एमपी लाडली लक्ष्मी योजना [1,18000 रूपये तक का लाभ] आवेदन

एमपी लाडली लक्ष्मी योजना| Madhya Pradesh Ladli Laxmi Yojana | MP Ladli Laxmi Yojana Apply Online | एमपी लाडली लक्ष्मी योजना ऑनलइन आवेदन

नमस्कार दोस्तों आज के लेख के माध्यम से हम आपको एमपी लाडली लक्ष्मी योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। यह योजना सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2007 को शुरू की गई थी जो कि लड़कियों के उनके बेहतर भविष्य बनाने के लिए की गई थी। योजना के अंतर्गत बालिकाओं को ₹1,18000 तक की आर्थिक सहायता के रूप में धनराशि प्रदान की जाएगी।

इस योजना के अंतर्गत बालिकाओं की शैक्षिक एवं आर्थिक स्थिति में सुधार करने पर पूर्ण रूप से जोड़ दिया गया है। आज के लेख के माध्यम से हम आपको मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे। जिसमें आवेदन कैसे करें? दस्तावेज क्या है? पात्रता क्या है? इन सभी के बारे में जानकारी बताएंगे तो लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Table of Contents

एमपी लाडली लक्ष्मी योजना : मध्य प्रदेश लक्ष्मी योजना

योजना का लाभ लेने के लिए सर्वप्रथम योजना के अंतर्गत आवेदन करना अनिवार्य है आवेदन को ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों माध्यम से किया जा सकता है। ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए आपको आंगनवाड़ी केंद्र में या फिर आप लोक सेवा केंद्र में जा सकते हैं। उसी के साथ साथ महिला बाल विकास अधिकारी से भी संपर्क साथ सकते हैं।

यदि आप ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एमपी लाडली लक्ष्मी योजना 2022 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करना होगा। केवल गरीब परिवारों की बेटियों को योजना के तहत लाभ प्रदान किया जाएगा जिनका जन्म 1 अप्रैल 2008 के पश्चात हुआ है। किश्तों के रूप में आर्थिक सहायता को प्रदान किया जाएगा।

योजनाएमपी लाडली लक्ष्मी योजना
यह योजना किनके द्वारा लॉन्च किया गयामध्य प्रदेश सरकार द्वारा
स्कीम के लाभार्थीमध्य प्रदेश की बालिकाएं
विभागमहिला एवं बाल विकास विभाग
योजना का उद्देश्यलड़कियों के जीवन स्तर को सुधारना
आवेदन करने की प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करें

400000 बालिकाओं को संबोधित किया जाएगा

एमपी लाडली योजना के अंतर्गत लिंग अनुपात में सुधार लाने के लिए उसी के साथ-साथ बेटियों के जन्म के प्रति सभी नागरिकों को जागरूक करने के लिए सकारात्मक ऊर्जा से इस योजना को आरंभ किया गया है। मध्यप्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना के माध्यम से पंजीकरण के समय से लेकर 5 साल तक लगातार ₹6000 मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना निधि मैं मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा जमा किए जाएंगे।

2007 में इस योजना को आरंभ किया गया और अभी तक इस योजना के अंतर्गत 39.81 लाख लाभार्थी बालिकाओं को लाभ पहुंचाया जा चुका है। सभी लाभार्थी बालिकाओं द्वारा इस योजना के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, लोक सेवा केंद्र, परियोजना कार्यालय, जन सेवा केंद्र एवं इंटरनेट कैफे के माध्यम से पंजीकरण किया जा सकता है।

दोपहर 3:00 से 14 अक्टूबर 2021 को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एमपी लाडली उत्सव का आयोजन किया जाएगा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा 21550 बालिकाओं को 5 करोड़ 99 लाख रुपए की छात्रवृत्ति भी वितरित की जाएगी। उसी के साथ 4000000 लाडली लक्ष्मी एवं बेटियों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित भी किया जाएगा प्रत्येक जिले में 1 साल में एक बार यह उत्सव मनाया जाएगा।

कृपया यह भी पढ़ें:- फसल गिरदावरी रिपोर्ट मध्य प्रदेश 2022

एमपी लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा

बेटियों को सशक्त बनाने के लिए मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा एमपी लाडली लक्ष्मी योजना का शुभारंभ किया गया था। सीएम निवास के दो हॉल में राज्य स्तरीय एमपी लाडली लक्ष्मी उत्सव की तैयारियां 12 अक्टूबर 2021 को समीक्षा की गई। खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा यह समीक्षा की गई और इस कार्यक्रम को भोपाल में 14 अक्टूबर 2021 को आयोजित किया जाएगा। जिसके माध्यम से 40 लाख लाडली लक्ष्मी एवं बेटियों को वर्चुअल माध्यम से जोड़ने का भी प्रयास किया जाएगा।

इस कार्यक्रम को बेटियों को समृद्धि एवं सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया जाएगा और कार्यक्रम में सभी आंगनवाड़ी एवं पंचायत भवनों में बर्तन माध्यम से बालिकाओं को जोड़ा जाएगा उसी के साथ साथ इस कार्यक्रम के माध्यम से मध्य प्रदेश की 21550 लड़कियों को 50000000 ₹99 लाख की छात्रवृत्ति को भी ऑनलाइन माध्यम से वितरित किया जाएगा।

