उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड पंजीकरण | UK smart ration card online apply form | Uttarakhand
खाद्य पूर्ति विभाग ने स्मार्ट राशन कार्ड बनाने के लिए पूरी तरह से तैयारी कर ली है। इसके अंतर्गत एक हफ्ते में tender जारी कर दिया जाएगा। उत्तराखंड राज्य के नागरिकों के पास पहले से ही राशन कार्ड मौजूद है स्मार्ट राशन कार्ड के द्वारा राशन लेने में किसी भी प्रकार का परेशानी नहीं होगा और उन्हें कोई भी सस्ते सरकारी राशन दुकान से आसानी से राशन मिल जाएगा। इस योजना की शुरुआत से पहले राज्य के तकरीबन 23हजार राशन कार्डों को renewal किया जाएगा और उन पुराने राशन कार्ड को उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड 2021 से बदल दिया जाएगा।
Table of Contents
उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड : UK smart ration card 2022 कैसे बनवाएं?
इस योजना के अंतर्गत उत्तराखंड राज्य के करीब 23 लाख से ज्यादा राशन कार्ड धारकों को एक अवसर दिया जा रहा है जिसमें हुए अपना राशन कार्ड renewal करा कर smart ration card 2022 के लिए apply कर सकते हैं। राज्य के जो नागरिक गरीबी रेखा के नीचे आते हैं उन्हें इस योजना से काफी लाभ पहुंचेगा।
District Supply Officer जसवंत सिंह कंडारी जी ने घोषणा की है कि, पूरे जिले में तकरीबन पौने चार लाख राशन कार्ड मौजूद हैं, जिन्हें स्मार्ट कार्ड में तब्दील करना है। जिन नागरिकों ने इस उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड के लिए apply किया है सर्वप्रथम उन राशन कार्डों को स्मार्ट राशन कार्ड बनाया जाएगा। इसके पश्चात जो पुराने राशन कार्ड होंगे उनकी renewal किया जाएगा।
Ration card धारकों को जल्द ही दिए जाएगे उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड
उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले के customer को smart ration card के प्राप्ति के लिए अब ज्यादा समय अपेक्षा नहीं करनी पड़ेगी। कुछ ही समय पश्चात सभी राशन कार्ड धारकों को स्मार्ट राशन कार्ड प्रदान कराया जाएगा। जिला पूर्ति विभाग ने संबंधित agency को smart ration card की printing के लिए consumers की list भेज दिया है। सर्वप्रथम उन ration dealers की दुकानों के smart ration card तैयार किया जाएगा।
जिनमें से कुल 90% customer का approval हो चुका है। इस कार्ड के तैयार होने पर राशन कार्ड वितरण प्रणाली में काफी पारदर्शिता आएगी। District supply officer जसवंत सिंह कंडारी जी के मुताबिक इस समय देहरादून जिले में कुल 1050 सस्ती दुकान मौजूद हैं। जिसमें से पौने चार लाख राशन कार्ड मौजूद है। जिसमें से सवा दो लाख सफेद कार्ड national food security act के अंतर्गत बनाया गया है। डेढ़ लाख पीले कार्ड और 15हजार कार्ड अंत्योदय कार्ड रखे हुए हैं।
उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड अब तक किए गए के सत्यापन
इस योजना के अंतर्गत 50 राशन कार्ड डीलरों को 90% कस्टमरों को सत्यापन किया गया है। जिसमे से सो अन्य राशन डीलर है, जिनका सत्यापन 80% से ज्यादा हो चुका है। 500 से ज्यादा राशन डीलरों का 70% से ज्यादा सत्यापन पूर्ण हो चुका है। Governance द्वारा permission आते ही smart card की printing का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके पश्चात जल्द से जल्द राशन कार्ड धारकों को smart card प्रदान कर दिया जाएगा। इसके अंतर्गत हर Smart card का मूल्य ₹50 तक का हो सकता है।
Uk smart ration card क्या है?
