Rajasthan vridhavastha pension Yojana 2022: ऑनलाइन आवेदन

Rajasthan vridhavastha pension Yojana 2022 online apply form | वृद्धावस्था पेंशन योजना के नियम | सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान | सामाजिक पेंशन योजना राजस्थान | सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान फॉर्म PDF

वृद्धावस्था पेंशन योजना – Rajasthan vridhavastha pension Yojana की शुरुआत राज्य सरकार द्वारा वृद्ध जनों को पेंशन प्रदान करने के लिए की गई है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के 55 वर्ष से अधिक आयु वृद्ध महिलाओं को ₹750 से लेकर ₹1000 तक की मासिक पेंशन राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। और 58 वर्ष से अधिक वृद्ध पुरुषों को 750 और कैसे लेकर 1000 तक की मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी। Rajasthan vridhavastha pension Yojana के तहत पेंशन प्राप्त करके राज्य के सभी वृद्धजन अपना जीवन यापन अच्छे से कर पाएंगे।

Rajasthan vridhavastha pension Yojana
Rajasthan vridhavastha pension Yojana

Rajasthan vridhavastha pension Yojana

दोस्तों , राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना के तहत ₹750 मासिक रूप से दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर ₹1000 कर दिए गए हैं। राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं। ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रिसीव योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग सामान्य वर्ग (SC,ST,OBC,GEN) आदि वर्गों के बूढ़े लोगों लाभ उठा सकते हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से राजस्थान भेजो पेंशन योजना से जुड़ी सभी जानकारी जैसे दस्तावेज पात्रता आवेदन की प्रक्रिया आदि प्रदान करेंगे।

राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य आज के सभी बड़े जनों को हर मासिक पेंशन प्रदान करना है। जिससे कि वह अपना जीवन पक्षी से यापन कर सकें। और अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सकें Rajasthan vridhavastha pension Yojana के जरिए वृद्धजनों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना इस योजना के जरिए राजस्थान सरकार के वृद्ध लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाना है। सभी सुविधाओं को प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा इस योजना का शुरूआत किया गया है।

राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना (highlight)

इस योजना का नामराजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना
किसके द्वारा शुरू की गयीराजस्थान सरकार द्वारा
लाभार्थीराजस्थान के वृद्धजन
उद्देश्यवृद्धजन को पेंशन प्रदान करना
Official websitehttps://rajssp.raj.nic.in/CSRFError.aspx

आर्मी भर्ती रैली 2022 @joinindianarmy.nic.in Join Indian Army|Army Bharti Rally

Rajasthan vridhavastha pension Yojana 2022

वर्ग उम्रप्रथम पेंशन राशिवर्तमान पेंशन राशि
पुरुष 58 वर्ष से 75 वर्ष₹ 500₹ 750
75 वर्ष से अधिक₹ 750₹ 1000
महिला 55 वर्ष से 75वर्ष₹ 500₹ 750
75 वर्ष से अधिक₹ 750₹ 1000

राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना लाभ

  • योजना के अंतर्गत राज्य के 58 वर्ष से अधिक पुरुष वृद्धजनों को ₹750 से लेकर ₹1000 की मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी।
  • 55 वर्ष से अधिक आयु की वृद्ध महिलाओं को भी ₹750 से लेकर ₹1000 तक की मासिक पेंशन की आर्थिक सहायता की जाएगी।
  • राजस्थान राज्य के सभी वृद्धजनों अपना जीवन यापन अच्छे से कर पाएंगे।
  • बूढ़े व्यक्ति को पेंशन लगेगी यदि उसे घर से कोई भी व्यक्ति यानी उसका बेटा या बेटी सरकारी कर्मचारी न हो।

Rajasthan vridhavastha pension Yojana की पात्रता

  • राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना से राज्य के 58 वर्षों से अधिक पुरुष तथा 55 वर्ष से अधिक महिलाओं को और प्रदान होगा।
  • आवेदन करता राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • जीवन यापन करने के लिए आय का कोई स्रोत नहीं है और कोई नियमित आय नहीं है तो।
  • इस राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ राज्य के सभी वृद्धजन उठा सकते हैं।
  • बहुत बुद्धिमान पात्र होंगे जिनके परिवार की वार्षिक आय आता है ₹48000 से कम होगी।

Rajasthan vridhavastha pension Yojana से जुड़े दस्तावेज

राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जो इस प्रकार है

  • आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Rajasthan vridhavastha pension Yojana 2022 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

दोस्तों, Rajasthan vridhavastha pension Yojana 2022 ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया निचे निम्नलिखित से हमने बताई है।

  • सबसे पहले फाइनेंस आफ डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • फिर राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना का एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरें।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद सभी दस्तावेज की फोटो कॉपी अटैच करें।
  • अटैच करके संबंधित विभाग में जाकर जमा कर दें।
  • इस तरह आप राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना में आवेदन कर सकेंगे।

राजस्थान शुभ शक्ति योजना online offline Apply form process

FAQ : vridhavastha pension Yojana से जुड़े प्रश्न-उत्तर

राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना का अधिकारिक website?

राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना के आवेदन करने की आयु सीमा?

योजना के तहत पुरुष की आयु 58 वर्ष तथा महिला वृद्ध की आयु 55 वर्ष से अधिक होनी चाहिए

इस योजना से कितना धन राशि प्राप्त होगा?

₹750 से लेकर 1000 तक मासिक ।

किन-किन वर्ग के लोग योजना का लाभ उठा सकते हैं?

SC,ST, OBC, Gen CATEGORY

राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना का उद्देश्य क्या है?

इस योजना से वृद्धजनों को वृद्धावस्था जीवन अच्छे से यापन कर सकेंगे

About Ritesh Verma

Hi! My name is Ritesh Verma, 22 years old a young blogger, designer, and Sarkari Yojana enthusiast. Providing free resources and comprehensive updates on board exams, the financial sector, and more via PmyUpdate. Follow me on Twitter

Leave a Comment