कार्यक्रम का कार्यान्वयन

  • सारे गांव आंगनवाड़ी केंद्र, जनपदों, नगर पालिका, जिला मुख्यालय टीवी पर, समस्त परिजनों, कंप्यूटर, लैपटॉप आदि से दूरदर्शन के माध्यम से किया जाएगा।
  • लिंक भेज कर इस प्रसारण का बालिका एवं उनकी माताओं को उत्सव से जोड़ा जाएगा।
  • पोर्टल में फोटो अपलोड करने, फीडबैक दर्ज करने एवं सभी बालिकाओं से सुझाव प्राप्त किए जाने की व्यवस्था को भी निर्देश दिए गए हैं।
  • योजना को बेहतर बनाने के लिए जनता से सुझाव प्राप्त किए जाएंगे।
  • साल में 1 दिन तय करके इस योजना का उत्सव आयोजित सुनिश्चित किया जाएगा।
  • 12वी कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात इस योजना के लाभार्थियों को स्नातक एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम में कम से कम 2 वर्ष की पढ़ाई पूरी करने पर उससे संबंधित संस्थाओं में प्रवेश के लिए भी ₹20000 की धनराशि देने का सुझाव दिया गया है।
  • राज्य जिला ग्राम पंचायत स्तर पर उत्सव का आयोजन किया जाएगा।
  • जन्म प्रमाण पत्र भी इस योजना के अंतर्गत जारी किया जाएगा।
  • उसी के अलावा 100% टीकाकरण एवं एनीमिया मुक्त करने के साथ पोषण का भी ध्यान इस योजना के अंतर्गत रखा जाएगा।

बालिकाओं को छात्रवृत्ति दी जाएगी

एमपी लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत बालिकाओं को छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा बालिकाओं को आर्थिक सहायता के रूप में धनराशि प्रदान करने के लिए इस योजना का मुख्य उद्देश्य जिसके अंतर्गत 21 सितंबर 2021 को जनकल्याण एवं सूरज अभियान के अंतर्गत खंडवा जिले के बंधन में इस एमपी लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत सेवन फाइनेंस 1 बालिकाओं को ₹210000000 तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

उसी के अलावा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत 25000 गर्भवती महिलाओं को एवं यात्री महिलाओं को ₹50000000 तक की आर्थिक सहायता के रूप में धनराशि प्रदान की जाएगी और कार्यक्रम के दौरान 32 जिलों के 130 आंगनवाड़ी केंद्रों के नवनिर्मित भवनों को एवं 52 जिलों के 10000 पोषण वाटिकाओं भी लोकार्पण किया जाएगा। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दूरदर्शन एवं सोशल मीडिया के माध्यम से किया जाएगा।

एक मुक्त राशि का भुगतान कॉलेज में एडमिशन लेने पर

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर राज्य की बेटियों को एक तोहफा दिया गया है जिसके अंतर्गत सीएम द्वारा ऐलान किया गया है कि जो बेटियां कॉलेज में एडमिशन लेने वाली है, उन्हें एमपी लाड़ली लक्ष्मी योजना मध्य प्रदेश ऑनलाइन और एमपी लाडली लक्ष्मी योजना ऑनलाइन आवेदन एवं मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी स्कीम के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

₹2000 की एकमुश्त यह आर्थिक सहायता होगी और ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी को मुख्यमंत्री जी के द्वारा प्रदान किया गया है मुख्यमंत्री जी के द्वारा यह जानकारी भी प्रदान की है जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया है कि बेटियों की उच्च शिक्षा के लिए यह पूरा प्रबंधन मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किया जाएगा। जिसके लिए काम में आने वाले आवश्यक रूप से आर्थिक व्यवस्था भी मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा ही की जाएगी।

इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा यह जानकारी भी बताई गई है कि महिला स्व सहायता समूह को भी सरकार की गारंटी एवं कम ब्याज पर ऋण देने की व्यवस्था को किया जा रहा है उसी के साथ शादी आधी संपत्ति प्रदेश की महिलाओं के नाम पर होती है तब ऐसी स्थिति में रजिस्ट्रेशन शुल्क केवल 1% का होगा महिलाओं के पक्ष में ईस निर्णय से 10% रजिस्टर की बढ़ोतरी हुई है।

शिक्षा स्वास्थ्य एवं रोजगार से मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना को जोड़ा जाएगा

दोस्तों MP Ladli Laxmi Yojana को शिक्षा स्वास्थ्य एवं रोजगार से भी जोड़ा जाएगा जिससे बेटियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए एवं लिंगानुपात में सुधार आने के लिए काफी ज्यादा सहायता होगी। इस बात की घोषणा खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा की गई है और इसके लिए सरकार द्वारा नया स्वरूप भी प्रदान किया जाएगा।

एमपी लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत सभी पंजीकृत लाभार्थी बालिकाओं को शिक्षा की निरंतरता के लिए सभी कक्षा वार ट्रेनिंग को प्रदान किया जाएगा। जिसके लिए उन्हें एक होटल की प्राप्ति होगी और पोर्टल को भी विकसित किया जाएगा। अब बालिकाओं को पहली कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक ट्रेनिंग प्राप्त करने में आसानी होगी।

