Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana Apply | मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2022 | एमपी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना आवेदन फॉर्म
मध्य प्रदेश राज्य सरकार के जरिए नागरिकों को रोजगार प्रदान करने के लिए लगातार कोशिश किए जा रहे। एमपी राज्य में रोजगार के अवसरों में वृद्धि करने के लिए राज्य सरकार ने इस योजना का संचालन किया है। मित्रों हम अपने इस लेख के द्वारा आपको इस योजना से संबंधित सभी जरूरी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जैसे, इस योजना के उद्देश्य, लाभ, पात्रता एवं विशेषताएं, आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है आदि। दोस्तों यदि आप हमारे इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इसकी पूरी जानकारी होना जरूरी है इसके लिए आपको हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा।
Table of Contents
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना 2022
एमपी राज्य सरकार ने Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana की शुरुआत 1 अगस्त 2014 को की थी। प्रदेश के जो नागरिक अपना खुद का industry स्थापित करना चाहते हैं। उन्हें बैंक के द्वारा Loan प्राप्त कराया जाएगा। सभी वर्गों के नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के तहत आवेदन करेंगे उन्हें Margin money assistance, interest, guarantee, training,Grant loan आदि जैसे लाभ भी प्रधान कराया जाएगा। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले आवेदकों को रोजगार प्राप्त होने के साथ ही वे आत्मनिर्भर भी बन सकेंगे।
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की सहायता से राज्य में बेरोजगारी थोड़ी सी कम होगी। अगर आप मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत apply करना चाहते हैं। तो आपको हमारे मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के official website पर जाना होगा जहां आप online application आसानी से कर सकते हैं। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के लाभ उठाने के लिए आवेदक की educational qualification नियतम दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इस योजना में सरकार के माध्यम से 16 नवंबर 2017 को संशोधन किया गया। इस योजना के अंतर्गत 7 साल की validity के लिए loan प्रदान कराया जाएगा।
MP Mukhyamantri Yuva udyami Yojana 2022 का क्रियान्वयन।
इस योजना के मुताबिक एमपी राज्य के जो लाभार्थी इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं और अपना खुद का उद्यम स्थापित करना चाहते हैं उन्हें सरकार द्वारा ₹10लाख से लेकर ₹2करोड़ तक का ऋण उपलब्ध किया जाएगा। इस योजना का Operating micro,Small, medium enterprises department के जरिए किया जाएगा। जिला के स्तर पर general manager, district business एवं industrial centre के अंतर्गत इस योजना की संचालन किया जाएगा। एमपी राज्य के जिन नागरिकों की आयु 18साल से लेकर 40 साल तक की है उन्हें ही इस योजना का फायदा होगा।
योजना का नाम | मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना |
योजना किसके द्वारा लांच किया गया | मध्य प्रदेश सरकार द्वारा |
योजना के लाभार्थी | मध्य प्रदेश के नागरिक |
योजना का उद्देश्य | उद्यम स्थापित करने के लिए ऋण प्रदान करना |
योजना की आधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
साल | 2021 |
योजना आरंभ होने की तारीख | 1 अगस्त 2014 |
योजना के अंतर्गत संशोधन होने की तिथि | 16 नवंबर 2017 |
ऋण राशि | 10 लाख रुपए से लेकर 2 करोड़ रुपए तक |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ब्याज दर | 5%-6% तक |
ऋण वापस करने की अवधि | 7 वर्ष |
एमपी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के मूल उद्देश्य क्या है?
इस योजना के तहत आवेदन करने वाले लाभार्थियों को सरकार की ओर से ऋण प्रदान कराया जाएगा जिससे उनको अपना उद्यम स्थापित करना तथा अपना खुद का व्यापार शुरू करना ही इस योजना का मूल उद्देश्य है। इस योजना से जो रकम नागरिकों को प्राप्त होगी वह उनके Bank account में transfer कर दिया जाएगा। इस योजना की शुरुआत से राज्य के सभी बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होने के साथ ही वे आत्मनिर्भर हो जाएंगे जिससे राज्य की बेरोजगारी की दर में भी काफी सुधार आएगी। इस योजना से मध्यप्रदेश राज्य की आर्थिक स्थिति भी अच्छी हो जाएगी।
MP Mukhymantri Yuva Udyami Yojana के लाभ एवं विशेषताएं क्या है?