यह स्मार्ट राशन कार्ड नागरिकों के साधारण राशन कार्ड का ही एक बदला रूप है। जिससे गरीबी रेखा के नीचे आने वाले वर्गों को कम दरों पर सरकार के जरिए खाद्य पदार्थों एवं अन्य प्रावधानों की जरूरते पूरी की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत जो परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं उन्हें सरकार की ओर से आधारभूत प्रावधानों की प्राप्ति कराया जाएगा। इस योजना से उत्तराखंड digital बनेगा एवं industrial area में भी विकसित होगा।
उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड 2022 की जानकारी
अक्षर लोगों की शिकायत यह होती है कि, अगर कोई राशन कार्ड धारक किसी महीने का राशन नहीं लेते हैं तो उन्हें अगले महीने डीलर उन लोगों की 2 महीनों का राशन एक साथ नहीं देते। यहां smart ration card बनने से complaint की report food supply department को चली जाएगी।
इससे इस तरह के शिकायतों से मुक्त हो सकेंगे, क्योंकि उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड धारकों का barcode scan करने पर online data दर्ज हो जाएगा, जैसे की हम सभी जानते हैं फिलहाल manual register में राशन का विवरण record लिखा जा रहा है, किंतु smart card बनाने के पश्चात सभी कार्य online होते रहेंगे।
UK smart ration card 2022 के online form
देश के समय गरीब नागरिकों के लिए राशन कार्ड एक जरूरी दस्तावेज में से एक है। इस राशन कार्ड के जरिए उन्हें सरकार द्वारा सरकारी राशन दुकान पर कई तरह के खाद्य पदार्थ बाजार से कम दामों में दिया जाता है जैसे, चावल, चीनी, गेहूं, तेल, केरासिन आदि।
इस राशन कार्ड के मौजूदगी कारण वह अपने जीवन यापन आसानी से कर सकते हैं। उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड 2022 जिन नागरिकों के पास होता है उनके लिए पहचान पत्र जैसा कार्य करता है, passport बनवाने में भी इसका इस्तेमाल होता है। राशन कार्ड तीन प्रकार के होते हैं जैसे कि,APL,BPL,AAY इत्यादि।
उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड 2022 के उद्देश्य क्या है?
इस कार्ड को शुरू करने से देश में black marketing को रोका जा सकता है। स्मार्ट कार्ड में एक QR code हैं जिसकी सहायता से कस्टमर किसी भी सरकारी राशन दुकान से बाजार से कम दाम में राशन उठा सकते हैं। उत्तराखंड राज्य के गरीब नागरिकों को उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड प्रदान कर उनकी जीवन यापन आसान बना सकेगी और इसी के साथ ही उत्तराखंड राज्य को डिजिटल बनाने का एक कोशिश की जाएगी।
UK smart ration card 2022 के जरूरी तथ्य
उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड राशन कार्ड के प्राप्ति के लिए कुछ जरूरी तथ्य हम आपको बताने जा रहे हैं, जिन्हें नीचे निम्नलिखित रुप से उल्लेख किया गया है।
- इस कार्ड के अंतर्गत उत्तराखंड के जो परिवार इसके धारक होंगे,
- उन्हें Computerized mass distribution प्रणाली का सुविधा प्राप्त कराया जाएगा।
- उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड को धारक के adhar card के link से जोड़ा जाएगा,
- जिस से सस्ता राशन वितरण में fraud से रोका जा सकता है।
- UK smart ration card में एक QR code को scan करके Custom rate पर राशन प्रदान कराया जाएगा।
- इस कार्ड के सहायता से fraud एवं corruption को रोका जा सकता है।
उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड 2022 के आवश्यक documents क्या है?
स्मार्ट राशन कार्ड के प्राप्ति के लिए कोई जरूरी दस्तावेजों की आवश्यक होगी। जिन्हें हमने नीचे निम्नलिखित रुप से बताया है, कृपया इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें।
- Aadhar card
- Passport size photo
- Mobile phone number
- ID proof
- Permanent resident certificate
उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड 2022 बनवाने के लिए कैसे application करें?
उत्तराखंड राज्य के जो इच्छुक आवेदक इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें कुछ समय के लिए अपेक्षा करना होगा, क्योंकि फिलहाल smart card बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुआ है। जैसे ही खाद्य पूर्ति विभाग से online application process शुरू किया जाएगा हम आपको अपने इस लेख के द्वारा निश्चित रूप से जानकारी प्रदान कर देंगे।
UK smart ration card 2022 की online application कैसे करें?