इसके अलावा पंजीकृत बालिकाओं को उनके व्यक्तिगत विकास के लिए एनसीसी एनएसएस जैसी गतिविधियों से भी जोड़ा जाएगा। जिसके अंतर्गत सरकार द्वारा पंजीकृत बालिकाओं की 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात उन्हें रुचि दक्षता और क्षमता देखते हुए उनकी शिक्षा में तकनीकी व्यवसाय शिक्षा के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा और इसके लिए प्रोत्साहन भी दिया जाएगा।

निधि का गठन एमपी लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत होगा

एमपी लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा एक निधि का गठन भी किया जाएगा जिसके अंतर्गत MP Ladli Laxmi Yojana निधि के रूप में भी जानी जाएगी। और इस निधि के माध्यम से राज्य शासन द्वारा प्रत्येक हितग्राही के लिए एक पंजीयन के पश्चात जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं महिला और बाल विकास विभाग द्वारा राशि जमा की जाएगी जो कि ₹30000 की होगी।

डाकघर की राष्ट्रीय बचत पत्र की इस राशि पर ब्याज सहित पर्याप्त राशि भी मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत शामिल की जाएगी। जानकारी के लिए यह बात आपको बता दें कि इस के अलावा यदि किसी राशि की आवश्यकता होती है तब ऐसी स्थिति में निपटारा करने के लिए राज्य सरकार द्वारा परिपूर्ति की राशि को भी प्रदान किया जाएगा।

महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में भी समिति का गठन किया जाएगा और इस समिति में सचिव वित्त विभाग एवं संचालक संस्था तक वित्तीय सदस्य शामिल किए जाएंगे। उसके अलावा निधि की समीक्षा करने के लिए भी समिति सम्मेलन का संचालन किया जाएगा, जो कि बहुत अच्छी बात है और योजना के अंतर्गत कार्य हुए उनके लिए काफी ज्यादा सहायक है।

महत्वपूर्ण प्रशिक्षण बालिकाओं को प्रदान किया जाएगा

मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी विभिन्न कोचिंग एवं काउंसलिंग की व्यवस्था कराई जाएगी उसी के साथ-साथ स्टार्टअप को लघु मध्यम एवं उद्योग क्षेत्र को रोजगार से जोड़ने के लिए भी महत्वपूर्ण प्रशिक्षण और कौशल विकसित किया जाएगा। 12वीं कक्षा से आगे पढ़ाई करने पर मध्यप्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत ₹20000 की प्रोत्साहन राशि आर्थिक रूप के साहित्य के रूप में पहुंचाई जाएगी।

जग बालिका के 21 वर्ष की आयु पूरी हो जाएगी तब एक 10 हज़ार रुपये से लेकर ₹80000 तक का भुगतान भी किया जाएगा। उसी के साथ साथ मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य और पोषण से जुड़ी हुई घटनाएं जैसे कि टीकाकरण अनन्या आदि जैसे की जांच करने की व्यवस्था को भी उपलब्ध कराया जाएगा ताकि बालिकाओं को पोषण के आधार पर उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।

Imp Covered Topics

  • सुकन्या समृद्धि योजना जैसी बालिका कल्याण योजनाओं में बालिका के माता-पिता को निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
  • बेहतर लिंग अनुपात सुनिश्चित करने के लिए भी ग्राम पंचायतों और स्थानीय निकाय को पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।
  • बालिकाओं को इस योजना के माध्यम से सकारात्मक वातावरण और निरंतर प्रोत्साहन की प्राप्ति होगी।
  • 3937000 बालिकाएं इस योजना के अंतर्गत अब तक लाभ प्राप्त करने हेतु पंजीकृत है और 9150 रुपए लक्ष्मी निधि जमा है।
  • 591203 स्कूली बालिकाओं को इसके अलावा सरकार द्वारा 136 करोड़ों रुपए की छात्रवृत्ति को भी प्रदान किया है।

मध्यप्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना का कार्यान्वयन

जो भी इच्छुक लाभार्थी MP Ladli Laxmi Yojana के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन करना चाहते हैं उन्हें योजना के कार्यान्वयन के बारे में जानकारी अगले नीचे निम्नलिखित रुप से प्रदान की है जो कि जिला स्तर पर, संभाग स्तर पर और राज्य स्तर पर है इस पर एक बार जरूर नजर डालें।

जिला स्तर पर लाडली लक्ष्मी योजना का कार्यान्वयन

जिला स्तर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा इस scheme का कार्यान्वयन पूर्ण किया जाएगा और एमपी लाडली लक्ष्मी योजना की नोडल एजेंसी महिला बाल विकास विभाग से संबंधित रिपोर्ट को तैयार किया जाएगा। उसी के साथ MP Ladli Laxmi Yojana से सभी संबंधित महिलाओं का मूल्यांकन भी किया जाएगा। कलेक्टर के पास तैयार की गई रिपोर्ट को जमा कराया जाएगा और इन रिपोर्ट की प्राप्ति होते ही रिपोर्ट की जांच को किया जाएगा। रिपोर्ट में यदि किसी प्रकार की गलती का अनुभव होने पर स्थिति में सुधार किया जाएगा, एवं योजना का लाभ भी लाभार्थियों को प्रदान किया जाएगा।

