संत रविदास शिक्षा सहायता योजना 2021 अब विश्वविद्यालय तक आवेदन की प्रक्रिया

संत रविदास शिक्षा सहायता योजना 2021 | sant ravidas shiksha sahayata yojana form pdf | sant ravidas shiksha yojana | sant ravidas yojana cycle | sant ravidas ki shiksha | student sahayata yojana | upbocw योजना | Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana Online Form | Upbocw योजना

उत्तर प्रदेश सरकार ने इस स्कीम की शुरुआत इसीलिए की है क्योंकि पिछले कुछ दिनों में श्रमिक एवं उनके बच्चों को कई प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ा, उन्हें उत्तर प्रदेश शिक्षा सहायता योजना से कुछ प्रकार का लाभ हो यही इस योजना का उद्देश्य है। तो दोस्तों आज हम आपको अपने इस लेख के जरिए उत्तर प्रदेश शिक्षा सहायता योजना से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां प्रदान करने जा रहे हैं। इस योजना के बारे में जानने के लिए आप हमारे इसलिए को अंत तक जरूर पढ़ें।

संत रविदास शिक्षा सहायता योजना ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें पूरी जानकारी , Sant Ravidas Shiksha sahayata Yojana registration online form apply
संत रविदास शिक्षा सहायता योजना 2021 अब विश्वविद्यालय तक आवेदन की प्रक्रिया

संत रविदास शिक्षा सहायता योजना 2021 क्या है?

यूपी राज्य के श्रमिक विभाग के द्वारा इस योजना की शुरुआत श्रमिक दिवस पर की गई है। यह योजना श्रमिकों के बच्चों के लिए है जिससे उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश शिक्षा सहायता योजना से मिली छात्रवृत्ति से वह बच्चे अपनी पढ़ाई बिना किसी समस्या के कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत class 1 से लेकर 12th तक के छात्र-छात्राएं apply कर सकते हैं और साथ ही ITI एवं polytechnic के छात्र-छात्राएं भी इस योजना के अंतर्गत apply कर सकते हैं।

Key Highlights Of Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana 2021

योजनासंत रविदास शिक्षा सहायता योजना 2021
किस के द्वारा लांच कियाउत्तर प्रदेश सरकार
उद्देश्यउत्तर प्रदेश के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करना
लाभार्थीउत्तर प्रदेश राज्य के श्रमिक माता पिता के बच्चे
आधिकारिक वेबसाइटhttp://upbocw.in/StaticPages/shikshaHetuScholarship.aspx
वर्ष 2021

संत रविदास शिक्षा योजना की आवेदन 2021

जो इच्छुक लाभार्थी उत्तर प्रदेश शिक्षा सहायता योजना के तहत apply करना चाहते हैं, वह लोग online या offline दोनों तरीकों से apply कर सकते हैं। जो छात्र छात्राएं केंद्रीय एवं राज्य सरकार द्वारा मान्यता वाले स्कूल या कॉलेज में पढ़ते हैं वही इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के पात्र होंगे। उत्तर प्रदेश शिक्षा योजना के अंतर्गत जो इच्छुक लाभार्थी online application करना चाहते हैं वह इस योजना के official website पर जाकर apply कर सकते हैं। जिसका Online registration की शुरुआत हो चुकी है।

Sant Ravidas Shiksha sahayata Yojana 2021 अब University तक

पहले उत्तर प्रदेश शिक्षा सहायता योजना का लाभ केवल पहली कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा के छात्रों को प्राप्त होता था, हाल ही में यूपी सरकार ने इस योजना को कॉलेज के छात्र छात्राओं को भी प्रदान कराने का निर्णय लिया है। आप उत्तर प्रदेश शिक्षा योजना के अंतर्गत Undergraduate एवं graduate के विद्यार्थियों को भी शामिल किया गया है। अब इस योजना की प्राप्ति Undergraduate तथा graduate के विद्यार्थियों को भी होगा।

Up Ekmust Samadhan Yojana 2021 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया एकमुश्त समाधान योजना

संत रविदास शिक्षा सहायता योजना 2021 आर्थिक सहायता राशि

पाठ्यक्रमों के नामसहायता राशि
Class 1st से 5th तकप्रतिमाह ₹100
कक्षा 6th से 8th तकप्रतिमाह ₹150
Class 9th से 10th तकप्रतिमाह ₹200
कक्षा 11th और 12प्रतिमाह ₹250
ITI एवं समक्ष परीक्षण से संबंधित पाठ्यक्रम के लिएप्रतिमाह ₹500
Polytechnic एवं समक्ष पाठ्यक्रमों के लिएप्रतिमाह ₹800
Engineering एवं समक्ष पाठ्यक्रमों के लिएप्रतिमाह ₹3000
Medical पाठ्यक्रमों के लिएप्रतिमाह ₹5000

Sant Ravidas Shiksha sahayata Yojana 2021 के मुख्य उद्देश्य क्या है?

