्य कर रही है। उत्तर प्रदेश राज्य में चलाई जा रही योजना बीसी सखी के लिए आज 31 जुलाई 2020 तक आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। जो भी महिला इस योजना के तहत आवेदन करने की इच्छुक है वह जल्दी ही इस तिथि से पहले अपना आवेदन कर दें।

उत्तर प्रदेश BC सखी योजना के महत्वपूर्ण कार्य

  • जनधन सेवाएं।
  • लोगो को लोन उपलब्ध कराना। 
  • लोन की रिकवरी कराना।
  • बीसी सखी योजना का मुख्य कार्य व्यक्तियों के बैंक खाते से संबंधित लेनदेन उनके घर जाकर कराना। 
  • स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को सेवाएं उपलब्ध कराना है।

बीसी सखी योजना की महत्वपूर्ण पात्रता

  • दोस्तों इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • महिला को 10 वीं पास होना आवश्यक है।
  • उम्मीदवार महिला को बैंकिंग सेवाओं की समझ होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार महिला को पैसों का लेनदेन करना आना चाहिए और वह इस में निपुण होनी चाहिए।
  • तैनात की गई महिला को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चलाने का ज्ञान होना चाहिए।
  • उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना के तहत राज्य की उन महिलाओं को नियुक्त किया जाएगा जो बैंकिंग के कामकाज को समझ सकती हैं और पढ़ लिख सकती है।

बीसी सखी मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने का प्रोसेस और एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद आवेदन का प्रोसेस 

दोस्तों अगर आप इस योजना के तहत इसकी मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप  बड़ी आसानी से इसकी मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं क्योंकि सरकार ने इसके लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च की है अब आप नीचे दिए गए सभी चरणों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उन्हें फॉलो  करे।

प्रथम चरण :

  • दोस्तों आपका सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन को खोलना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर सर्च बार आएगी सर्च बार मैं आपको बीसी सखी एप्लीकेशन का नाम दर्ज करना होगा और सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
BC सखी योजना
  • अब स्क्रीन पर एप्लीकेशन आ जाएंगी फिर आपको इस एप्लीकेशन के इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार बीसी सखी एप्लीकेशन आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगी।
  • अब इस एप्लीकेशन का होमपेज स्क्रीन पर आ जाएगा।
BC सखी योजना
  • इसके बाद यहां आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है फिर इसके बाद आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त हो जाएगा आप को निर्धारित स्थान पर ओटीपी दर्ज कर देना है।
BC सखी योजना
  • फिर आपकी स्क्रीन पर कुछ दिशानिर्देश प्रदर्शित हो जाएंगे।
  • अब आपको सारे दिशा निर्देश ध्यान पूर्वक पढ़ नहीं होंगे और नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

द्वितीय चरण :

  • फिर आप नए पेज पर पहुंच जाएंगे अब सबसे पहले आपको बेसिक प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके पश्चात आप से पूछी गई जानकारी आपको इस में दर्ज करनी है।
  • फिर करने के ऑप्शन पर क्लिक करना है इस तरह आपको सारे भाग में दी गई जानकारी दर्ज करनी है और कुछ सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • यदि आपने सारी जानकारी दर्ज नहीं की है और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक ने किया है तब आप नेक्स्ट पेज पर नहीं पहुंच पाएंगे।
  • इसलिए आपको जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपसे कुछ साधारण से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • जिनके उत्तर आपको देने होंगे समस्त प्रश्न उत्तर बहुविकल्पीय होंगे यह प्रश्न सरल होंगे और  हिंदी व्याकरण , गणित , अंग्रेजी आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इस तरह आप की आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने वाली होगी आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने पर आपकी एप्लीकेशन पर एक मैसेज आ जाएगा।
  • इसकी सूचना तुरंत कि आपको प्राप्त हो जाएगी जो उम्मीदवार चयनित होगा या फिर नई चयनित होगा।
  • तो इसकी जानकारी भी एप्लीकेशन के माध्यम से उम्मीदवार को प्राप्त हो  जाएगी।