संभाग स्तर पर लाडली लक्ष्मी योजना का कार्यान्वयन

समय-समय पर इस योजना से संबंधित जानकारी को महिला एवं बाल विभाग के अध्यक्ष, संभागीय संयुक्त संचालक एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा विभिन्न प्रकार के अभिलेखों के माध्यम से प्रदान की जाएगी। इसका सत्यापन विभाग द्वारा किया जाएगा और अभिलेखों में से किसी भी प्रकार की कमी पाई जाती है तब ऐसे में सुधारात्मक कार्यवाही को भी आगे बढ़ाया जाएगा।

राज्य स्तर पर लाडली लक्ष्मी योजना का कार्यान्वयन

किसी भी प्रकार का बिल नंबर यदि लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत होता है तब उसको दूर करने के लिए विभाग का प्रमुख राज्य सरकार को अपने अनुशंसा भेजेगा। किसी भी प्रकार का विवाद यदि राज्य स्तर पर इस योजना के कार्यान्वयन में उत्पन्न होता है तब ऐसे में विभाग प्रमुख और महिला एवं बाल विकास विभाग का फैसला अंतिम माना जाएगा।

मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना 2022 का मुख्य उद्देश्य

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि राजू में बहुत सारे ऐसे परिवार हैं जो कि आर्थिक रूप से कमजोर है एवं इसी कारण की वजह से अपनी बेटियों को उच्च शिक्षा प्रदान नहीं कर पा रहे और ना ही विवाह के लिए पैसा इकट्ठा कर पाते हैं। कुछ लोग ऐसे भी मौजूद हैं जो कि लड़के और लड़कियों में भेदभाव करते हैं और इन्हीं सब परेशानियों को देखते हुए Madhya Pradesh Ladli Laxmi Yojana 2021 को मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा शुरू कराया गया है।

बेटी की पढ़ाई एवं शादी के लिए इस योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी और एमपी के नागरिकों के प्रति नकारात्मक सोच और बालिकाओं के भविष्य को लेकर सकारात्मक बनाना है। लड़की द्वारा उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए इन पैसों का इस्तेमाल किया जा सकता है और विवाह के लिए भी उपयोगी है। राज्य में महिला एवं पुरुष के लिंग में अनुपात कम करना महिलाओं के सशक्तिकरण मैं बढ़ावा देना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।

मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना जनवरी अपडेट

बेटियों का भविष्य को उज्जवल बनाने का लक्ष्य इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है, और योजना के अंतर्गत लाभार्थी को ₹1 लाख 18000 हज़ार का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाता है। उसी के साथ साथ 6000-6000 यानी कि कुल 30000 हज़ार रुपये की राशि भी लाडली लक्ष्मी कोष में लगातार 5 वर्षों के लिए ट्रांसफर कराई जाती है ट्रांसफर कराई गई राशि को किस्तों में प्रदान किया जाता है।

महिला एवं बाल विकास विभाग में छठी कक्षा में प्रवेश पर ₹2000 की धनराशि नौवीं कक्षा में प्रवेश करने पर ₹4000 की धनराशि ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश करने पर 6000 की धनराशि में 12वीं कक्षा में प्रवेश करने पर छे हजार की धनराशि प्रदान की है। ₹100000 की धनराशि कन्या के 21 वर्ष पूरा होने के पश्चात उसकी शादी के लिए प्रदान यह गई है। ई भुगतान के माध्यम से योजना के अंतर्गत लाभ राशि प्रदान की जाती है।

अब तक लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत किए जाने वाले आवेदन

2007 में मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत की गई थी और दिसंबर 2020 तक इस योजना के तहत कुल मिलाकर 37 लाख 63 हजार 735 कन्याओं ने लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन किया है। 2 लाख 28000 283 कन्याओं ने 2020 से लेकर 2021 के बीच में अपना पंजीकरण किया है।

एमपी लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत कक्षा 6, 9 और 11 में प्रवेश लेने वाली 53 हजार 917 कन्याओं को छात्रवृत्ति के रूप में 39.06 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं। अब ऑनलाइन माध्यम से MP Ladli Laxmi Yojana के अंतर्गत आवेदन किया जा सकता है। उसके साथ इंटरनेट कैफे और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से भी आवेदन स्वीकृत किए जा रहे हैं।

मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किए गए राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस के समारोह में राष्ट्र ध्वज लहराया, और इसी समारोह के दौरान उन्होंने संबोधन में गरीबों एवं बेटियों पर जोर देते हुए घोषणा की कि बेटियों का कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

और मध्यप्रदेश राज्य में एमपी लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 78 हजार से भी अधिक ई सर्टिफिकेट को जारी किया गया है। उसी के साथ चंग मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने यह भी कहा है, कि अब मध्यप्रदेश में कोई भी सरकारी कार्यक्रम बेटियों की पूजा से ही शुरू किया जाएगा।