उत्तर प्रदेश शिक्षा योजना की शुरुआत श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा प्राप्त करने हेतु किया गया है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत उन सभी विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्राप्त होगी जो इसके लिए आवेदन करेंगे। संत रविदास शिक्षा सहायता योजना से मिली छात्रवृत्ति से वह विद्यार्थी अपनी पढ़ाई बिना किसी समस्या के कर सकेंगे।

और इसके साथ ही वह अपनी पढ़ाई school से लेकर University तक निरंतर रूप से पूरा कर सकें। यूपी राज्य के युवा बिना किसी परेशानी के अपनी पढ़ाई पूरी करेगी तो इससे राज्य की बेरोजगारी की दर में भी कमी आएगी। इस योजना के मदद से विद्यार्थियों को ₹100 से लेकर ₹5000 तब की आर्थिक सहायता प्रधान कराया जाएगा। यही इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।

Sant Ravidas Shiksha sahayata Yojana के लाभ एवं विशेषताएं

  • इस योजना के अंतर्गत यूपी राज्य के जिन श्रमिकों के बच्चे पढ़ाई करते हैं उन्हें सरकार की ओर से आर्थिक सहायता प्राप्त होगी।
  • इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्ति के लिए हर वर्ष 1 जुलाई को उम्र 25 साल से कम होना जरूरी है।
  • जो विद्यार्थी पहले से ही किसी छात्रवृत्ति का लाभ उठा रहे हो उन्हें इस योजना से कोई फायदा नहीं पहुंचेगा।
  • संत रविदास शिक्षा सहायता योजना वजह से छात्रों से घोषणा पत्र भी प्राप्त कराया जाएगा
  • इस योजना के मुताबिक विद्यार्थियों को ₹100 से लेकर ₹5000 की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रतिमाह प्रदान कराया जाएगा।
  • उत्तर प्रदेश शिक्षा योजना की प्राप्ति के लिए विद्यार्थी की नुन्यतम attendance 60% होना आवश्यक है।
  • जो विद्यार्थी medical तथा engineering के लिए graduate degree प्राप्त कर रहे हैं उन्हें ₹8000 की धनराशि प्रदान कराया जाएगा।
  • किसी अन्य विभाग में खोज करने वाले छात्रों को हर महीने 12 हजार की धनराशि प्रदान कराया जाएगा।
  • इन दोनों स्थितियों में अधिक से अधिक विद्यार्थी की उम्र 35 साल का होना चाहिए।
  • जो विद्यार्थी केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा मान्यता वाले संस्थान में पढ़ाई कर रहा है तो ही वह इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।
  • एक परिवार के अधिक से अधिक दो ही बच्चों को संत रविदास शिक्षा सहायता योजना से लाभ प्राप्त होगा।
  • उत्तर प्रदेश शिक्षा योजना के अंतर्गत छात्रों को 3 महीने के आधार पर payment किया जाएगा।
  • जो व्यक्ति उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी होंगे उन्हें ही इस योजना का फायदा होगा।
  • यदि कोई छात्र परीक्षा में अनुत्तीर्ण होता है तो उन्हें इस योजना से किसी भी प्रकार का लाभ नहीं होगा।
  • Class शुरू होते ही पहला भुगतान प्रदान कर दिया जाएगा।
  • जो विद्यार्थी medical पढ़ रहे हैं उन्हें इस योजना के प्राप्ति के लिए Government medical College पर अध्ययन करना जरूरी है।

