पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2021: डाकघर बचत खाता योजना आवेदन फार्म

Post Office Saving Scheme | पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2021 | PPF,NSC,FD | डाकघर बचत खाता योजना |पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम आवेदन फार्म

 Post Office Saving Scheme | पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2021 | PPF,NSC,FD | डाकघर बचत खाता योजना |पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम आवेदन फार्म

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2021 की शुरूआत इंडिया Post डाक सेवा विभाग द्वारा शुरू की गई है। जिसमें निवेशकों को उच्च ब्याज की सुविधा दी जाएगी डाकघर सेवा भारत में जितने भी डाक सेवाएं हैं।उन पर नियंत्रण रखती है और केंद्र सरकार द्वारा नागरिकों के लिए कुछ योजनाओं का शुभारंभ किया गया है जिसमें Post Office अपना योगदान देता है। और योजनाओं का संचालन करती है। के अंतर्गत उच्च ब्याज दिया जाता है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग पोस्ट ऑफिस में निवेश कर रहे हैं। आज हम अपने आदि कल में Post Office Saving Scheme 2021 के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2021

Post Office Saving Scheme डाकघर बचत योजना के नाम से भी जाना जाता है। भारतीय डाक विभाग द्वारा सभी वर्ग के लोगों के लिए पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम शुरू की गई है।जिसमें उन्हें आवेदन करने के लिए सभी मानदंड पात्रता को सुनिश्चित करना होगा और पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम में जो उम्मीदवार लेना चाहते हैं विक्रम ब्याज पर ऋण भी प्राप्त कर सकते हैं। और इनमें छूट इनकम टैक्स 80 C के तहतकी जाएगी Post Office Saving Scheme 2021 में राष्ट्रीय बजट प्रमाण पत्र सुकन्या समृद्धि योजना पब्लिक प्रोविडेंट फंड किसान विकास पत्र जैसी योजनाओं की शुरुआत की है। इसके बारे में आज हम उम्मीदवारों को विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान करेंगे।

Post office saving scheme 2021

योजना पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2021
विभागभारतीय डाक विभाग
लाभार्थीदेश के नागरिक
उद्देश्यबचत के लिए अधिक जोर देना
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन/ ऑफलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटwww.indiapost.gov.in

डाकघर बचत योजनाएं

  • डाकघर बचत खाता।
  • सुकन्या समृद्धि खाता।
  • वरिष्ठ नागरिक बचत योजना(SCSS)
  • किसान विकास पत्र(KVP)
  • डाकघर सावधि जमा खाता।
  • 5 वर्षीय डाकघर आवर्ती जमा खाता।
  • डाकघर मासिक आय योजना खाता।
  • 15 वर्षीय सर्वजनिक भविष्य निधि खाता ।

बचत योजनाओं में निवेश करने की राशि

डाक विभाग द्वारा जो भी उम्मीदवार योजना में निवेश करते हैं उन्हें स्कीम के अंतर्गत न्यूनतम निवेश राशि जमा करनी होगी।

  • डाकघर बचत योजना- इस योजना के अंतर्गत उम्मीदवार को निवेश राशि में न्यूनतम 500 रूपये जमा करने होंगे। इसके लिए अधिकतम कोई भी सीमा निर्धारित नहीं की गयी है।
  • 5 वर्षीय डाकघर आवर्ती योजना – इस स्कीम के तहत उम्मीदवार 100 रूपये से निवेश कर सकता है। और अधिकतम निवेश राशि तय नहीं की गयी है।
  • डाकघर सावधि जमा खाता– डाकघर सावधि के अंतर्गत लाभ लेने के लिए न्यूनतम 1000 रूपये की राशि से निवेश करना होगा। इसके लिए अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं की गयी है।
  • डाकघर मासिक आय योजना– इस योजना के लिए निवेश में पहले आपको 1000 रूपये जमा करने होंगे। इसके लिए अधिकतम निवेश राशि एक ही खाते के लिए 4.5 लाख रूपये और यदि ज्वाइंट खाता खोलना चाहते हैं तो अधिक से अधिक निवेश राशि 9 लाख रूपये होगी।
  • वरिष्ठ नागरिक योजना– इसके लिए न्यूनतम निवेश राशि 1000 रूपये होगी। अधिकतम निवेश राशि आप 15 लाख तक जमा कर सकते हैं।
  • 15 वर्षीय सार्वजनिक भविष्य निधि योजना– इस योजना के अंतर्गत 500 रूपये का निवेश कर सकते हैं। जिसमें आप अधिकतम जमा राशि 1 लाख 50 हजार रूपये तक निवेश कर सकते हैं।
  • सुकन्या समृद्धि योजना– इस योजना के अंतर्गत आप कम से कम न्यूनतम निवेश राशि 250 रूपये है। जिसमें आप अधिकतम 1 लाख 50 हजार रूपये तक निवेश कर सकते हैं।
  • राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र योजना– इस योजना के तहत उम्मीदवार सौ रूपये से लेकर एक हजार रूपये तक का न्यूनतम निवेश कर सकते हैं लेकिन इसके लिए अधिकतम निवेश राशि तय नहीं की गयी है।
  • किसान विकास पत्र योजना– केवीपी के अंतर्गत सौ रूपये से लेकर एक हजार रूपये तक निवेश कर सकते हैं। अधिकतम निवेश राशि तय नहीं।
बचत योजनाएँन्यूनतम निवेश राशिअधिकतम निवेश राशि
डाकघर बचत योजना500 रूपएअधिकतम सीमा निर्धारित नहीं
5 वर्षीय डाकघर आवर्ती जमा100 रूपएअधिकतम सीमा निर्धारित नहीं
डाकघर सावधि जमा खाता1,000 रूपएअधिकतम सीमा निर्धारित नहीं
डाकघर मासिक आय योजना1,000 रूपएएकल खाते हेतु 4.5 लाख
संयुक्त खाते हेतु 9 लाख
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना1,000 रूपए15 लाख
15 वर्षीय सार्वजनिक भविष्य निधि योजना500 रूपए1,50,000 रूपए वार्षिक निवेश
सुकन्या समृद्धि योजना250 रूपए1,50,000 रूपए वार्षिक निवेश
राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र योजना1,000 या 100 रूपएअधिकतम सीमा निर्धारित नहीं
किसान विकास पत्र योजना1,000 या 100 रूपएअधिकतम सीमा निर्धारित नहीं