एमपी लाडली लक्ष्मी योजना में दी जाने वाली धनराशि और उनके किश्तें

सफलतापूर्वक आवेदन पूर्ण होने के पश्चात दस्तावेजों को आंगनवाड़ी द्वारा सत्यापित किया जाता है, और यह दस्तावेजों को सत्यापित होने के बाद समय-समय पर आवेदकों को उनके द्वारा प्रदान किए गए बैंक खातों में धनराशि को किस्तों के रूप में जमा कराया जाता है। पहली, दूसरी एवं तीसरी किस्त कैसे मिलेगी इन सभी की जानकारी हमने आपको नीचे निम्नलिखित प्रकार से बताई है कृपया करके ध्यान पूर्वक से जरूर देखें।

पहली किश्त

सबसे पहले इस योजना के तहत 5 साल तक ₹6000 रुपए मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना की निधि में जमा कराया जाएंगे एवं कुल मिलाकर ₹30000 जमा होंगे।

दूसरी किश्त

कक्षा 6 में बेटी के प्रवेश लेने पर ₹2000 तक की वित्तीय सहायता बैंक खाते में परिवार वालों को प्रदान की जाएगी जो।

तीसरी किश्त

यदि बालिका कक्षा 9 में प्रवेश लेती है तब ऐसे में उसे ₹4000 तक की धनराशि वित्तीय सहायता के रूप में सरकार द्वारा प्राप्त होंगे।

चौथी किश्त

नौवीं कक्षा पूर्ण होने पर 11वीं कक्षा में बेटी के प्रवेश लेने पर उसे ₹6000 तक की आर्थिक सहायता के रूप में धनराशि सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी और उसके बैंक खाते में पहुंचाई जाएगी।

पांचवी किश्त

यदि पांचवी किश्त की बात करें तो 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर ₹6000 की धनराशि को e-payment के द्वारा बैंक खाते में पहुंचाया जाएगा।

छठी किश्त

जब बालिका पूरे 21 साल की हो जाएगी तब उसे किस्त में ₹100000 की धनराशि वित्तीय सहायता के रूप में सरकार द्वारा प्रदान किए जाएंगे।

एमपी लाडली लक्ष्मी योजना आवेदन निरस्त होने के कारण

यदि आप मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन कर रहे हैं तब आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। अन्यथा एमपी लाड़ली लक्ष्मी योजना का आवेदन निरस्त भी हो सकता है जिनके कारण की सूची हमने नीचे निम्नलिखित प्रकार से बताई है कृपया करके इस को ध्यान पूर्वक से जरूर देखें।

  • आवेदन फॉर्म चेक करने पर यदि कोई जानकारी गलत पाई जाती है, तो आवेदन निरस्त होगा
  • यदि कोई बालिका जो बाल देखरेख के संस्थाओं में पहले रहती थी और अब वह मध्य प्रदेश से बाहर अपने अभिभावक के पास चली जाती है तो ऐसी स्थिति में भी आवेदन निरस्त किए जाएंगे।
  • बालिका का निधन होने पर आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।
  • किसी बालिका का यदि बाल विवाह होता है तो ऐसी स्थिति में भी आवेदन को निरस्त किया जाएगा।
  • आवेदन करते समय यदि किसी भी प्रकार की जानकारी असत्य पाई जाती है तब भी आवेदन को निरस्त किया जाएगा।

एमपी लाडली लक्ष्मी योजना 2022 के लाभ

जिन लाभार्थियों को एमपी लाडली लक्ष्मी योजना 2022 के तहत आवेदन करना है वह नीचे बताये हुए कुछ लाभ के बारे में जानकारी जरूर ले लें जो कि निम्नलिखित इस प्रकार से है।

  • मध्य प्रदेश के गरीब वर्ग की बालिकाओं को लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • 18 वर्ष की आयु तक बालिका का विवाह नहीं होना चाहिए।
  • यदि बालिका 21 वर्ष के बाद शादी करती है तो उसे ₹100000 की धनराशि प्रदान की जाएगी।
  • प्रदान की जाने वाली धनराशि बैंक खाते में स्थानांतरित की जाएगी।
  • सरकार इस योजना के माध्यम से शिक्षा के स्तर में सुधार करना चाहती है।
  • योजना के अंतर्गत कक्षा के अनुसार धनराशि को किस्त के रूप में प्रदान किया जाएगा।
  • यदि एक बार लड़की स्कूल छोड़ देती है तो उसे योजना का लाभ नहीं होगा।
  • यदि एक परिवार में दूसरी संतान के रूप में एक साथ दो बेटियों का जन्म होता है तब योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • वे परिवार वाले जिन्होंने किसी संतान को गोद लिया है उन्हें भी योजना का लाभ प्राप्त होगा।
  • जन्म के पहले वर्ष में इस योजना का लाभ उठाने के लिए लड़की का नामांकन करना अनिवार्य है।
  • शादी एवं उच्च शिक्षा के लिए scheme के तहत ₹100000 की धनराशि मिलेगी जो कि अंतिम भुगतान में उपयोग आ सकती है।
  • ₹100000 की मिलने वाली धनराशि को बेटी के विवाह में दहेज के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

एमपी लाडली लक्ष्मी योजना 2022 मध्य प्रदेश की पात्रता

जो इच्छुक लाभार्थी लाडली लक्ष्मी योजना 2022 के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन करना चाहते हैं वह नीचे बताई गई आवश्यक पात्रता को जरूर माने जो कि इस प्रकार से है।