इस योजना के अंतर्गत जो इच्छुक लाभार्थी आवेदन करेंगे उन्हें हम योजना से संबंधित कुछ लाभ एवं विशेषताएं बताने जा रहे हैं। जिन्हें हमने नीचे निम्नलिखित रुप से उल्लेख किया है, कृपया इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें।
- Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana की शुरुआत 1 अगस्त 2014 को मध्यप्रदेश में राज्य सरकार द्वारा किया गया था।
- जो लाभार्थी अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं उन्हें इस योजना के तहत apply करना होगा जिससे उन्हें राज्य सरकार द्वारा Loan प्रदान कराया जाएगा।
- MP Mukhymantri Yuva Udyami Yojan का लाभ प्रदेश के सभी वर्ग के नागरिकों के लिए है।
- इस योजना के अंतर्गत Margin money assistance, interest, guarantee,Grant loan एवं training भी उपलब्ध कराया जाएगा।
- MP Mukhymantri Yuva Udyami Yojan के तहत जो लाभार्थी apply करेंगे उन्हें रोजगार प्राप्त होगा साथ ही वे आत्मनिर्भर होंगे और इससे प्रदेश की बेरोजगारी के दर में भी काफी सुधार आएगी।
- इस योजना के द्वारा प्रदेश की आर्थिक अवस्था में भी काफी सुधार आएगी।
- इस योजना के अंतर्गत 7 सालों के लिए Loan दिया जाएगा, जिसकी Loan amount ₹1लाख से लेकर ₹2 करोड़ तक होगी।
- MP Mukhymantri Yuva Udyami Yojan के अंतर्गत स्त्री उद्यमियों के लिए 5% तथा पुरुष उद्यमियों के लिए 6% interest के रूप में निर्धारित किया गया है।
- इस योजना की nodal agency micro,Small, medium enterprises department है।
कृपया यह भी पढ़ें
मध्य प्रदेश किसान कल्याण योजना 2022:ऑनलाइन आवेदन, MP Kisan Kalyan Yojana
MP Mukhyamantri Yuva udyami Yojana 2022 की पात्रता।
- आवेदक को मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- आवेदक की educational qualification कम से कम 10 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
- इस योजना के तहत आवेदन करने हेतु आवेदक की उम्र 18 साल से लेकर 40 साल के बीच होना चाहिए।
- चक्रवर्ती की परिवार income tax भरने वाले नहीं होने चाहिए।
- लाभार्थी किसी भी Bank का defaulter नहीं हो।
- इस योजना के तहत आवेदक केवल एक बार ही लाभ प्राप्ति कर सकते हैं।
- जो आवेदक पहले से ही किसी अन्य स्वरोजगार योजना से जुड़े हैं तो उन्हें इस योजना से किसी भी प्रकार का फायदा नहीं होगा।
MP mukhymantri Yuva udyami Yojana के संबंधित जरूरी documents
युवा उद्यमी योजना के प्राप्ति के कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यक होगी जिन्हें, हमने नीचे निम्नलिखित रूप से उल्लेख किया है।
- Aadhar card
- PAN card
- Income certificate
- Permanent resident certificate
- Passport size photo
- Mobile phone number
- 10th pass certificate
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना 2022 online application करने की process
- सर्वप्रथम आपको इस योजना के Official website पर जाना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर Homepage खुल जाएगा।
- यहां आपको इस योजना के तहत आवेदन करें का ऑप्शन दिखेगा जहां आपको क्लिक करना होगा।
- और आपके स्क्रीन पर list of departments खुलकर आएगी।
- अब आप इसमें से अपने जरूरत अनुसार विभाग को चुने।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पृष्ठ खुलकर आएगा।
- यहां आपसे sign up मैं कुछ details पूछे जाएंगेे, सभी जानकारी जैसे, नाम, पता, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी आदि दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको sign up now के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह आपका Registration संपूर्ण रुप से पूरा हो जाएगा।
Portal पर login करने की process
- सबसे पहले आपको इस योजना के official website पर जाना होगा।
- यहां आपके स्क्रीन पर homepage खुलकर आएगा।
- इस पृष्ठ पर आपको योजना के तहत आवेदन करें के Link पर क्लिक करना होगा।
- इसके पहचान स्क्रीन पर list of departments खुलकर आएगी।
