प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप 2021: रजिस्ट्रेशन एवं एप्लीकेशन स्टेटस, Pratibha Kiran लॉगिन

हमारे देश में आज भी बहुत सारे ऐसे छात्र मौजूद है जो प्रतिभाशाली होने के बावजूद भी अपने शिक्षक को प्राप्त करने में असमर्थ है। क्योंकि उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह अपनी शिक्षा को पा नहीं पा रहे। इसीलिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप 2021 नाम की योजना को लाया गया है। और छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार की स्कॉलरशिप योजनाओं को लेकर आया जाता है, ताकि इसके संचालन से देश के विद्यार्थी अपने पढ़ाई की यात्रा को पूरा कर सकें।

आज के पोस्ट के माध्यम से हम आपको Pratibha Kiran Scholarship 2021 रजिस्ट्रेशन प्रोसेस और एप्लीकेशन स्टेटस चेक करें? इसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। यदि आप छात्र है तब आपको आज का यह लेख पढ़ना चाहिए, आपको इसके माध्यम से सहायता प्राप्त हो छात्रों को आर्थिक सहायता के रूप में इस योजना के तहत छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। और इसके लिए आपको मुख्य उद्देश, लाभ एवं विशेषताएं, महत्वपूर्ण दस्तावेज, पात्रता और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी नीचे निम्नलिखित प्रकार से बताई है।

प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप 2021 रजिस्ट्रेशन एवं एप्लीकेशन स्टेटस

इस योजना का शुभारंभ मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा किया गया है और प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप योजना 2021 के माध्यम से जो विद्यार्थी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों की श्रेणी में आते हैं उनके लिए प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप स्कीम के माध्यम से शहरी क्षेत्र में पढ़ने वाली बालिकाओं के लिए भी उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु योजना के तहत एप्लीकेशन करने की अनुमति प्रदान की गई है।

10 माह तक इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएंगी जिसके तहत ₹500 प्रति माह की दर से मिलेगी। प्रतिवर्ष विद्यार्थियों को ₹5000 की छात्रवृत्ति Pratibha Kiran Scholarship के अंतर्गत प्रदान की जाएगी और शिक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने हेतु विद्यार्थियों को इस योजना के अंतर्गत प्रोत्साहित या जाएगा और सरकार के इस में शामिल होगी।

जिन विद्यार्थियों के अंक 12वीं कक्षा में 60% या उससे अधिक आए है वह योजना में आवेदन करने हेतु पात्र माने गए हैं। यदि हम आवेदन की बात करें तो ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने की प्रक्रिया बताएं गई है। सफलतापूर्वक आवेदन होने के बाद आवेदन स्वीकार आ जाएगा, जिसके तहत मिलने वाले लाभ को विद्यार्थी के बैंक खाते में डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के माध्यम से हर महीने पहुंचा दिया जाएगा।

प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप 2021: रजिस्ट्रेशन एवं एप्लीकेशन स्टेटस

प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप मध्य प्रदेश का उद्देश्य

मध्य प्रदेश प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप का मुख्य उद्देश्य उन विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित करना है, जो गरीबी रेखा के नीचे की श्रेणी से आते हैं और उन्हें अपनी शिक्षा को पूरा करने का मौका नहीं प्राप्त होता। जिन विद्यार्थियों की आर्थिक स्थिति कमजोर है ऐसी स्थिति में एमपी सरकार द्वारा प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप के माध्यम से विद्यार्थी आवेदन करके अपनी शिक्षा को बिना किसी बाधा के पूर्ण कर सकते हैं।

एमपी स्कॉलरशिप योजना 2021 के तहत आवेदन करने के लिए 12वीं कक्षा में 60% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र और छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है जिसमें ₹5000 के प्रोत्साहन राशि निर्धारित की गई है जिसको ₹500 हर महीने के दर पर 10 माह में विद्यार्थी के बैंक खाते में डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के माध्यम से पहुंचाया जाएगा।