  • बेटी के माता-पिता आयकर दाता नहीं होने चाहिए।
  • आवेदक मध्य प्रदेश राज्य के स्थाई निवासी होने चाहिए
  • कन्या 18 वर्ष तक अविवाहित होनी चाहिए।
  • यदि किसी परिवार ने अनाथ बालिका को गोद लिया है तो ऐसी स्थिति में उसे प्रथम पाली का मानते हुए लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
  • जिन परिवार वालों ने बेटी को गोद लिया है उनके पास गोद लेने का कोई प्रमाण होना अनिवार्य है।

एमपी लाडली लक्ष्मी योजना 2022 मध्य प्रदेश के दस्तावेज

जो इच्छुक लाभार्थी एमपी लाडली लक्ष्मी योजना 2022 के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन करना चाहते हैं तो वह नीचे बताए गए आवश्यक दस्तावेजों को जरूर याद रखें, क्योंकि यह आवेदन करते समय काम आएंगे जिस की सूची निम्न लिखित इस प्रकार से है।

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण
  • पत्र राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • माता-पिता का पहचान पत्र
  • बालिका जन्म प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना 2022 में आवेदन कैसे करें?

जो माता पिता अपनी बेटी को मध्यप्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना 2022 के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन कराना चाहते हैं तो वह नीचे बताई गई प्रक्रिया का पालन करके आसानी से अप्लाई फॉर्म में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं जिसकी जानकारी को नीचे निम्नलिखित प्रकार से बताया है।

Part 1

  • सर्वप्रथम आपको लाडली लक्ष्मी योजना के अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके समक्ष मुख्य पृष्ट खुल जाएगा।
  • मुख्यपृष्ठ खुलने पर आपको आवेदन पत्र का विकल्प दिखेगा इस पर क्लिक करें।
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके समक्ष नया पेज खुल जाएगा।
एमपी लाडली लक्ष्मी योजना
  • यहां पर आपको जनसामान्य का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • जनसामान्य पर क्लिक करने के बाद आपके समक्ष नया पेज खुल जाएगा।
एमपी लाडली लक्ष्मी योजना
  • इस नए पेज में आपको एमपी लाडली लक्ष्मी योजना 2022 का आवेदन फॉर्म प्राप्त होगा।
  • इस आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक से दर्ज करें।
  • जानकारी में सही जानकारी दर्ज करने के बाद जानकारी सुरक्षित करें बटन पर क्लिक करें।
  • जानकारी सुरक्षित करें इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना का आवेदन पत्र खुलेगा।

Part 2

  • मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना आवेदन पत्र में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक से दर्ज करें।
  • लाडली लक्ष्मी योजना आवेदन पत्र में सबसे पहले आपको व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • फिर उसके बाद आपको परिवार की जानकारी दर्ज करनी है।
  • टीकाकरण की स्थिति तथा पत्राचार की जानकारी को भी दर्ज करें।
  • इसके बाद आपको दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • इन सभी जानकारी को लाडली लक्ष्मी योजना आवेदन पत्र में दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद अंत में एक रजिस्ट्रेशन नंबर की प्राप्ति होगी।
  • इस रजिस्ट्रेशन नंबर को आप को संभाल कर रखना है।
  • प्राप्त हुए रजिस्ट्रेशन नंबर से आवेदन फॉर्म चेक कर सकते हैं।
  • इस प्रकार से आपका एमपी लाडली लक्ष्मी योजना आवेदन पत्र में आवेदन पूर्ण हो जाएगा।

एमपी लाडली लक्ष्मी योजना ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

जिन उपयोगकर्ताओं को ऑनलाइन माध्यम से MP Ladli Laxmi yojana में ऑनलाइन आवेदन करते समय परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तब ऐसी स्थिति में वह एमपी लाडली लक्ष्मी योजना ऑफलाइन आवेदन पत्र भरकर भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। एमपी लाडली लक्ष्मी योजना आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए प्रक्रिया का पालन करें जो कि इस प्रकार से है।

  • सर्वप्रथम आपको आपके नजदीकी आंगनवाड़ी सेंटर में जाना है।
  • आंगनवाड़ी सेंटर में जाने के बाद की लाडली लक्ष्मी योजना आवेदन फॉर्म भरना है।
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक से दर्ज करें।
  • सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद आवश्यक दस्तावेजों को अटैच करें।
  • याद रहे दस्तावेजों को आपको फोटोकॉपी के रूप में जोड़ना है।
  • और भरी गई सभी जानकारी को एक बार चेक कर ले, कि कहीं वह गलत तो नहीं?
  • गलत जानकारी दर्ज करने पर आवेदन पत्र निरस्त भी हो सकता है।
  • सफलतापूर्वक सत्यापन करने के बाद वहीं पर फॉर्म जमा करवा दें।
  • इस प्रकार से आप मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर पाएंगे।

एमपी लाडली लक्ष्मी योजना पोर्टल में लॉगिन कैसे करें

जो उपयोगकर्ता मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना 2022 के पोर्टल में लॉगइन करना चाहते हैं वह नीचे बताई गई प्रक्रिया का पालन करके आसानी से कर सकते हैं जिसकी जानकारी इस प्रकार से है।

  • सर्वप्रथम आपको एमपी लाडली लक्ष्मी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके समक्ष मुखपृष्ठ खुल जाएगा।
  • इस मुख्य पृष्ठ पर आपको लॉगइन का विकल्प दिखाई देगा।
  • अब दिखाई दे रहे इस लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करें।
एमपी लाडली योजना
  • लॉगइन विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके समक्ष नया पेज खुल जाएगा।
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • जानकारी को दर्ज करने के बाद साइन इन बटन पर क्लिक करें।
  • साइन इन बटन पर क्लिक करने के बाद आप पोर्टल में लॉगिन हो जाओगे।

मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना का प्रमाण पत्र कैसे देखें?