- आवेदक को अपने जरूरत अनुसार विभाग को चुनना होगा।
- इसके पश्चात स्क्रीन पर एक नया पृष्ठ खुलकर आएगा।
- इस नए पृष्ठ में आवेदक को योजना को select करना होगा।
- अब आपको यहां registered mobile phone number, password, captcha code भरना होगा।
- अब आवेदक को submit button पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह आपका इस योजना में login की process पूरा हो जाएगा।
Application status track करने की process
- सबसे पहले आवेदक को इस योजना के official website पर जाना होगा।
- यहां आपको homepage खुला हुआ दिखेगा।
- इस पृष्ठ पर आपको इस योजना के तहत आवेदन करें के Link पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके स्क्रीन पर list of departments खुलकर आएगी जिसमें से आपको अपना विभाग चुनना होगा।
- इसके बाद स्क्रीन पर एक नया पृष्ठ खुलकर आएगा।
- जहां आवेदक को track application के तहत application number भरना होगा।
- अंत में आवेदक को Go button पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह आवेदक अपना application status जांच कर सकते हैं।
IFS code search करने की process
- सर्वप्रथम आवेदक को इस योजना के official website पर जाना होगा।
- जहां आप के स्क्रीन पर homepage खुलकर आएगा।
- यहां आपको इस योजना के तहत आवेदन करें के Link पर क्लिक करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पृष्ठ खुलकर आएगा जहां आपको अपना department select करना होगा।
- अब आवेदक को search IFS code के तहत अपना IFS code डालना होगा।
- अंत में आपको search के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रक्रिया को फॉलो करते हुए आपका IFS code आपके स्क्रीन पर होगा।
Contact us
दोस्तों उम्मीद है आपको हमने इस लेख से इस योजना के बारे में काफी जानकारी प्रदान की होगी। यदि फिर भी आपको किसी भी प्रकार का समस्या हो तो आप हमारे दिए गए helpline number या email ID पर अपना समस्या दर्ज करा सकते हैं हम निश्चित रूप से आपके समस्या का समाधान comment के माध्यम से प्रदान करेंगे। इस तरह के योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए तथा योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे वेबसाइट से जुड़े रहिए। हमारी वेबसाइट का Helpline number एवं email ID कुछ इस प्रकार के हैं।
Email Id:- | support.msme@mponline.com |
Helpline Number:- | 07556720200/07556720203 |
सारांश
दोस्तों यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो, इस प्रकार के बाकी योजनाओं के बारे में जानने के लिए हमारे वेबसाइट से निरंतर रूप से संपर्क बनाए रहे। हम आपको अपनी वेबसाइट के माध्यम से इस प्रकार के और बहुत सारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करते रहेंगे। हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
FAQ
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की शुरुआत कब हुई थी?
इस योजना की शुरुआत 1 अगस्त 2014 को मध्यप्रदेश राज्य में हुआ था।
इस योजना आप उद्देश्य क्या है?
MP Mukhymantri Yuva Udyami Yojan को शुरू करने के पीछे कहीं उद्देश्य है जैसे, प्रदेश के बेरोजगार युवा को रोजगार प्राप्त होगी, जिससे वे लोग आत्मनिर्भर होंगे और साथ ही देश की बेरोजगारी के दर पर काफी सुधार आएगी।
इस योजना के लिए आवेदन करने हेतु आवेदक की उम्र कितनी होनी चाहिए?
इस योजना के तहत आवेदन करने हेतु आवेदक की उम्र 18 साल से लेकर 40 साल तक होना चाहिए।
MP Mukhymantri Yuva Udyami Yojan के लिए आवेदन करने के हेतु आवेदक शैक्षिक योग्यता कम से कम कितनी होनी चाहिए?
इस योजना की आवेदन के लिए आवेदन की शैक्षिक योग्यता नियतम दसवीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
युवा उद्यमी योजना से संबंधित कोई भी समस्या कैसे दर्ज कराएं?
MP mukhymantri Yuva udyami Yojana से संबंधित कोई भी समस्या आप हमारे दिए गए helpline number या email ID पर दर्ज करा सकते हैं हम आपको निश्चित रूप से comment के जरिए जवाब देंगे।