उत्तराखंड राज्य के जो इच्छुक आवेदक इस उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड के तहत आवेदन करना चाहते हैं उन्हें नीचे उल्लेख किए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सर्वप्रथम आवेदक को food supply department के official website पर जाना होगा।
- जहां आप के स्क्रीन पर homepage खुलकर आएगा।
- home page पेज पर आपको डाउनलोड का विकल्प दिखाई देगा।
- इस विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात स्क्रीन पर एक नया पृष्ठ खुलकर आएगा।
- यहां आपको Ration card application form का ऑप्शन दिखेगा जहां आपको क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात स्क्रीन पर application form PDF खुल जाएगा।
- अब आप यह PDF download कर सकते हैं।
- Download करने के पश्चात आप से पूछी गई सभी details फिल अप करना होगा।
- अंत में आपको यह application form अपने नजदीकी food supply department में जाकर submit करना होगा।
Contact us
योजना से जुड़े कुछ संपर्क की जानकारी हमें नीचे निम्नलिखित प्रकार से दी है, इनको ध्यान से पढ़ें। यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तब आप नीचे दिए गए जानकारी के अनुसार संपर्क कर सकते हैं।
The Secretary
- Department of Food and Civil Supply,
- Government Of Uttarakhand,
- Chief Secretary Building,
- Uttarakhand Secretariat, 4,
- Subhash Road, Dehradun – 248001,
- Email : secy-fcs-ua@nic.in
Food and Civil Supply & Commissioner
- Directorate of Food and Civil Supply,
- Uttarakhand, Khadya Bhawan,
- Mussoorie Bypass Ring Road (Ladpur) Dehradun,
- Telephone No. : 0135-2780765,
- Email : comm-fcs-uk@nic.in
Controller Legal Metrology, Uttarakhand
- Department of Food and Civil Supply, 15,
- Gandhi Road, Dehradun – 248001,
- Telephone / Fax No. : 0135-2653159,
- Email : legalmetuk@gmail.com
State Consumer Disputes Redressal Commission
- 176, Ajabpur Kalan (Near Spring Hills School),
- Motherowala Road,
- Dehradun – 248121,
- Telephone (O) : 0135-2669719, Fax : 0135-2669719,
- Email : scdrc-uk@nic.in
सारांश
उम्मीद है दोस्तों आपको उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड 2022 से संबंधित सभी जरूरी जानकारी हमने प्रदान कराया होगा। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया और आप ऐसे और योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे वेबसाइट से संपर्क बनाए रहें। इस कार्ड से संबंधित कोई भी समस्या दर्ज कराने के लिए आपको हमारे दिए गए contact numbers पर संपर्क करके अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं। हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।
उत्तराखंड विकलांग पेंशन योजना 2022 online apply form, documents
FAQ
स्मार्ट राशन कार्ड की घोषणा किसने किया था?
उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड की घोषणा District Supply Officer जसवंत सिंह कंडारी जी ने किया था।
UK Ration smart Card को शुरू करने का उद्देश्य क्या है?
इस राशन कार्ड के द्वारा गरीब नागरिकों को मुफ्त में स्मार्ट राशन कार्ड प्राप्त होगा जिससे राज्य को डिजिटल बनने में काफी मदद मिलेगी।
राशन कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?
राशन कार्ड तीन प्रकार के होते हैं जैसे, APL, BPL,AAY राशन कार्ड
उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड का लाभ क्या है?
Smart Card में एक QR code हैं जिसकी सहायता से कस्टमर किसी भी सरकारी राशन दुकान से बाजार से कम दाम में राशन उठा सकते हैं। उत्तराखंड राज्य के गरीब नागरिकों को यह कार्ड प्रदान कर उनकी जीवन यापन आसान बना सकेगी और इसी के साथ ही उत्तराखंड राज्य को डिजिटल बनाने का एक कोशिश की जाएगी।
राशन कार्ड से संबंधित कोई भी समस्या कैसे दर्ज कराएं?
स्मार्ट राशन कार्ड से संबंधित कोई भी समस्या आप हमारे दिए गए नंबरों पर दर्ज करा सकते हैं। हम निश्चित रूप से आपके समस्याओं का समाधान आप तक प्रदान करेंगे।
उत्तराखंड स्मार्ट राशन कार्ड से संबंधित कोई भी समस्या कैसे दर्ज कराएं?
स्मार्ट राशन कार्ड से संबंधित कोई भी समस्या आप हमारे दिए गए नंबरों पर दर्ज करा सकते हैं। हम निश्चित रूप से आपके समस्याओं का समाधान आप तक प्रदान करेंगे।