इस योजना के अंतर्गत सरकार का कहना है कि विद्यार्थियों को अब दूसरों पर निर्भर होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि मध्य प्रदेश द्वारा इस योजना को विद्यार्थियों की मदद करने के लिए लाया गया है, ताकि विद्यार्थी सक्षम बने और बिना किसी आर्थिक बाधा के अपने शिक्षा को पूर्ण कर सकें।

Pratibha Kiran Scholarship Highlights

योजनाप्रतिभा किरण स्कॉलरशिप
स्कीम किसके द्वारा शुरू किया गयामध्य प्रदेश सरकार द्वारा
योजना के लाभार्थीमध्य प्रदेश राज्य की छात्राएं
योजना उद्देश्यराज्य के छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने के
लिए सहायता प्रदान करना
राज्यमध्य प्रदेश
स्कॉलरशिप की राशि₹5000 हर साल
आवेदन करने की प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटकृपया यहाँ क्लिक करें

एमपी प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप के लाभ एवं विशेषताएं

जो विद्यार्थी मध्य प्रदेश की स्कॉलरशिप योजना 2021 के तहत आवेदन करना चाहते हैं उन्हें हम नीचे निम्नलिखित प्रकार से लाभ और विशेषताओं के बारे में जानकारी बताना चाहते हैं कृपया करके इस को ध्यान पूर्वक से पढ़ें।

  • मध्य प्रदेश द्वारा इस योजना का शुभारंभ किया गया है।
  • मध्य प्रदेश के रहने वाले छात्र और छात्राओं को योजना में पात्र माना गया है।
  • 12वीं कक्षा में 60% अंक लाने वाले विद्यार्थियों से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थी पात्र है।
  • छात्रवृत्ति के दौरान प्रति माह ₹500 की धनराशि प्रदान की जाएगी।
  • इस छात्रवृत्ति को 10 माह तक विद्यार्थियों के बैंक खाते में पहुंचाया जाएगा।
  • मिलने वाली धनराशि विद्यार्थियों को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के माध्यम से प्राप्त होगी।
  • जो विद्यार्थी गरीबी रेखा से जीवन यापन करने वाली श्रेणी में आते हैं योजना के तहत पात्र हैं।
  • शहरी क्षेत्र में रही बालिकाओं के लिए भी योजना के तहत आवेदन करने के लिए अनुमति प्रदान की गई है।
  • इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के रास्ते में सरकार भी कारगर साबित होगी।
  • विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए इस योजना को लाया गया है।
  • छात्रों को योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा।
  • मिलने वाली प्रोत्साहन राशि से विद्यार्थियों को किसी पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • मध्य प्रदेश किरण स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित होंगे।

प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप योजना के पात्रता और दस्तावेज

जो विद्यार्थी मध्य प्रदेश प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप योजना 2021 के तहत आवेदन कर के लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो उनको कुछ पात्रता नियमों को मानना होगा और आवश्यक दस्तावेजों की भी जरूरत पड़ेगी इसकी जानकारी को नीचे निम्नलिखित प्रकार से हमने बताया इस को ध्यान पूर्वक से जरूर पढ़ें।

पात्रता नियम की जानकारी

  • केवल मध्य प्रदेश के विद्यार्थियों को योजना में शामिल किया गया है।
  • आवेदन करने वाला विद्यार्थी मध्य प्रदेश का रहने वाला मूल निवासी होना चाहिए।
  • विद्यार्थियों का 12वीं कक्षा में 60% या उससे अधिक अंक लाना आवश्यक है।
  • गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले विद्यार्थियों को योजना में पात्र माना गया है।
  • विद्यार्थियों के पास उनके आय का प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
  • शहरी क्षेत्र में पढ़ने वाली बालिकाओं को भी योजना के तहत आवेदन करने की अनुमति प्रदान की गई है।

महत्वपूर्ण दस्तावेज की जानकारी

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • बीपीएल प्रमाण पत्र
  • शहरी आवासीय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • 12 वीं कक्षा की मार्कशीट
  • बैंक पासबुक की प्रति
  • बैंक खाते का पूरा विवरण

