स्त्री स्वाभिमान योजना : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Swabhiman Yojana

स्त्री स्वाभिमान योजना आवेदन | csc.gov.in | Stree swabhiman yojana 2021 | स्त्री स्वाभिमान योजना ऑनलाइन पंजीकरण | Stree Swabhiman Yojana Form

Stree Swabhiman Yojana आवेदन की आरंभनी केंद्र सरकार द्वारा की गई है। इस योजना के प्रारंभ में केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद जी ने CSC महिला VLE (village level entrepreneur) प्रोग्राम में घोषित किया था। इस योजना के मुताबिक महिलाओं को और लड़कियों को सैनिटरी पैड प्रदान किया जाएगा। जिससे उन्हें अपने मासिक धर्म चक्र के समय पर स्वस्थ रह सके। मित्रों आज मैं अपने इस लेख के माध्यम से आपको इस योजना से संबंधित जानकारी आपको प्राप्त कर रहे हैं जैसे कि पात्रता,आवेदन की प्रक्रिया इत्यादि।

स्त्री स्वाभिमान योजना 2021

केंद्रीय सरकार ने इस योजना को देश की ग्रामीण तथा शहरी इलाकों की सभी लड़कियां एवं महिलाओं को स्वच्छता और अच्छे स्वास्थ्य देने के लिए शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत CSC (Common Service Centres) से दिए जाने वाले नए सेनेटरी पैड अधिक पर्यावरण के लिए अच्छे और काफी सस्ते भी होंगे जिससे महिलाऐं और लड़कियां अधिक से अधिक कम पैसों से खरीद सकेंगी। देश की महिलाएं इस योजना का लाभ CSC द्वारा ले सकेंगे।

स्त्री स्वाभिमान योजना के तहत Fake Claim

दोस्तों जैसा कि हमने आपको पहले ही बता दिया है कि हम आपको अपने आर्टिकल से इस योजना की सारी जानकारी प्रदान करेंगे। इस योजना का उद्देश्य केवल यही है देश के सभी महिलाएं एवं लड़कियों को स्वस्थ जीवन प्रदान किया जा सके। इस योजना के मुताबिक viral हो रहा है कि भारत सरकार 124 हजार आवेदकों को उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जा रहा है। तो हम आपको यह बता दें कि यह एक झूठा क्लेम है सरकार ने ऐसी कोई भी घोषणा नहीं की है। यहां क्लेम बिल्कुल झूठा है। PIB के जरिए tweet करके यह घोषणा की गई है।अगर आपने भी ऐसी कोई मन गलत बात सुनी है तो कृपया आप इन बातों पर ध्यान ना दें और हमारे आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें ताकि आपको सच्ची जानकारीया मिल सके।

स्त्री स्वाभिमान योजना के तहत Fake Claim

Stree Swabhiman Yojana 2021

इस समय लगभग 15 कम लागत वाली सैनिटरी पैड इकाइयां पूरे देश में शामिल है। इस योजना के तहत पूरे देश में बहुत सी जगहों पर लगाई units लगाई जाएगी। जिससे 8 से 10 औरतों को सैनिटरी पैड्स तैयार करने के लिए रोजगार भी प्रदान किया जाएगा। देश के सभी ग्रामीण इलाकों के लड़कियों और महिलाओं को सैनिटरी पैड इस्तेमाल करने का लाभ भी बताया जाएगा और बहुत ही औरतों को इस योजना से जोड़ा जाएगा।

योजनास्त्री स्वाभिमान योजना 2021
किसके द्वारा शुरू की गयीभारत सरकार द्वारा
योजना के लाभार्थीभारत की महिलाये और लड़किया
योजना का उद्देश्यसेनेटरी नेपकिन प्रदान करना
योजना की ऑफिसियल वेबसाइटhttps://csc.gov.in

स्त्री स्वाभिमान योजना के उद्देश्य

जैसे की हम सभी जानते हैं लड़कियों को महामारी के वक्त काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम मे, खेलकूद करने में नहीं दिया जाता। औरतों को भी ऐसी हालत में घर के सारे काम करने पड़ते है, जिससे वह अपने स्वास्थ्य का ख्याल नहीं रख पाती इसी कारण उन्हें कई प्रकार के बीमारियों का सामना करना पड़ता है। इन्हीं बातों का ध्यान रखते हुए केंद्र सरकार ने इस स्कीम का प्रारंभ किया है। इस बार स्कीम के द्वारा औरतों को शक्तिशाली बनाने और सेनेटरी पैड माध्यम से औरतें और लड़कियां स्वस्थ और स्वच्छ रह सकेंगे। इस ्कीम के द्वारा औरतों को रोजगार भी प्राप्त होगा।

Stree Swabhiman Yojana Statistics

States & Union Territory39
District covered693
Blocks covered3960
Number of beneficiaries5066271

Stree Swabhiman Yojana के फायदे

सरकार ने इस योजना के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में रहने वाली औरतों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाया जाएगा।
इस योजना के अंतर्गत औरतों को सैनिटरी पैड तैयार करने के लिए रोजगार प्रदान किया जाएगा जिससे वह आत्मनिर्भर बन सकेंगे।इस योजना के तहत औरतों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी भी दिया जाएगा।

स्त्री स्वाभिमान योजना के जरूरी दस्तावेज

  • Passport size photo
  • Mobile phone number
  • Aadhar card
  • ID card
  • यह योजना केवल देश के महिलाओं और लड़कियों के लिए ही है।

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना 2021: PM Swamitva Yojana Application Form

Stree Swabhiman Yojana के लिए registration कैसे करें?