कांटेक्ट इनफार्मेशन 

दोस्तों आज हमने अपने लेख के द्वारा बीसी सखी योजना से जुड़ी समस्त जानकारी आप तक पहुंचाई है अगर आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं या फिर आप बीसी सखी योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से संबंधित विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर8005380270

सारांश

बीसी सखी योजना को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण लोगों को बैंकिंग की सुविधाएं आसानी से उपलब्ध कराने के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के  माध्यम से महिलाओं को भी रोजगार प्राप्त हो सकेगा क्योंकि इसके तहत महिलाओं का चयन करके उन्हें ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। जिससे वह ग्रामीणों तक बैंकिंग की सुविधाएं व सभी जानकारी पहुंचा सकें परंतु उसके लिए उन महिलाओं को सभी पात्रता ओं को पूरा करना होगा। उन्हें सबसे पहले इस योजना के तहत आवेदन करना होगा उसके बाद ही वह योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको उत्तर प्रदेश बैंकिंग सखी योजना से संबंधित सभी जानकारी प्रदान की। हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा आज का यह लेख अवश्य पसंद आया होगा। ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहिए। हमारे आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

बीसी सखी योजना से संबंधित प्रश्न उत्तर

BC सखी योजना क्या है?

बीसी सखी योजना एक ऐसी योजना है जिसमें ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को सम्मिलित करके उन्हें ट्रेनिंग प्रदान की जाती है और उनका एग्जाम लिया जाता है और यदि वह पास हो जाती है तब उन्हें कार्यस्थल पर तैनात किया जाता है और उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाता है फिर वह महिलाएं ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराती हैं।

बीसी सखी योजना किसने लांच की है?

यह योजना उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने लॉन्च की है।

बीसी सखी योजना के तहत कैसे आवेदन कर सकते हैं?

BC सखी योजना 2022 के तहत आवेदन करने के लिए आपको अपने मोबाइल में इसकी एंड्राइड एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी फिर आपको अपना आवेदन देना होगा आवेदन के लिए आपको जरूरी दस्तावेजों का प्रयोग भी करना होगा और फिर आपको कुछ प्रश्नों का उत्तर भी देना होगा इस तरह आपका आवेदन पूर्ण हो जाएगा।

बीसी सखी योजना के लिए कौन कौन से दस्तावेज आवश्यक है?

बीसी सखी योजना के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार ने को दस्तावेजों को मुख्य रूप से मांगा है इनकी सूची कुछ इस प्रकार है- निवास प्रमाण पत्र, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और दसवीं की मार्कशीट आदि।

उत्तर प्रदेश बैंकिंग सखी का रिजल्ट कैसे चेक करें?

यदि आपने उत्तर प्रदेश बैंकिंग सखी का एग्जाम दिया था और आप इसका रिजल्ट चेक करना चाहती हैं तो आपको सबसे पहले इसके लिए बीसी सखी एप डाउनलोड करें। इस ऐप के माध्यम से आप अपना रिजल्ट चेक कर सकती हैं या फिर आप सीएससी सेंटर जाकर भी अपना रिजल्ट चेक करवा सकती हैं।

क्या उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना के तहत मानदेय भी प्रदान किया जाता है?

नहीं, इस यो योजना के अंतर्गत बैंकिंग सखी को कोई भी निर्धारित मानदेय प्राप्त नहीं होता है परंतु वह ट्रांजैक्शन के समय अच्छा खासा कमीशन प्राप्त कर लेती है इसी से ही उनकी कमाई होती है।

कृपया यह भी पढ़ें:-

About Aashika

Aashika Shetty, a dedicated blogger, offers invaluable resources and timely updates on login guides, the financial sector, and more through PmyUpdate. Stay informed with Aashika's insightful content!

Leave a Comment