यूपी पेंशन योजना 2021:- UP Pension Scheme (SSPY) ऑनलाइन आवेदन

संत रविदास शिक्षा सहायता योजना की पात्रता

  • इस योजना के तहत आवेदन करने हेतु विद्यार्थी को यूपी राज्य का ही निवासी होना अनिवार्य है।
  • जिन विद्यार्थियों के अभिभावक board में registered निर्माण के रूप में श्रमिक हैं वही इस योजना के लिए पात्र है।
  • जिन विद्यार्थियों की उम्र 25 साल है केवल वही इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।
  • जो विद्यार्थी किसी केंद्रीय एवं राज्य सरकार द्वारा मान्यता वाले स्कूल या कॉलेज में पढ़ रहे हैं वही इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।
  • यूपी राज्य के श्रमिक परिवार के केवल दो ही बच्चों को इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्ति होगा।

Sant Ravidas Shiksha sahayata Yojana के important documents

  • Bank account details
  • Xerox of Aadhar card
  • Passport size photo
  • Income certificate
  • School certificate

Sant Ravidas Shiksha sahayata Yojana में application करने की process

संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के लिए जो इच्छुक लाभार्थी आवेदन करना चाहते हैं उन्हें हम कुछ स्टेप्स बता रहे हैं जिन्हें ध्यानपूर्वक पढ़कर फॉलो करें।

  • इस योजना के आवेदन करने हेतु आवेदक को सर्वप्रथम अपने नजदीकी labour office या tahsildar office पर जाना होगा
  • वहां से Application form लेना होगा।
  • अब इस form पर पूछे गए details लिखकर, उसी के साथ ही सारे जरूरी documents attached करें।
  • इसके पश्चात किसी labour office या tahsildar office में submit करना होगा।
  • इन स्टेप्स को फॉलो कर आवेदक आसानी से offline application कर सकते हैं।
  • अधिक जानकारी हेतु Official website पर जा सकते हैं।

उत्तर प्रदेश शिक्षा सहायता योजना Contact information

दोस्तों हमने अपने लेख के जरिए आप तक संत रविदास शिक्षा सहायता योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर चुके हैं। इसके बावजूद यदि आपको किसी भी समस्या का सामना करना पड़े तो आप हमारे दिए गए helpline number पर संपर्क कर सकते हैं। हम निश्चित रूप से आपकी सहायता करेंगे। जो कुछ इस प्रकार का है।

  • Helpline number:-18001805412

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 2021: (UPSDM) | ऑनलाइन आवेदन व पात्रता

सारांश

उम्मीद है दोस्तों आपको हमारा आज का यह संत रविदास शिक्षा सहायता योजना लेख पसंद आया होगा। इस प्रकार के अन्य योजनाओं के बारे में जानने के लिए आप हमारे website से निरंतर रूप से जुड़े रहिए। हम आपको अलग-अलग योजनाओं के बारे में बताते रहेंगे। हमारे आज के इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

FAQ

संत रविदास शिक्षा सहायता योजना क्या है?

यह योजना श्रमिकों के बच्चों के लिए है जिससे उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान कराया जाएगा।

इस योजना की उद्देश्य क्या है?

उत्तर प्रदेश सरकार ने संत रविदास शिक्षा योजना की शुरुआत इसीलिए की है क्योंकि पिछले कुछ दिनों में श्रमिक एवं उनके बच्चों को कई प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ा, उन्हें इस योजना से कुछ प्रकार का लाभ हो यही इस योजना का उद्देश्य है।

संत रविदास शिक्षा सहायता योजना कब शुरू की गई थी?

यूपी राज्य के श्रमिक विभाग के द्वारा इस योजना की शुरुआत श्रमिक दिवस पर की गई है।

इस योजना से विद्यार्थियों को किस प्रकार का धनराशि प्राप्त कराया जाएगा?

इस योजना के मदद से विद्यार्थियों को ₹100 से लेकर ₹5000 तब की आर्थिक सहायता प्रधान कराया जाएगा।

योजना की प्राप्ति के लिए विद्यार्थी की उम्र कितनी होनी चाहिए?

योजना की प्राप्ति के लिए विद्यार्थी की उम्र न्यूनतम 25 वर्ष होना चाहिए।

संत रविदास शिक्षा सहायता योजना से संबंधित complaints कैसे दर्ज कराएं?

इस योजना से संबंधित कोई भी complaint आवेदक हमारे वेबसाइट के दिए गए helpline number पर दर्ज करा सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर कुछ इस प्रकार का है।
Helpline number:-18001805412

About Ritesh Verma

Hi! My name is Ritesh Verma, 22 years old a young blogger, designer, and Sarkari Yojana enthusiast. Providing free resources and comprehensive updates on board exams, the financial sector, and more via PmyUpdate. Follow me on Twitter

Leave a Comment