प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

जो विद्यार्थी मध्य प्रदेश प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं वह नीचे बताई की प्रक्रिया का पालन करके आसानी से कर सकते हैं कृपया करके इस को ध्यान पूर्वक से पढ़ें और स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया को फॉलो करें।

Pratibha Scholarship Online Apply Process

प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप 2021: रजिस्ट्रेशन एवं एप्लीकेशन स्टेटस (img 2)
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज खुलने पर आपको स्टूडेंट कॉर्नर में रजिस्टर योरसेल्फ का एक विकल्प दिखाई देगा।
  • दिखाई दे रहे इस रजिस्टर योरसेल्फ के विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा।
प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप
  • रजिस्टर योरसेल्फ के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इस नए पेज में आपको अपने आधार नंबर की संख्या दर्ज करनी है।
  • आधार नंबर की संख्या दर्ज करने के बाद आपको प्रोसीड विकल्प पर क्लिक करना है।
  • प्रोसीड कर पर क्लिक करने के बाद आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा।
  • इस प्राप्त हुए ओटीपी को दिए गए बॉक्स में दर्ज करना है।
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको वेरीफाई का विकल्प दिखाई देगा।
  • दिखाई दे रहे इस वेरीफाई के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।

Step 2

  • अब नए पेज में आपको पंजीकरण रजिस्ट्रेशन का फॉर्म मिलेगा।
  • एमपी स्टेट स्कॉलरशिप पोर्टल का पंजीकरण फॉर्म मिलने पर आपको महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी है।
  • जानकारी में अपना नाम मोबाइल नंबर ईमेल आईडी माता का नाम समग्र आईडी आदि दर्ज करें।
  • उसके बाद कैटेगरी दर्ज करें यूजरनेम पासवर्ड का भी चयन करें।
  • सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सिद्ध होने के बाद आपको रजिस्टर बटन पर क्लिक करके खुद को पंजीकृत करना है।
  • सफल पंजीकरण होने के बाद आपको लॉगिन विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जब विकल्प पर क्लिक करके आप यूजर आईडी और पासवर्ड का चयन करें।
  • फिर उसके बाद नीचे बताया गया कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद आपको दिखाई दे रहे लॉगइन विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप वेबसाइट में सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाएंगे।

Step 3

  • सफलतापूर्वक वेबसाइट में लॉगिन होने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इस नए पेज में आप को स्टेट स्कॉलरशिप पोर्टल का पंजीकरण फॉर्म मिलेगा।
  • इस नए पेज में आपको एमपी प्रतिभा किरण रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अप्लाई / न्यू एप्लीकेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप नए पेज पर पहुंच जाओगे।
  • इस नए पेज में आपको प्रतिभा किरण स्कालरशिप का रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त होगा।
  • इस फार्म में पूछने की आपको सभी जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करनी होगी।
  • सभी महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करने के बाद दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद सबमिट का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • सबमिट के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप Pratibha Kiran Scholarship 2021 के अंतर्गत आवेदन पत्र भेज चुके हैं।

Note

सभी महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करने से पहले एक बार जरूर चेक कर लें कि आप सभी जानकारी ध्यान पूर्वक से दर्ज कर रहे हैं क्योंकि यदि आप जानकारी गलत दर्ज करेंगे तब आपका आवेदन पत्र रद्द हो सकता है ऐसी स्थिति में आप को योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। जब आप योजना के तहत ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करेंगे, आप आवेदन की आखिरी पड़ाव पर है, तब आपको रिफरेन्स नंबर (Applicant Id) की प्राप्ति होगी। इस रिफरेंस नंबर को आप को संभाल कर रखना है ताकि आप आगे चलकर स्टेटस के बारे में जानकारी हासिल कर सके।

Pratibha Kiran Scholarship 2021 Offline Process

जिन विद्यार्थियों को मध्य प्रदेश स्कॉलरशिप स्कीम में ऑनलाइन आवेदन करने हेतु परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वह ऑफलाइन जाकर आवेदन कर सकते हैं, जिसकी जानकारी को नीचे निम्नलिखित स्टेप बाय स्टेप बताएं इस को ध्यान पूर्वक से जरूर पढ़ें।