फिर उपयोगकर्ताओं को मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना का प्रमाण पत्र देखना है वह नीचे बताई गई प्रक्रिया का पालन करके आसानी से देख सकते हैं जो कि इस प्रकार है।

  • सर्वप्रथम आपको एमपी लाड़ली लक्ष्मी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके समक्ष मुख्य पृष्ठ खुल जाएगा।
  • इस मुख्य पृष्ठ पर आपको नीचे प्रमाण पत्र का विकल्प दिखाई देगा।
  • दिखाई दे रहे इस विकल्प पर अभी आपको क्लिक करना होगा।
MP ladli lakshmi yojana
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके समक्ष नया पेज खुल जाएगा।
  • यहां पर आपको बालिका का पंजीयन क्रमांक दर्ज करना होगा।
  • फिर इसके बाद खोजें बटन पर क्लिक करें।
  • पंजीयन कोड डालने के पश्चात प्रमाण पत्र स्क्रीन पर खुलेगा।
  • इसको आप डाउनलोड कर सकते हैं या फिर इमेज की तरह सेव भी कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें

जिन उपयोगकर्ताओं को मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी लिस्ट ऑनलाइन माध्यम से देखनी है वह नीचे बताई गई प्रक्रिया का पालन करके आसानी से देख सकते हैं जो कि इस प्रकार है।

  • सर्वप्रथम आपको एमपी लाड़ली लक्ष्मी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके समक्ष मुख्य पृष्ठ खुल जाएगा।
  • इस मुख्य पृष्ठ पर आपको बालिका विवरण का विकल्प दिखाई देगा।
  • दिखाई दे रहे इस विकल्प पर अभी आपको क्लिक करना होगा।
MP ladli lakshmi yojana
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके समक्ष नया पेज खुल जाएगा।
  • नया पेज खुलने के पश्चात आपको कंप्यूटर स्क्रीन पर एक लिस्ट दिखाई दे रही होगी।
  • इस लिस्ट में प्रमाण पत्र के लिए यह देखना होगा कि लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत बालिका का नाम है या नहीं।
  • बालिका का नाम अलग-अलग तरीकों से सर्च भी किया जा सकता है जैसे कि :
    • बालिका के नाम से
    • माता पिता के नाम से भी सर्च किया जा सकता है।
    • पंजीयन क्रमांक से भी बालिका का नाम देख सकते हैं।
    • जन्म दिनांक से बालिका का नाम देख सकते हैं।
  • नाम सर्च करने के बाद आपको खोजें बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जब आप खोजें बटन पर क्लिक करेंगे तब आपके समक्ष मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी लिस्ट ऑनलाइन माध्यम से स्क्रीन पर खुल जाएगी।
  • इस प्रकार से आप आसानी से मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी लिस्ट को ऑनलाइन माध्यम से देख सकते हैं।

बालिका विवरण कैसे देखें

जिन उपयोगकर्ताओं को बाली का विवरण देखना है वह नीचे बताई गई प्रक्रिया का पालन करके आसानी से देख सकते हैं जो कि इस प्रकार से है।

  • सर्वप्रथम आपको एमपी लाडली लक्ष्मी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके समक्ष मुख्य पृष्ठ खुल जाएगा।
  • इस मुख्य पृष्ठ पर आपको बालिका विवरण का विकल्प दिखाई देगा।
MP ladli lakshmi yojana
  • दिखाई दे रहे इस विकल्प पर अभी आपको क्लिक करना होगा।
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके समक्ष नया पेज खुल जाएगा।
  • नया पेज खोलने पर आपको जिला और खोजने के प्रकार का चयन करना है।
  • इन दो विकल्पों का चयन करने के बाद खोजें बटन पर क्लिक करें।
  • खोजें बटन पर क्लिक करने के बाद बालिका का विवरण कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

छात्रवृत्ति पंजीयन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके समक्ष मुख्य पृष्ठ खुल जाएगा।
  • इस मुख्य पृष्ठ पर आपको छात्रवृत्ति पंजीयन का विकल्प दिखाई देगा।
  • दिखाई दे रहे इस विकल्प पर अभी आपको क्लिक करना होगा।
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद छात्रवृत्ति प्रपत्र खुल जाएगा।
  • नया पेज खुल जाने पर बालिका का पंजीयन क्रमांक दर्ज करें।
Madhya Pradesh ladli lakshmi yojana
  • बालिका का पंजीयन क्रमांक दर्ज करने के बाद खोजें बटन पर क्लिक करें।
  • इसके पश्चात आपके समक्ष और भी जानकारी पूछी गई होंगी।
  • उन सभी जानकारियों को दर्ज करके जानकारी सुरक्षित करें पर क्लिक करें।
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद छात्रवृत्ति पंजीयन हो जाएगा।

