UP Asan Kist Scheme | यूपी आसान किस्त स्कीम | Uttar Pradesh Asan Kist Scheme Form | यूपी आसान किस्त योजना फॉर्म | किसान आसान किस्त योजना

हेलो दोस्तों कैसे हो आप लोग, उम्मीद करता हूं कि आप लोग अच्छे होंगे। यूपी सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवार जो आर्थिक कमजोरी की वजह से वह बिजली का बिल भरने में असमर्थ है उनके लिए यूपी आसान किस्त योजना 2021 आरंभ की है। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको यूपी आसान किस्त योजना 2021 में कैसे आवेदन करेंगे? तथा इस योजना का उद्देश्य क्या है? इस स्कीम में आवेदन करने की क्या पात्रता है इत्यादि के बारे में बताएंगे।यदि आपको यूपी आसान किस्त स्कीम के बारे में जानना चाहते हैं तो आप से निवेदन है कि आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए।
Table of Contents
यूपी आसान किस्त स्कीम 2021
Uttar Pradesh के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने यूपी आसान किस्त स्कीम 2021 लांच की है। इसके अंतर्गत यूपी में रहने वाले नागरिकों जो आर्थिक रूप से कमजोर हो बिजली का बिल जमा करने में असमर्थ हो, वे अपने बिजली के बिल को किस्तों में जमा कर सकते हैं। Up Asan Kist Yojana निश्चय किया गया है कि ग्रामीण उपभोक्ता बकाया बिल को 24 किस्तों में भुगतान करेंगे तथा शहरी उपभोक्ता अपनी बकाया बिल का भुगतान 12 किस्तों में करेंगे।
कृपया यह भी पढ़े
- उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना 2021 Uttar Pradesh shaadi anudan Yojana 2021
- स्वामी विवेकानंद ऐतिहासिक पर्यटन योजना 2021: ऑनलाइन आवेदन @uplabour.gov.in
यूपी आसान किस्त नई अपडेट
उत्तर प्रदेश के जिन लोगों ने इस स्कीम के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद बकाया किस्तों को जमा नहीं करा है उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे। विभाग के अनुसार इस स्कीम के लिए 3035 नगरी उपभोक्ता तथा 14050 ग्रामीण वक्ताओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। तत्पश्चात विभाग ने इन सभी बकाया दार वक्ताओं के बकाए राशि को किस्तों में कर दिया था। परंतु कुछ ऐसे बकायेदार है जिन्होंने मासिक किस्तों को भी जमा नहीं किया, उनके लिए विभाग में वसूली के साथ साथी कनेक्शन के लिए अभियान शुरू करने की तैयारी कर रही है।
स्कीम | यूपी आसान किस्त स्कीम |
किसके द्वारा लांच किया गया | उत्तर प्रदेश सरकार |
स्कीम के लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के नागरिक |
इस स्कीम का उद्देश्य | बकाया बिजली के बिल की राशि को आसान किस्तों में बांधना |
ऑफिशियल वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
लांच साल | 2021 |
स्कीम उपलब्ध है या नहीं | उपलब्ध |
Uttar Pradesh Asan Kist Scheme किसके लिए है और इस स्कीम के अंतर्गत कितने पैसों का भुगतान करना होगा?
UP asan kist yojana में सभी सहरी ग्रामीण तथा घरेलू उपभोक्ताओं को 4 किलो वाट तक लोड लिए हैं उन्हें इस स्कीम के तहत मूलधन राशि का 5 फ़ीसदी या न्यूनतम 15 सो रुपए के साथ बिजली बिल का भुगतान करना होगा। यदि उपभोक्ता का मूलधन राशि 5 फ़ीसदी 1500 रुपए से कम है तब भी उसे कम से कम 15 सो रुपए जमा करने पड़ेंगे। उपभोक्ता को किस्त की राशि के साथ वर्तमान बिल का भुगतान भी करना पड़ेगा।
यूपी आसान किस्त स्कीम में कब रजिस्ट्रेशन निरस्त किया जाएगा?
इस योजना के तहत यदि कोई पंजीकृत उपभोक्ता किसी महीने का किस्त भुगतान नहीं कर पाया तो उसे अगले महीने दो किस्त (बिल) का भुगतान करना पड़ेगा। यदि वह लगातार दो किस्त का भुगतान नहीं कर पाया तो उसके रजिस्ट्रेशन को निरस्त कर दिया जाएगा।
गन्ना पर्ची ऑनलाइन कैलेंडर 2021: Ganna Parchi Calender Online [caneup.in]
Uttar Pradesh Asan Kist Scheme के उद्देश्य
यूपी सरकार ने राज्य मे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए यूपी आसान किस्त योजना का आरंभ किया है। इस योजना के तहत सभी घरेलू शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं जो आर्थिक तंगी के कारण बिजली का बिल जमा नहीं कर पाते थे उनको आसान किस्तों में बिजली का भुगतान करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस स्कीम के अंतर्गत कम से कम 500000 उपभोक्ताओं को लाभ मिल सकेगा।
Uttar Pradesh Asan Kist Scheme के मुख्य बिंदु
इस योजना के तहत सभी घरेलू ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को बिल किस्तों में भुगतान करने की सुविधा दी जाएगी।
यूपी आसान किस्त योजना के अंतर्गत उपभोक्ता अपनी धनराशि का 5 फ़ीसदी या कम से कम 1500 रुपए के साथ वर्तमान बिल का भुगतान कर सकते हैं।
शहरी इलाकों के उपभोक्ताओं के लिए 12 किस्त बनाई गई है तथा ग्रामीण इलाकों के उपभोक्ताओं के लिए 24 किससे बनाई गई है।
इस स्कीम की मासिक किस्त न्यूनतम 1500 रुपए होगी।
उपभोक्ता की सर चार्ज माफ कर दी जाएगी यदि उसमें सारी किस्त समय में जमा की है तो।
यदि किसी उपभोक्ता ने 2 महीने तक की किस्त जमा नहीं की तो उसका रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया जाएगा।
वे उपभोक्ता जिन लोगों का रजिस्ट्रेशन निरस्त हो गया है उन्हें सर चार्ज में कोई छूट नहीं दी जाएगी।
सभी उपभोक्ता को मासिक किस्त के साथ वर्तमान बिल देना अनिवार्य है।