  • सर्वप्रथम आपको आपकी सभी दस्तावेजों को इकट्ठा करना होगा।
  • दस्तावेज इकट्ठा करने के बाद नजदीकी जन सेवा केंद्र में जाना होगा।
  • आप चाहे तो नजदीकी सीएससी सेंटर में भी जान सकते हैं।
  • सेंट्रल में जाने के बाद अधिकारी से प्रतिभा स्कॉलरशिप स्कीम के बारे में जानकारी पूछनी होगी।
  • यदि वहां पर आवेदन पत्र स्वीकृत किया जा रहे हैं तब आपको अधिकारी से बात करनी होगी।
  • सभी जानकारी अधिकारी को बताएं और आवश्यक दस्तावेजों को भी दिखाएं।
  • अब अधिकारी आपका आवेदन पत्र सरकार को योजना के लिए आवेदन करने हेतु भेजेगा।
  • आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुआ ओटीपी अधिकारी को बताना होगा।
  • उसी के साथ सर आपको अपनी सभी जानकारी जैसे कि अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, माता का नाम पिता का नाम सही-सही बताएं।
  • सफलतापूर्वक आवेदन होने के बाद अधिकारी आपको ईमेल आईडी और लॉगइन की जानकारी प्रदान करेगा।
  • उसी के साथ साथ सब आवेदन करने के बाद एक नंबर की प्राप्ति होगी।
  • प्राप्त हुई ईमेल आईडी और पासवर्ड तथा रेफरेंस नंबर की जानकारी को आप को संभाल कर रखना है।

प्रतिभा किरण योजना का एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करें

जो भी इच्छुक विद्यार्थी प्रतिभा किरण योजना में आवेदन कर चुके हैं और अब एप्लीकेशन स्टेटस को चेक करना चाहते हैं तब नीचे बताए गए प्रक्रिया का ध्यान पूर्वक से पालन करें। जिसको निम्नलिखित प्रकार से हमने स्टेप बाय स्टेप बताया है। प्रक्रिया शुरू करने से पहले हम आपको जानकारी देंगे कि आपको आवेदन करने के बाद एक रिफरेन्स नंबर मिला होगा इस रेफरेंस नंबर की आपको जरूरत पड़ेगी।

  • सर्वप्रथम आपको प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • इस होम पेज में आपको एप्लीकेशन ट्रक के विकल्प पर जाना होगा।
  • इस विकल्प में आपको प्रतिभा किरण का विकल्प दिखाई देगा।
  • उस पर क्लिक करें विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इस नई पेज में आपको अपनी एप्लीकेंट आईडी दर्ज करनी होगी।
  • एप्लीकेंट आईडी को रिफरेंस नंबर भी कहा जाता है।
  • फिर इसके बाद एकेडमिक ईयर दर्ज करें और कैप्चा कोड को भी भरे।
  • सभी जानकारी ध्यान पूर्वक से दर्ज करने के बाद शो माय एप्लीकेशन के विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा।
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने स्क्रीन पर प्रतिभा किरण योजना का एप्लीकेशन स्टेटस खुलकर आ जाएगा।

अपनी स्कॉलरशिप पोर्टल में कैसे कैलकुलेट करें

जो विद्यार्थी अपनी स्कॉलरशिप को पोर्टल के माध्यम से कैलकुलेट करना चाहते हैं वह नीचे बताई गई प्रोसेस को ध्यान पूर्वक से फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम आपको प्रतिभा किरण की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा,
  • इस वेबसाइट में जाने के बाद स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज में जाने के बाद आपको कैलकुलेट योर स्कॉलरशिप के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा।
  • इस नए पेज में आपको बहुत ही जानकारी देखने को मिलेगी।
  • इस जानकारी में आपको सभी जानकारी ध्यान पूर्वक से दर्ज करनी होगी जैसे कि
    • कोर्स ईयर
    • कोर्स कोड
    • कॉलेज कोड
    • स्कीम
    • एकेडमिक ईयर
    • एडमिशन टाइप
    • एनुअल इनकम
    • हॉस्टल
    • जेंडर
    • एडमिशन डेट
    • ट्यूशन फीस आदि
  • अब आपको दिखाई दे रहे हैं इसको स्कॉलरशिप डीटेल्स के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर सभी जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी।