MP ladli laxmi yojana Helpline

यदि आपको किसी भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तब आपको नीचे बताए गए एमपी लाडली लक्ष्मी योजना हेल्पलाइन नंबर की सुविधा भी प्रदान की गई है। आप इनका इस्तेमाल करके परेशानियों का हल पा सकते हैं। नीचे हमने आपको कमिश्नर का टेलीफोन नंबर फैक्स और ईमेल आईडी की सुविधा प्रदान की है।

दोस्तों जानकारी के लिए यह बात आपको बता दें कि यदि आप ऊपर नंबर पर कॉल कर रहे हैं, तब ऐसी स्थिति में आप सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे के भीतर ही कॉल करें। यदि समय पर कॉल नहीं करते हैं तो हो सकता है कि यह नंबर आपकी सुविधा में उपलब्ध ना हो।

नंबर पर कॉल करते समय एवं ईमेल माध्यम से संपर्क करते समय आपको केवल एमपी लाडली लक्ष्मी योजना से जुड़ी हुई जानकारी को ही पूछना है, आप किसी भी प्रकार के अन्य व्यक्तिगत जानकारी को ना पूछे। क्योंकि वह आपको योजना के माध्यम से सारी बताई गई है और कुछ प्रश्न के माध्यम से भी नीचे बता देंगे उन पर ध्यान जरूर दें।

Conclusion

दोस्तों आज के आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको एमपी लाडली लक्ष्मी योजना के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी को प्रदान किया है। आप कैसे मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं? और किस प्रकार से आप ऑफलाइन माध्यम से भी मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं?

इन सभी की जानकारी को हमने विस्तार पूर्वक से बताया है। एमपी लाडली लक्ष्मी योजना पोर्टल में लॉगिन करके आप प्रमाण पत्र देख सकते हैं? इसको में बताया है। उसी के साथ साथ आपको हेल्पलाइन नंबर की सुविधा भी प्रदान की गई है। जिस पर आप कॉल करके एवं ईमेल के माध्यम से अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना से संबंधित प्रश्न उत्तर

हमने आपको नीचे निम्नलिखित प्रकार से एमपी लाडली लक्ष्मी योजना से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर के बारे में जानकारी प्रदान की है। यदि आपको इनमें से कोई सवाल का जवाब ना मिले तो आपने कमेंट सेक्शन के माध्यम से हमें पूछ सकते हैं हम आपको जवाब देने की पूर्ण रूप से कोशिश करेंगे।

एमपी लाडली लक्ष्मी योजना क्या है?

बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए और सशक्तिकरण के लिए इस योजना को लाया गया है।

योजना का आवेदन निरस्त हो सकता है?

जी हां यदि आप गलत जानकारी दर्ज करेंगे तब एमपी लाडली लक्ष्मी योजना का आवेदन निरस्त हो सकता है।

कैसे एमपी लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करें?

यदि आप एमपी लाडली लक्ष्मी योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तब इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

हम कैसे एमपी लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन करें?

अगर आपको एमपी लाडली लक्ष्मी योजना में ऑफलाइन आवेदन करना है तब नज़दीकी आंगनवाड़ी केंद्र में जाकर कर सकते हैं।

यदि हमें एमपी लाडली लक्ष्मी योजना लिस्ट देखनी है तो कैसे देखें?

एमपी लाडली लक्ष्मी योजना लिस्ट देखने के लिए आपको लाडली लक्ष्मी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

क्या सच में हमें एमपी लाडली लक्ष्मी योजना के तहत 1 लाख तक की आर्थिक सहायता प्राप्त होगी?

जी हां यदि कन्या 21 वर्ष पूर्ण रूप से हो जाती है तब उसे यह धनराशि प्राप्त होगी।

लाड़ली लक्ष्मी योजना का फॉर्म कैसे भरें?

लाड़ली लक्ष्मी योजना का आवेदन फॉर्म भरने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

इतने किस्तों में एमपी लाडली लक्ष्मी योजना का पैसा मिलेगा?

एमपी लाडली लक्ष्मी योजना का पैसा 6 किस्तों में प्राप्त होगा।

कब एमपी लाडली लक्ष्मी योजना का पैसा मिलेगा?

बिटिया के छठी कक्षा में प्रवेश लेने से लेकर 21 वर्ष पूर्ण होने तक उसे ₹1,00,000 की धनराशि प्रदान की जाएगी।

कब एमपी लाडली लक्ष्मी योजना का पैसा नहीं मिलेगा?

जब बेटी स्कूल छोड़ दे या फिर आवेदन करने के बाद कहीं और राज्य में चली जाए। या फिर उसकी शादी 18 वर्ष पहले हो जाए तब ऐसे में उसे पैसे नहीं मिलेंगे।

क्या मिलने वाली धनराशि को दहेज में इस्तेमाल किया जा सकता है?

जी नहीं आप इसे दहेज के रूप में इस्तेमाल नहीं कर सकते।

About Raj Kumar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम राज कुमार जयसवाल है मई गोपालगंज बिहार से हूँ मै इस ब्लॉग का फाउंडर और ऑथर हू।

Leave a Comment