जो महिलाएं इस योजना के लिए apply करना चाहती हैं उन्हें नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले लाभार्थी को योजना के official website csc.gov.in पर जाना होगा।
  • यहां आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुला हुआ होगा।
  • इसके पश्चात आपको Police Verification Form Format का option दिखेगा।आपको यहां क्लिक करना होगा। फिर आप इस फॉर्म को download करके उस फॉर्म को fiil up करने के बाद अपने नजदीकी पुलिस थाने में prove करें।
  • इसके बाद आपको registration के process के लिए नीचे क्लिक करें।
  • आगे आपको स्क्रीन पर एक नया पेज खुला हुआ दिखेगा। इस पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा।
  • फिर registration के लिए आधार कार्ड नंबर Authentication eKYC द्वारा होता है KYC चुने चुनने के पश्चात आगे जाने के लिए क्लिक करें।
  • इसके बाद स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
  • यहां आपको एक फॉर्म खुला हुआ दिखेगा जिस पर आपसे पूछे गए जानकारी डालनी होगी। डालने के पश्चात केंद्र के आवश्यक फोटो Police verification document के साथ करें upload करें। अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • इस तरह आपका registration पूरा हो जाएगा।

स्त्री स्वाभिमान योजना login करने की process

  • सबसे पहले आपको इस योजना के Official website csc.gov.in पर जाना होगा।
  • अब स्क्रीन पर homepage खुल जाएगा।
  • Homepage पर आपको login करने के लिए link पर क्लिक करना होगा।
  • स्क्रीन पर एक नया पेज खुला हुआ दिखेगा जहां आपको अपना username एवं password डालना होगा।
  • इसके बाद आप login बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह आप अपना login कर सकते हैं।

स्त्री स्वाभिमान योजना mobile application download करने की process

  • सर्वप्रथम आपको अपने mobile पर Google Play Store खोलना होगा।
  • अब आपको search box में stree Swabhiman type करके search करें।
  • अब आपके स्क्रीन पर list खुलकर आएगी।
  • आपको सबसे ऊपर के option पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप install के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह आपके mobile पर stree Swabhiman mobile application download हो जाएगा।

Contact us

इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको इस स्कीम से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको अभी भी किसी भी तरह का सवाल करना हो या समस्या हो तो आप यहां दी गई लिंक पर क्लिक करके contact information लव करके अपनी हर समस्या का समाधान कर सकते हैं। इसलिए को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।https://streeswabhiman.in/contact-us

Head Office

CSC e-Governance Services India Limited,
Ministry of Electronics & Information Technology,
Electronics Niketan, 6, CGO Complex, Lodhi Road,
CGO Complex, Pragati Vihar,
New Delhi – 110020

PMU Office

Project Management Unit,
CSC e-Governance Services India Limited,
238, Okhla Phase 3,
New Delhi – 110020

Central Coordinators

NameContact
Number
Gaurav
Choudhary
96542
08221
Prashant
Rathour
9910041418
Avnish
Tyagi
9910066106
Megha
Shirwan
(Support)
8130430610
Ritu
Godra
(Support)
9582063509
Rashmi
Jeta
9589896941

FAQ

स्त्री स्वाभिमान योजना का आरंभ किसने और कहां किया था?

स्त्री स्वाभिमान योजना का आरंभ केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद जी ने CSC महिला VLE (village level entrepreneur) प्रोग्राम में घोषित किया था।

यह योजना किन लोगों के लिए है?

जैसा कि इस योजना का नाम ही स्त्री स्वाभिमान योजना है इसका लाभ केवल औरतों और लड़कियों को ही होगा।

इस योजना को शुरू करने का मूल उद्देश्य क्या है?

स्त्री स्वाभिमान योजना शुरू करने का मूल उद्देश्य है शहरी तथा ग्रामीण इलाकों के औरतों और लड़कियों को सैनिटरी नैपकिन प्रदान करना तथा सैनिटरी पेड्स को तैयार करने के लिए औरतों को रोजगार देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना।

Stree Swabhiman Yojana के mobile application का नाम क्या है?

स्त्री स्वाभिमान योजना के mobile application का नाम stree Swabhiman है।

यह योजना का लाभ किस तरह के औरतों को होंगी?

यह योजना का लाभ केवल हर महीने महामारी होने वाली औरतों और लड़कियों को ही प्राप्त होगी।

इस योजना से जुड़ी किसी भी प्रकार का समस्या कैसे दर्ज करें?

इस योजना से जुड़ी किसी भी प्रकार का समस्या आपको stree Swabhiman app पर contact information पर दर्ज करा सकते हैं और अपनी समस्याओं का हल कर सकते हैं।

About Ritesh Verma

Hi! My name is Ritesh Verma, 22 years old a young blogger, designer, and Sarkari Yojana enthusiast. Providing free resources and comprehensive updates on board exams, the financial sector, and more via PmyUpdate. Follow me on Twitter

Leave a Comment