यूपी आसान किस्त स्कीम 2021 की पात्रता
- इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता को Utter Pradesh का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- इस स्कीम का लाभ सिर्फ घरेलू 4 किलो वाट तक के कनेक्शन वालो को दिया जाएगा।
- यदि किसी उपभोक्ता ने सभी kist तथा बिल का भुगतानकिया है तो उसके ब्याज को माफ कर दिया जाएगा।
यूपी आसान किस्त स्कीम 2021 में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया
यदि आपको यूपी आसान किस्त योजना 2021 में रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें
Rural(ग्रामीण)
Old Registration (पुराना पंजीकरण)
- सबसे पहले आपको UPPCL (UP Power Corporation Limited) ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जिसके बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा।
- उसके बाद आपको बिल पेमेंट सेक्शन में जाकर रजिस्ट्रेशन का आसान किस्त योजना रूरल (ग्रामीण) पर क्लिक करना।
- इसके बाद आपको login के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप अपने अकाउंट नंबर और पासवर्ड को डालकर लागिन करेंगे।
- अब आपके सामने पंजीकरण फार्म खोल कर आ जाएगा। इस में पूछे गए सभी जानकारी जैसे खाता नंबर सर्विस कनेक्शन नंबर मोबाइल नंबर आदि को दर्ज करना होगा तत्पश्चात रजिस्टर के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार सभी प्रक्रिया को पूरी करने के बाद आपका यूपी आसान किस्त स्कीम 2021 में रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
New Registration (नया पंजीकरण)
- सबसे पहले आपको UPPCL (UP Power Corporation Limited) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जिसके बाद होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- इसके बाद आपको बिल पेमेंट सेक्शन में जाकर रजिस्ट्रेशन फार आसान किस्त योजना रूरल (ग्रामीण) पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने लॉगिन का पेज खोलकर आएगा।
- इसके बाद आपको register now के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसमें आपको अपना यूजर नाम और पासवर्ड बनाना होगा।
- जिसके पश्चात रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा।
- अब पंजीकरण फार्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे:- खाता नंबर, सर्विस कनेक्शन नंबर, मोबाइल नंबर इत्यादि दर्ज करके रजिस्टर बटन पर क्लिक करना है।
- इस तरह से आपका यूपी आसान किस्त स्कीम 2021 में रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
Urban (शहरी)
Old Registration (पुराना पंजीकरण)
- सबसे पहले आपको UPPCL (UP Power Corporation Limited) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जिसके बाद होम पेज खोलकर आ जाएगा।
![यूपी आसान किस्त स्कीम 2021 [ऑनलाइन पंजीकरण]: UP Asan Kist Scheme](https://pmyupdate.com/wp-content/uploads/2021/05/up-aasan-kist-yojana-1024x535.png)
- इसके बाद आपको बिल पेमेंट सेक्शन में जाकर रजिस्ट्रेशन फार आसान किस्त योजना अर्बन (शहरी) पर क्लिक करना होगा।

- जिसके पश्चात आपके सामने लॉगइन पेज खुल कर आएगा इसमें आपको अकाउंट नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना है।
- लॉगइन करने के पश्चात अब आपके सामने पंजीकरण फार्म खुल जाएगा।
![यूपी आसान किस्त स्कीम 2021 [ऑनलाइन पंजीकरण]: UP Asan Kist Scheme](https://pmyupdate.com/wp-content/uploads/2021/05/Screenshot-2021-05-30-at-10.11.35-AM.png)
- अब पंजीकरण फार्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे:- खाता नंबर, सर्विस कनेक्शन नंबर, मोबाइल नंबर इत्यादि दर्ज करके रजिस्टर बटन पर क्लिक करना है।
New Registration (नया पंजीकरण)
- सबसे पहले आपको UPPCL (UP Power Corporation Limited) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जिसके बाद होम पेज खोलकर आ जाएगा।
- इसके बाद आपको बिल पेमेंट सेक्शन में जाकर रजिस्ट्रेशन फार आसान किस्त योजना अर्बन (शहरी) पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने लॉगिन का पेज खोलकर आएगा।
- इसके बाद आपको register now के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसमें आपको अपना यूजर नाम और पासवर्ड बनाना होगा।
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फार्म खुलकर आ जाएगा इस फार्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे खाता संख्या सर्विस कनेक्शन नंबर मोबाइल नंबर इत्यादि दर्ज करके रजिस्टर के बटन पर क्लिक करना है।
- इस तरह से आपका यूपी आसान किस्त स्कीम 2021 में रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
Contact Info
हमने अपनी इस आर्टिकल के माध्यम से आपको यूपी आसान क़िस्त योजना 2021 से सम्बंधित सभी जानकारी आपको प्रदान कर दिया है। यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान चाहिए तो नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपने समस्या को हल कर सकते हैं।
टोल फ्री नंबर (Toll Free Number) | 1912 |
PUVVNL | 18001805025 |
MVVNL | 18001800440 |
PVVNL | 18001803002 |
DVVNL | 18001803023 |
यूपी पेंशन योजना 2021:- UP Pension Scheme (SSPY) ऑनलाइन आवेदन