योजनाओं में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर

Post office saving scheme 2021 के अंतर्गत लिया जाने वाला शुल्क

सेवाएँशुल्क
नामांकन परिवर्तन हेतु10 रूपए
खाते की प्रतिज्ञा लेने हेतु100 रूपए
कटी-फटी प्रमाण पत्र के स्थान पर नई पासबुक जारी करवाने हेतु10 रूपए
नामांकन रद्द करने हेतु50 रूपए
अकाउंट का स्टेटमेंट लेने या डिपॉजिट की रसीद हेतु20 रूपए
डुप्लीकेट पासबुक जारी करवाने हेतु50 रूपए
चेक डिसानर शुल्क100 रूपए
चेक बुक जारी करने हेतु10 रूपए
खाते का हस्तातंरण करवाने हेतु100 रूपए

डाकघर बचत योजना

डाकघर बचत योजना के अंतर्गत नागरिकों को सिंगल खाता और जॉइंट खाता खोलने की सुविधा उपलब्ध है। इसके लिए निवेश की राशि 500 होगी जिस पर आप को वार्षिक ब्याज 4% तक प्राप्त होगा यदि आप अकाउंट बंद करते हैं। उससे पैसा निकालते हैं।तो आपके खाते में 50 होने अनिवार्य होंगे।

राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र योजना (NSC)

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में निवेश करने के लिए डाक विभाग द्वारा 5 साल तय किए गए हैं। जिसमें आपकी निवेश राशि ₹100 होगी राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र योजना के अंतर्गत आप की वार्षिक 6.8 प्रतिशत तक ब्याज दिया जाएगा।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड PPF

पब्लिक प्रोविडेंट फंड में निवेश करने के लिए न्यूनतम राशि 100 निर्धारित की गई है। जिसके लिए अधिकतम रास्ते नहीं है। इस स्कीम के तहत उम्मीदवारों को सालाना 100.8% ब्याज दिया जाएगा पब्लिक प्रोविडेंट फंड में आप केवल 5 साल तक निवेश कर सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना

ईश्वर योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा बालिकाओं को लाभ देने के लिए के उद्देश्य से किया गया है। जी और उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए की गई है। जो भी उम्मीदवार इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं और उन्हें 15 साल के लिए इस राशि में निवेश करना होगा सुकन्या समृद्धि योजना के लिए न्यूनतम निवेश ₹250 तय की गई है। और अधिकतम राशि 150000 निश्चित की गई है। जिसमें वार्षिक ब्याज 7.2% मिलेगा योजना में आवेदन वही कर सकते हैं। जिन बालिकाओं की उम्र 10 वर्ष से कम है और 18 वर्ष पूरे होने पर 21 वर्ष के बाद ही निकासी कर सकते हैं।

किसान विकास पत्र योजना

इस योजना में किसानों को निवेश करने के लिए 100 से 2000 तक निवेश करना होगा और अधिकतम कोई रास्ता नहीं की गई इस योजना के अंतर्गत आप एक से अधिक खाता खोल सकते हैं। और योजना के तहत निवेश राशि 10 वर्ष 4 महीने तय की गई है। और वार्षिक ब्याज दर पर 5.8% तक का लाभ मिल सकेग।

Post Office Saving Scheme 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले उम्मीदवार अपने पोस्ट ऑफिस में जाएं।
  • आपका अकाउंट से या पोस्ट मास्टर से आवेदन फोन लेना होगा।
  • आज के आवेदन फार्म में दर्ज सभी जानकारी भरनी होगी।
  • फॉर्म को पोस्ट ऑफिस में ही जमा कर दें।
  • इस प्रकार आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।
  • पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम से जुड़े कुछ प्रश्न उत्तर

इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.indiapost.gov.in है।

योजना के अंतर्गत वार्षिक कितना ब्याज दर प्राप्त होगा?

योजना के अंतर्गत हर स्कीम में अलग-अलग वार्षिक ब्याज दर दिया जाएगा।

इंडिया पोस्ट रेलवे हेल्पलाइन नंबर क्या है?

अगर आपको दाग सेवा से जुड़ी कोई भी अन्य जानकारी चाहिए या कोई समस्या है। तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं हेल्पलाइन नंबर 1800 266 886

About Ritesh Verma

Hi! My name is Ritesh Verma, 22 years old a young blogger, designer, and Sarkari Yojana enthusiast. Providing free resources and comprehensive updates on board exams, the financial sector, and more via PmyUpdate. Follow me on Twitter

Leave a Comment