पोर्टल में इंस्टिट्यूट लोगिन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको एमपी प्रतिभा स्कॉलरशिप की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • प्रतिभा स्कॉलरशिप की ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद के सामने होम पेज खुलेगा।
  • यहां अब आपको इंस्टिट्यूट का विकल्प दिखाई दे रहा होगा।
  • दिखाई दे रहे इस विकल्प पर आपको क्लिक करना है।
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने खुल जाएगा।
  • यहां पर आपको लॉगइन फॉर्म मिलेगा इसमें यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको कैप्चा कोड भी दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको लॉगिन विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार से आप पोर्टल में इंस्टीट्यूट लॉगइन कर पाएंगे।

आउट ऑफ स्टेट इंस्टिट्यूट के लिस्ट देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको एमपी प्रतिभा स्कॉलरशिप की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • प्रतिभा स्कॉलरशिप की ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद के सामने होम पेज खुलेगा।
  • यहां अब आपको लिस्ट ऑफ आउट ऑफ इंस्टिट्यूट का विकल्प दिखाई दे रहा होगा।
  • दिखाई दे रहे इस विकल्प पर आपको क्लिक करना है।
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने खुल जाएगा।
  • इस नए फ्रिज में आपको out-of-state इंस्टिट्यूट की लिस्ट देखने को मिलेगी।

अपना एटीट्यूड कोड कैसे देखें पूरी प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको एमपी प्रतिभा स्कॉलरशिप की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • प्रतिभा स्कॉलरशिप की ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद के सामने होम पेज खुलेगा।
  • यहां अब आपको फाइंड योर इंस्टिट्यूट कोड का विकल्प दिखाई दे रहा होगा।
  • दिखाई दे रहे इस विकल्प पर आपको क्लिक करना है।
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने खुल जाएगा।
  • इसमें पेज में आपको अपने राज्य, विभाग, जिला, संस्था आदि का नाम दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको दिखाई दे रहे कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
  • कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद आपको शो का विकल्प दिखाई देगा।
  • उस पर क्लिक करें इतना करते ही आपकी स्क्रीन पर इंस्टिट्यूट कोड की जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी।

प्रतिभा किरण स्कालरशिप हेल्पलाइन कांटेक्ट

विद्यार्थियों के लिए प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप 2021 के लिए हेल्पलाइन नंबर की जानकारी भी सरकार द्वारा प्रदान की गई है। यदि किसी भी विद्यार्थी को योजना से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त करनी हो या कोई सवाल पूछना हो या किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, या शिकायत करनी हो तब ऐसी स्थिति में ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर ईमेल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों यह थी जानकारी मध्य प्रदेश प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप 2021 के बारे में। आशा है आपको जानकारी पसंद आई होगी। मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप योजना को विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए लाया गया है।

यदि आप को इस योजना का लाभ उठाना है तब योजना में आवेदन करना होगा। आवेदन की जानकारी हमने ऊपर आपको स्टेप बाय स्टेप बताए है। आप चाहे तो ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं या फिर ऑफलाइन माध्यम से भी कर सकते हैं।

हमारे वेबसाइट पर स्कॉलरशिप से जुड़ी जानकारी आती रहती है हमारी वेबसाइट पर आप जरूर आते रहे। यदि आपको कोई सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर पूछ सकते हैं। हम आपको जवाब देने की पूर्ण रूप से कोशिश करेंगे। आपका यह आर्टिकल पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

About Raj Kumar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम राज कुमार जयसवाल है मई गोपालगंज बिहार से हूँ मै इस ब्लॉग का फाउंडर और ऑथर हू।

Leave a Comment